>

How to Use Navigation App MOVE Launched by Road Ministry

How to use Navigation App MOVE Launched by Road Ministry
computershala.com

देश में लगातार express way और highway तैयार हो रहे है कई को चालू किया जा चूका है तो कई पर तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में अब सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक free to use navigation app launch किया है। इस app का नाम MOVE है। आज हम आपको बतायेगे कि MOVE app क्या है और इस app का उपयोग कैसे करे। सड़क पर चलने वाले लोगो को Accident के खतरों से alert करने, breaker या गड्ढो जैसी कई जानकारी देने के लिये MOVE का उपयोग किया जाता है। इसमें कई तरह के road safety features भी है। जानिए, How to use Navigation App MOVE Launched by Road Ministry

MOVE app को केन्द्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्ट्री (Ministry of Road Transport & Highway) ने देश में ड्राइवर और safety technology के लिए IIT मद्रास और डिजिटल टेक कंपनी को MapmyIndia के सहयोग में launch किया गया है।

Also Read: Telegram Not Working – 9 Ways to Fix It

इस app के जरिये ड्राइवरो को रास्तें पर आने वाली accident prone area, speed breaker, sharp curves जैसे दुसरे खतरों के बारे में voice और visual alert मिल जाएगी। ये app देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय की planning का एक हिस्सा है।

MapmyIndia द्वारा विकसित navigation service app MOVE ने 2020 में भारत सरकार (Government of India) का आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीता था। इस service का उपयोग नागरिको और authority द्वारा accident, असुरक्षित क्षेत्र, सड़क और traffic के मुद्दों को मैप पर रिपोर्ट, broadcast और दुसरे users की मदद करने के लिए किया जा सकता है। Data analylist IIT मद्रास और MapmyIndia द्वारा किया जाएगा।

How to use Navigation App MOVE Launched by Road Ministry

MOVE app का उपयोग करने के लिए firstly, इसे मोबाइल फ़ोन के Play Store पर जाकर Install करे। app install होने के बाद इसे open करे। After that, Login या account create करे। account create करने के लिए नीचे दी गई steps follow करे।  

  • Firstly Email, Phone Number या Username Enter करे।
  • Secondly, Continue button पर click करे।
  • Last में Password Enter करे then, Login button पर click करे।

MOVE app आप से आपकी location permission माँगता है क्योकि इसे आपकी location map पर दिखानी होगी। जिससे ये आपकी location से search location तक का map आपको दिखा सके।  

आपके profile को update करने के लिए Update button पर click करे और नीचे दी गई steps को follow करे:-  

  • Firstly, Mobile Number enter करे।
  • Secondly, Next button पर click करे।
  • आपके mobile phone पर 6-digit OTP आएगा उसे Enter करे।
  • Lastly, Verify button पर click करे।

Also Read: WhatsApp VS Telegram and Which App is Better

MOVE app open करने के बाद आपके सामने कुछ options आयेगे जो कि नीचे दिए गए है।

Get eLoc

eLoc एक address format है जो की किसी के भी address को 6 character में बदलने के बाद बनाया जाता है। eLoc को आप किसी को भी share करके उसे अपने address तक आसानी से पहुँचने में मदद कर सकते है।

For example: किसी delivery boy को आप इस app से eLoc share करके उसे अपने घर तक पहुँचने में मदद कर सकते है। eLoc generate करने के लिए आपको Get eLoc option पर click करना होगा then, नीचे दी गई steps को follow करना होगा:-

  • Firstly, Get Started पर click करे।
  • Secondly, Show eLoc पर click करे।
  • create eLoc पर click करे।
  • Category select करे और Name enter करे।   
  • Finally, SUBMIT पर click करे then आपके address का eLoc generate हो जाएगा।

Share my location

इस option से आप किसी को भी अपनी location share कर सकते है।

  • Firstly, Share my location पर tap करे।
  • Secondly, Share Location button पर click करे।
  • आपको Select Duration में location sharing का time select करना होगा।
  • Select Contacts पर click करे then जिसको आपको location share करना है उस contact को select करे।
  • Last में ऊपर right corner पर arrow पर tap करे, आपकी location share हो जाएगी।

Settings

Settings के option पर जाने के लिए आपको left में three lines पर tap करना होगा then Settings के option पर tap करे इसमें आपको MOVE app की कई Settings मिल जाएगी जो कि इस प्रकार है:-

  • आप Password को Change कर सकते है।
  • Logout कर सकते है।
  • आप Map Settings में Units को change कर सकते है।
  • Navigation Settings पर Tolls, Highways और Ferries को Exclude कर सकते है।
  • Set Navigation Marker पर marker select कर सकते है।
  • Show Current Speed को enable करने से app आपको vehicle कई speed बताएगी।
  • Over speeding Alarm से आप जो भी limit set करेगे उस limit के बाद यदि vehicle चलाते है तो आपको Alarm मिल जाएगा।  
  • Voice Guidance को enable करेगे तो आपको alert voice के द्वारा मिल जाएगी।
  • Visual Alerts को enable करने से आपको visual alert मिल जाएगी।

So, friends आपने जाना कि MOVE app क्या है और इस app का उपयोग कैसे कर सकते है।
Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...