10 Google Search Tricks can Improve Your Search
Google Search दुनिया के अधिकांश हिस्सों में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला search engine है। Search engine मतलब एक web based tool या software जो internet users को World Wide Web पर information search करने में मदद करता है। जब आप Google पर search करते है तो आप जो ढूढ़ रहे है वो आपको आसानी से नही मिलता है या उसे ढूढने में बहुत समय लगता है। आज हम आपको बतायेगे कि Google पर search कैसे करे जिससे आपको Google पर कोई भी search आसानी से मिल जाए साथ ही उसे ढूढने में ज्यादा समय भी नही लगे। जानिए, 10 Google Search Tricks can Improve Your Search
Read Also:- Best Ways to Create Google Forms
10 Google Search Tricks can Improve Your Search | Google पर Search करने के 10 तरीके
Google Search Filter By Date | Search result को date के अनुसार filter करना
10 Google Search Tricks में से पहली है Google Search Filter By Date जब आपको किसी खास date के Google search के result को ढूढ़ना हो तो आप date के अनुसार Filter कर सकते है। जिससे पुरानी links आपकी search में बाधा नही डालेगी। Date के अनुसार Filter लगाने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-
- Firstly, जो topic आपको search करना है उसे type करे।
- Secondly Tools पर tap करे।
- Thirdly, Any time पर click करे।
- Custom range पर click करे After that आपके सामने एक pop up box आयेगा जिसमे calendar भी है उसमे आपको From और To में dates fill करना है।
- Lastly, Go पर click करना है और आपके सामने दी गई dates के result आ जायेगे।
Exclude Keywords You Don’t Need | जिस keyword की आपको जरुरत नही है उसे हटा दे
इस trick से आप जिस विषय या शब्द को खोजना नही चाहते है उसे आसानी से हटा सकते है। आप जिस शब्द को खोजना चाहते है उस शब्द के आगे + चिन्ह लगाये और जिस शब्द को आप खोजना नही चाहते है उसके आगे – चिन्ह लगाए।
For example:- यदि आप मोबाइल फ़ोन search कर रहे है और वो android होना चाहिए iphone नही। तो आप search tab में लिखे- mobile phone +android -iphone इसमें आप android के आगे +चिन्ह और iphone के आगे -चिन्ह लगाए।
Search For Files | Files को कैसे खोजे
आप Google पर data या website के अलावा file भी search कर सकते है। आप file को search करते है तो उसके साथ उसका extension भी लिखे extension मतलब कि file किस type की है। यदि file MS word की है तो उसके साथ doc लिखे, MS Powerpoint की है तो उसके साथ ppt लिखे। यदि आप pdf file search कर रहे है तो पहले pdf लिखे after that आप जो भी file search कर रहे है उसका keyword लिखे।
For example: यदि आपको resume बनाना है और आप resume template search कर रहे है ये file pdf है तो आपको pdf resume लिखना होगा।
Read Also:- How to Use Navigation App MOVE Launched by Road Ministry
Try Advanced Search | Advanced Search का कैसे करे
Google पर regular search करना तो सभी जानते है but, जो अच्छे researcher है वो advanced search का उपयोग करते है।
Advanced search में आप कोई खास words, language, region और भी कई सारे options select कर सकते है। जब आप कुछ भी search करते है तो ऊपर right corner में Settings का icon आयेगा उस icon पर click करे। After that Advanced search के option को select करे। Then, आपके सामने बहुत सारे options आयेगे जिससे आप से जो भी search करना चाहते है वो आपको सरलता से मिल जाएगा।
आपको यदि कोई ऐसी website को search करना है जो कि आसानी से नही मिल रही है so, इसके लिए Google में एक field है Advanced search by site or domain यहाँ आपको enter की गई site या domain से जिसकी आपको जरुरत है वो information मिल जाएगी इसके अलावा आप image को उसके size, color आदि के द्वारा खोज सकते है
आप यदि कोई image के द्वारा search कर रहे है जैसे कि अगर आप किसी फूल या जानवर की image से जानना चाहते है यह किस प्रजाति का है या इसका क्या नाम है, तो आप Google image search लिखे then Google आपको search tab में एक search by image का option देगा जिससे आप वह image upload करके उसके बारे में सारी जानकारी ले सकते है और उसके जैसी कई images को Google पर देख सकते है।
Quick and Easy Search Methods | फटाफट और आसान Search Methods
यदि आपको Advanced search के options की जरुरत नही है और आप अपनी regular search में ही shortcut इस्तेमाल करना चाहते है तो आप जो भी शब्द ढूढ़ रहे है उसे double quotes में लिखे।
जैसे की आप कोई site को ढूढ़ रहे है तो आप site को सीधे URL पर लिख कर भी ढूढ़ सकते है।
Social media पर search करने के लिए किसी शब्द के आगे @ लगाये। hashtags search करने के लिए शब्द के शुरुआत में # जोड़े। किसी अज्ञात शब्द के लिए * का प्रयोग करे।
Stay Up To Date the Easy Way | Up To Date रहने का आसान तरीका
यदि आप जानना चाहते है की आज का temperature कितना है तो आपकी device को आपकी location पता है Then, जब आप search करेगे तो temperature शब्द को ढूढे, इससे आपकी location पर क्या temperature है यह पता चल जाएगा। किसी विशेष स्थान का temperature पता करने के लिए उस स्थान के साथ temperature भी type कर सकते है।
For example: MP का temperature पता करने के लिए आप “temperature in MP” भी खोज सकते है।
The Final Countdown | उलटी गिनती करना
आपको Google search में Google Timer भी मिल जाएगा। Google timer में by default 5 मिनट्स का time set है आप timer के समय को अपने अनुसार बदल भी सकते है। Timer के साथ आपको एक stopwatch भी Google पर मिल जाएगी। आप अपनी आवश्यकता अनुसार दोनों का उपयोग कर सकते है।
Find Origins of the Word | शब्द की उत्पत्ति पता करना
आप में से कुछ लोग Google को dictionary जैसा उपयोग करते है कोई भी शब्द लिखते है और उसकी परिभाषा देखते है। Google आपको शब्दों के समानार्थी, विलोम शब्द, और शब्द की उत्पत्ति बताता है। आप जिस विषय के बारे search कर रहे है उस विषय के शब्दो की उत्पत्ति कैसे हुई पता करे। उन शब्दों का सही अर्थ पता करे।
A Handy Translator | एक आसान अनुवादक
कई बार आपको search की गई भाषा समझ नही आती है तब आपको अनुवाद (translate) करने की आवश्यकता होती है। आप उस भाषा का चयन करे जिसमे आपको अनुवाद (translate) करने की आवश्यकता है, then किसी शब्द या वाक्य को ढूढे। Google translator दुनिया भर में 100 से ज्यादा भाषाओ में काम करता है।
For example: कोई search किया हुआ data हमे english भाषा में प्राप्त हुआ है और उसे हम हिंदी में समझना चाहते है तो Google search का उपयोग करते हुए english to hindi translate लिखे और यहा वह data डाले जिसका अनुवाद (translate) आप चाहते हो।
अब Google translator के द्वारा उस data को आपके द्वारा चाही गई भाषा में translate कर दिया जाएगा।
Run Two Searches At the Same Time | एक ही समय में दो search करे
यदि आप सुनिश्चित नही है कि आप क्या ढूढ़ रहे है और एक ही topic के बारे में search कर रहे है और बाद में दूसरा topic search कर रहे है तो ये सही नही है क्योकि Google searches को combine कर सकता है आपको बस अपने search topic को जोड़ना है एवं उन्हें “और” अथवा “या” से अलग-अलग करना है।
For example: आपको दो topic search करना है पहला कि Whatsapp क्या है दूसरा इसमें कौन-कौन से features है तो आप लिखेगे – Whatsapp क्या है और इसमें कौन-कौन से features है। दोनों topic को जोड़ने के लिए और का उपयोग करेगे।
So, friends आपने जाना कि Google Search कैसे करे जिससे आपकी Search में सुधार आये और आपको आसानी से search result मिल जाए। 10 Google Search Tricks can Improve Your Search
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: