ऐसी एप्लीकेशन जिसे फोन में रखना हो सकता है खतरनाक ?

आपने Truecaller का नाम तो सुना ही होगाशायद आपके फ़ोन में भी  ये एप्लीकेशन इनस्टॉल होगी ।  इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अननोन,अनजान कॉल का पता करने के लिए करते है,वैसे तो जो भी लोग इसका उपयोग करते है उनको लगता है की बहुत अच्छा है कि आसानी से पता लग जाता है फ़ोन किसका आया है |
 परन्तु आपने कई बार देखा होगा कि आपने अभी तक  Truecaller पर Account  भी नहीं बनाया हैफिर भी आपका Number Truecaller search में आ जाता है | अब आप ये सोच रहे होंगे कि मैंने तो Truecaller को कभी इन्सटाल्ड ही नहीं किया  है. मैंने तो True caller Account भी नहीं बनाया फिर ऐसा क्यों हो रहा है. तो मैं  आपको बता देता हूँTruecaller Sync यानि Synchronization के कांसेप्ट पर काम करता है. हमारे मोबाइल में जितने भी Saved Mobile Number हैउनको चुरा लेता अगर आपका नंबर किसी ऐसे दोस्त के पास Save है जो  Truecaller इस्तेमाल करता हैंतो सारी बिमारी की जड़ यही शुरू होती है. जब भी हम Truecaller app“ इनस्टॉल करते हैं तब  Truecaller हमारी  Contact list Access करने की  Permission मांगता है. अगर हम Permission ना दे तो एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं कर सकतेहै|
हम Truecaller app install करने के बाद Truecaller को Contact list Access करने की Permission दे देते हैतब हमारी Contact list में जितने भी Contact Number save होते हैं वह Sync करके अपने Server पर upload कर लेता है. 
Truecaller खुद Database को तैयार नहीं करता बल्कि लोगों की Contact list से Access किए गए नंबर को ही Search करने पर दिखाता है. इसलिए Truecaller और ऐसी एप्लीकेशन जो आपके पर्सनल डेटा को चुरा लेता है के इस्तेमाल से हमेशा बचें ।

 Enjoy!! Keep Your Contact Save!!!

You may also like...