Telegram New Updates and Features

Telegram New Updates and Features
Telegram New Updates and Features

आज हम आपको Telegram के नए updates और features के बारे में बताने वाले है। यदि आप Telegram का उपयोग करते है तो, ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन updates और features का उपयोग करके Telegram चलाना आपके लिए और भी फायदेमंद हो जाएगा। इनके उपयोग से आप लोगो से आसानी से communicate कर सकते है। ये updates और features क्या है और इनका उपयोग कैसे करे ये आज हम आपको बतायेगे। जानिए, Telegram New Updates and Features

Also Read:- Telegram Not Working – 9 Ways to Fix It

Protected Content in Groups and Channels

Protected content in groups and channels Telegram का नया update है इस update की मदद से आप group या channel पर कोई content share करते है और आप चाहते है कि वो content कोई भी download न कर पाए, screenshot न ले पाए, या forward न कर पाए तो आप content की सुरक्षा कर सकते है। content की सुरक्षा के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, Telegram app में group को खोले।
  • Secondly, Group icon पर tap करे।
  • pencil icon को tap करे।
  • Group Type पर tap करे।
  • Finally, नीचे की तरफ scroll करे Restrict saving content को enable करे।

Similarly, ये process आप channel के लिए भी follow कर सकते है।

Delete Messages by Dates

Telegram पर यदि आपको कोई message delete करना है तो वो message एक-एक करके delete होगा या तो पुरे chat को clear करना होगा। Telegram एक नया feature लेकर आया जिससे आप किसी particular date या date range के messages को delete कर सकते है। इसके लिए आपको पहले calendar को खोलना होगा उसके बाद message delete होगा। date wise messages को delete करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, जिस chat के messages delete करना है उस chat को खोले।
  • Secondly, Calendar को खोलने के लिए pops up होने वाली date पर tap करे।
  • जिस date के messages आपको delete करना है उस date पर tap करे।
  • Lastly, आपके सामने three options आयेगे पहला Jump to Date इसे click करने से आप उस date के message पर आ जायेगे, दूसरा option Select this day से आप एक starting date और ending date को select करेगे तो starting date से ending date तक के messages delete कर सकेगे, और तीसरा option Clear history से जो date आपने tap की है उसके messages delete हो जायेगे।

Also Read:- How to Change Number and Add Account in Telegram

Manage Connected Devices

आप एक ही समय में अपने सभी devices में Telegram का उपयोग कर सकते है। Device menu आपको Telegram को control करने में आपकी मदद करता है। ये आपको privacy भी देता है। For example: आपके desktop पर Telegram चल रहा है और आप चाहते है की desktop पर आपके calls नही आये तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में Telegram app से Accept Calls को disable कर सकते है।

Anonymous Posting in Public Groups

जब आप Telegram public group या Telegram channel पर कुछ comment करना चाहते है but, अपनी profile detail दिखाना नही चाहते है तब आप इस feature का उपयोग कर सकते है। इससे channel या group owner और अन्य members को आपकी ID दिखाई नही देगी। नीचे कुछ आसान सी steps है उन्हें follow करे :-

  • Firstly, जिस channel में comment करना है उसे खोले।
  • Message bar की profile picture पर tap करे और channel को select करे।
  • Lastly, message send कर दे।

New Ways to Log In via Call

जब भी आप Telegram में एक ही device को दूसरी device से connect करते थे या एक ही number को दूसरी device में log in करते थे तो एक log in code आता था but, अब एक call आपके पास आएगा और आपको उस call की missing number को fill करना होगा।

Responses to Join Requests

यदि आपका Telegram पर कोई group है और उसमे new member जुड़ने के लिए request कर रहा है यदि आप उसकी exam लेना चाहते है तो उसकी admission exam ले सकते है साथ में उसके लिए नए rule और regulation भी आप बना सकते है।

Global Chat Themes on Android

Telegram में 8 नए themes आए है जिन्हें आप अलग-अलग chat के लिए set कर सकते है। chat settings को redesigned किया गया है हर एक theme में day और night mode है, colorful background है, gradient message bubbles है।

यदि आपके Telegram पर ये updates और features नही है तो Play Store पर जाकर उसे update कर ले update करने के बाद ये updates और features आपको Telegram app में मिल जायेगे।


So, Friends आपने आज जाना की Telegram के नए updates और features क्या है और कैसे आप उनका का use कर सकते है।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...