>

Storage Space Running Out कैसे करे Solve ?

Storage Space Running Out कैसे करे Solve
ComputerShala

Hello, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने phone का storage full से बचा सकते हो (Storage is full ?) अगर आप भी Android Phone या Smarrtphone का use करते है So, आपके phone में भी कभी कभी न कभी स्टोरेज स्पेस रनिंग आउट (Storage Space Running Out) का notification आया ही होगा। जिसकी वजह से आप भी परेशान होते हो और इस Problem को solve नहीं कर पाते हो (Android Storage space running out) क्या आपने कभी सोचा है की ये Message क्यों show होता है भले ही आप अपमी सभी चीजों को ठीक रख कर भी phone में storage खाली रखते हो।

Well, इसका आपके Phone या Phone के SD Card (Memoray Card) से कोई लेना देना नहीं है। अगर आपके Device में storage full होने का message आता है So, ऐसा इसलिए हो रहा है because आपके device की RAM (Random Access Memoray) full हो गई है। ज्यादातर Android Phone में SD Card का कोई option नही होता है so, इसलिए User को यह Notification मिलता है Because, सभी Data Phone Memoray Storeहो जाता है So, Phone में कुछ Space खाली करने के लिए Photo, Videos और Files को Delete करके भी भी RAM में Space बढा सकते है।

आज के इस Article में हम आपको बताएँगे की Android पर “Storage Space Running Out” Problem को कैसे ठीक किया जाए because, कम Storage की वजह से आप Future में आने वाले photos को download नहीं कर पाएंगे और कम storage आपको दुसरे Apps को update करने से भी रोकेगा।

आप इन Problems को सिर्फ 3 Steps में Follow कर सकते हो So, चलिए जानते है उन steps के बारे में :-

1. Internal Storage से Unecessary Data Remove करके RAM Clear करे :

Phone के Internal Storage में user Data, Cache Data, और App Data होता है अगर आप इन तीनो Data को manage करते है So आप “Storage Space Running Out” के इस error Message से बच सकते है।

नीचे दिए गए steps को follow करे:

  • Firstly, अपने phone को unlock करे then, Settings में जाए।
  • Secondly, Application या Application Manager search करे।
  • Application Manager को open करने से आपके Phone पर Insatlled apps की list आपके सामने open हो जाएगी इसके साथ-साथ आपको आपके phone में install apps की space का भी पता चल जायेगा।
  • Apps पर Click करके आपको अपने device में available apps की space की details मिलेगी जैसे Force Uninstall, Disable,etc….
  • Memoray को clear करने के लिए नीचे scroll करे और Clear Cache पर Tap करे So, इसी तरह आप बाकी दूसरी apps का भी Cache data clear कर सकते हो।

Other then this, WhatsApp पर Incoming और Outgoing Data जो आपके काम का नही है उसे delete कर देना चाहिए जिसे phone का storage कम हो सके और जिस application को आप बहुत कम use करते है आप उन्हें भी uninstall कर सकते है। अगर आपके phone में photos और videos बहुत ज्यादा है और आपको error notification आ रहा है so, आपको storage खाली करने के लिए photos और videos को अपने computer में transfer कर देना चाहिए।

Also read :  Phone में आम समस्या ?Android Clear Cache | एंड्राइड मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए

2. Data को manage करने के लिए SD Card का use करे (Storage Space Running Out) :

ये Option उनके लिए है जिनके Android Device में SD Card Slot है और उनके लिए भी जिनके device में ये नहीं है।

Music, Videos, Images जैसी बड़ी Files को SD Card में transfer कर सकते है। जिससे वो Internal Storage को Full न करे ये आपके Important Documents और Apps को Internal storage space से free रखेगा।

Now, जिनके phone में SD Card का option नहीं है वे SD Card खरीद कर इसे USB OTG के साथ अपने Phone से connect कर सकते है और अपने Music, Videos, Images को card में transfer कर सकते है So, अब जैसे की आपके पास Card है तो आप data को कभी भी access कर सकते है।

3. Memoray Data को Cloud पर transfer करे :

अगर आपके Phone मे बहुत सारा Data है और आप इस data को SD-Card या Computer में transfer नहीं करना चाहते है So, आप data को Cloud पर transfer कर सकते हो। Cloud पर आपका data बिल्कुल Safe रहेगा और आप अपने data को कभी भी access कर सकते हो। Google Play Store पर बहुत से App है जो आपको Cloud पर data Store करने में help करते है वो भी Free of Cost जैसे Right Backup Anywhere ये न केवल आपको data store करने की Permission देता है साथ-साथ इसे safe भी रखता है।

So, आप अपने Phone के data को अच्छे से manage कर सकते है और Unknown Files को delete करके अपने device की speed बड़ा सकते हो और अगर आप इस तरह से अपने data को manage करते हो So, आपको कभी भी “Storage Space Running Out” का error message नहीं आएगा।

आज हमने जाना :

So, दोस्तों आज हमने जाना आप कैसे Storage Space Running Out Problem को Solve कर सकते हो।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...