Telegram Channel Kaise Banaye

Telegram Channel Kaise Banaye
computershala.com

Telegram Channel और Telegram Group दोनों में अंतर है। आज हम आपको बतायेगे कि Telegram पर channel कैसे बनाये। Telegram Channel के द्वारा एक समय में आप बहुत सारे users को message भेज सकते है। इसके द्वारा आप message share करके लोगो तक आसानी से पहुंच सकते है और यह हर एक message के साथ notification भी भेजता है। जब आप channel में message भेजते है तो message आपके नाम से दिखाई नहीं देगा, channel के नाम से दिखाई देगा। जानिए, Telegram Channel Kaise Banaye

Also Read:- WhatsApp VS Telegram and Which App is Better

Telegram के Channel में हम कितनी भी संख्या में members को जोड़ सकते है इसकी कोई सीमा नही है। Telegram Channel पर admin को ही post करने का अधिकार है। आप channel को manage करने के लिए और भी administrator को जोड़ सकते है। नए members channel में शामिल होने के बाद पुराने messages देख सकते है। Telegram Channel के माध्यम से Channel owner images, video, audio files, document और external links को share कर सकता है। Telegram Channel interactive नही होता है इसका मतलब कि subscriber content को read और forward कर सकते है but, comment नही कर सकते है।

Social Media की तरह content owner के content तक पहुँचने के लिए users को subscribe करना होगा। Telegram Channel business के लिए भी बहुत उपयोगी है। आप अपनी कंपनी की छवि बनाने, बिक्री बढाने, विज्ञापनों का लाम कमाने, ग्राहकों की वफादारी बढाने आदि के लिए अपने channel का सफलतापूर्वक उपयोग कर सकते है।

Telegram Channel Kaise Banaye:-

Telegram पर Channel बनाने के लिए नीचे दी गई steps को follow करना होगा।

  • Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन में Telegram App खोले।
  • Secondly, नीचे right corner पर Pencil icon पर tap करे।
  • After that, New Channel पर tap करे।
  • Channel name में channel का नाम Enter करे, Description में channel का विवरण Enter करे।
  • And picture में channel का logo add करे after that, right tick mark पर tap करे।
  • Channel Type में Public या Private Channel को choose करे उसके बाद right tick mark पर tap करे।।
  • Note:- यदि आप Public Channel को choose करते है तो आपको एक user name देना होगा जिससे जो भी आपके channel को search करेगे उन्हें channel मिल जायेगा और वो channel को join भी कर सकते है और यदि आप Private Channel को choose करते है तो आपको एक Invite Link मिल जाएगी जिसे आप share करके किसी को में भी channel में join कर सकते है।
  • Channel से जोड़ने के लिये members को select करे।
  • Then, नीचे दिए गए right arrow पर tap करे।
Telegram Channel Kaise Banaye
Telegram Channel Kaise Banaye
आपने steps में जाना की Telegram Channel Kaise Banaye अब आप आगे इसके features के बारे में जानेगे।

Telegram channel हमें बहुत से useful features देता है Channel पर आप text messages और links के अलावा auto playing video, animated stickers, polls आदि का उपयोग कर सकते है।

Also Read:- How do I delete and deactivate my Instagram account?

जब आप एक साथ कई photos भेजेगे तो सारी photos का एक album बन जाएगा और अलग अलग notification नही आएगे सिर्फ एक ही notification आपके channel पर आएगा। आप किसी भी प्रकार की large file , full resolution में uncompressed image भेज सकते है, ये infographics के लिए उपयोगी है। Audio files के playback को फिर से शुरू करते समय Telegram channel आपकी अंतिम स्थिति को याद रखता है जो user जल्दी में है वे double speed में सुन सकते है। Telegram Channel की प्रत्येक message में एक handy share button होता है इससे members आसानी से text, image, video आदि forward कर सकता है।

Telegram Channel में polls है जिससे आप public opinion को judge कर सकते है, decision ले सकते है और अपने दर्शको को आप से जुड़ने में polls का उपयोग कर सकते है। इसमें quiz-style polls भी है।

यदि आप चाहते है कि आप post पहले से ही तैयार कर ले तो आप आगे के लिए अपनी post को plan कर सकते है और specified time पर automatically live कर सकते है। यदि आप देर रात message या non-urgent updates करना चाहते है तो आप silent messages भेज सकते है। इसमें subscribers के पास notification के लिए कोई आवाज नहीं आएगी।

Note:- Extra Sending option के लिए Send button को hold करे।

Telegram channel subscriber privacy provide करता है subscriber list केवल Channel owner और Admins को ही दिखाई देगी। इसके अलावा किसने signed up किया है और कौन से account से channel manage हो रहा है ये भी subscribers नहीं देख सकते है।

कई बार ये जानना महत्वपूर्ण होता है कि message किसने post किया है इसके लिए Telegram Channel हमें Admin Signatures सुविधा देता है। आप Channel Info में signatures enable कर सकते है Posting admin के चुने हुए screen name के साथ new messages signed किये जायेगे but, उनके profile से link नही होगे। Telegram Channel पर आप आसानी से message को edit कर सकते है भले ही वो message कितने समय पहले क्यों ना post किया हो आप सिर्फ message पर tap करे और उसे edit कर सकते है। आप message को delete भी कर सकते है। वो सभी के लिए हट जायेगा message old और new subscribers दोनों के लिए delete हो जायेगे।

computershala.com

Must Visit :–

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...