इन गलतियों से कम हो जाती है मोबाइल और कंप्यूटर की लाइफ
इन गलतियों से कम हो जाती है मोबाइल और कंप्यूटर की लाइफ
कोई भी अच्छा फ़ोन खरीदना आजकल बहुत आसान हो गया है | लेकिन हम अक्सर ऐसी गलतिया कर देते है जिससे हमारे गैजेट की लाइफ कम हो जाती है |तो आज हम जानेगे की उन गलतियों से कैसे बचे |
- लगातार चार्ज करना
- फुल चार्ज करने का लालच
- नियमित सफाई न करना
- सस्ती एसेसरीज का उपयोग
लगातार चार्ज करना –
आजकल की बैटरी ऐसे डिजाईन की जाती जो उन्हें एडिशनल चार्जिंग से रोकता है| परन्तु इसका मतलब ये नहीं की हम फ़ोन या लैपटॉप को रात भर चार्ज पर लगे रहने दे,इससे इनकी लाइफ कम हो जाती है ऐसा करने से बचे|
फुल चार्ज करने का लालच –
कहते है लालच करना अछि बात नहीं होती यही बात हमारे फ़ोन या लैपटॉप पर भी लागू होती है, हमारा फ़ोन या लैपटॉप अगर 60% भी चार्ज है तो हम उसको 100% करने में लगे रहते है,जो की मोबाइल और लैपटॉप के किये अच नहीं है हमें इससे भी बचाना चाइये
सस्ती एसेसरीज का उपयोग –
भारत में ये बात लगभग 60 % लोगो पर लागू होती है,थोड़े से पैसे बचाने के लिए हम सस्ती ऐसेसरिस का इस्तेमाल कर लेते जैसे की चार्जर- जो की बैटरी की लाइफ को ख़तम कर देता है हमको इससे भी बचना चाइये|
नियमित सफाई न करना-
जैसे आप अपने आप की सफाई डेली करते है वैसे ही अगर आप अपने मोबाइल और अपने अन्य गैजेट की नियमित सफाई करते है तो आप उसकीलाइफ बड़ा सकते है|