WhatsApp Tip & Tricks
Chat | Audio | Video |
WhatsApp एक Instant messaging app है, जो की android, iOS, Windows व web version में उपलब्ध है। जिसका use massage भेजने के लिए किया जाता है। इस app को 2009 में Brian Acton व Jan Koum (Founder of WhatsApp) ने मिलकर बनाया था पर यह उतना उपयोगी नहीं था। बाद में एक Russian coder के help से इसमें improvement किया गया और इस तरह WhatsApp को एक बेहतरीन Messaging app बनाकर launch किया गया।
इसका नाम WhatsApp इसलिए रखा गया because, यह What’s up से match करता है, जिसका use सामने वाले person से उसका status जानने के लिए किया जाता है, इस तरह WhatsApp को इस नाम से पहचान मिली But, 2014 में WhatsApp को Facebook द्वारा खरीद WhatsApp Tech & Hacks
How WhatsApp Work :-
WhatsApp user को बिना पैसा खर्च किये Internet के मदद से अपने Friend and Family से WhatsApp massage पर बात करने की permission देता है। यह world का सबसे ज्यादा use किये जाना वाला end-to-end encrypted, user friendly massaging app है Because, यह फ्री है और इसकी services सबसे ज्यादा अच्छी है और इसका interface समझने में आसान है जिसके लिए user को कोई Subscription fees देने की जरुरत नहीं होती है केवल इन्टरनेट का use करके ही इसे operate किया जा सकता है So, अब तक पूरी दुनिया में इसका download 5 बिलियन से भी ज्यादा है, इसके feature के कारण ही यह इतना ज्यादा famous app बन गया है।
How to use WhatsApp :-
WhatsApp का use अपने करीबियों से जुड़े रहने के लिए किया जाता है जिसमे user chat के द्वारा अपने friend या family member से connect रह सकता है। पहले WhatsApp केवल सामने वाले का massage पर बात करने व उसका status को जान पाने में सक्षम था पर धीरे-धीरे इसमें update किया गया और आज WhatsApp पर user अपने चाहने वाले के साथ text chat के साथ अपने photos को share करना, contact share, voice call, video call, document व Sharing Location और हाल ही में WhatsApp Payment की सुविधा भी अपने user के लिए update की है Other then this, WhatsApp chat को मजेदार बनाने के लिए कई तरह के emojis, smiley व sticker का option भी दिया गया है जो की chatting को interesting और funny बनाते है। WhatsApp tips n tricks
Best Features of Whatsapp – :
whatsapp में कई ऐसे feature है जो की इसे अन्य apps की तुलना में बेहतर और useful बनाते है –
Text massage -: इसका उपयोग करके Free WhatsApp message share किया जा सकता है So, इसमें massage share करने पर कोई पैसा charge नहीं किया जाता है।
Image and video -: इसका इस्तेमाल करके user अपने life के best moments के pics और videos को WhatsApp share कर सकते है। whats app में slow connection के बाद भी sharing की जा सकती है Other then this, built-in-camera का उपयोग करके photos को instant क्लिक भी किया जा सकता है।
Voice and video call -: voice call के द्वारा friend व family member से बात की जा सकती है वहीँ, video call option का उपयोग करके user दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने पसंदीदा व्यक्ति से face-to-face बात कर सकता है साथ ही इसका voice recording tool का उपयोग typing का मन न होने पर conversation को चालू रखने के तौर पर कर सकते है।
Security -: security में भी यह अन्य apps के तुलना में end-to-end encryption के option के कारण ज्यादा safe है Because of this, कोई third person यंहा तक की, whatsapp तक किसी की chat read नहीं कर सकता है।
Desktop and Web -: Desktop user के लिए भी whats app द्वारा एक ही account से 4 device में whats app use करने की सुविधा भी दे दी है Other then this, user web.whatsapp.com पर जाकर भी अपने account को desk पर access कर सकते है। Whatsapp tips n tricks
Advantages of Whatsapp -:
- Firstly, whats app पूरी तरह फ्री है जिसके लिए कोई fee charge नहीं किया जाता।
- दुनिया में तुरंत कंही भी संदेशो को भेजा और प्राप्त किया जा सकता है।
- Secondly, एक नया mobile user भी इसका आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है Because, whats app interface समझने में बहुत ही आसन है।
- यह voice और video call दोनों support करता है।
- Thirdly, यह user को payment करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
- Then, इसमें user को chatting के दौरान ads के वजह से आने वाली परेशानिया नहीं होती Because, इसमें ads नहीं आते है।
- आप अपने friends के साथ अपनी live location, photos, status, images, documents व video साझा कर सकते हैं।
Also Read :
- यह बिना सिम कार्ड के work करता है मतलब केवल user का मोबाइल नंबर एक बार registered हो After that, whats app को आसानी से use किया जा सकता है बस user के पास phone internet connection का होना जरुरी है।
- So, इसमें सन्देश भेजा गया है या नहीं और receiver को प्राप्त हुआ या नहीं ये भी whats app दिखाता है (भेजने पर ग्रे डबल right sign और receiver द्वारा read कर लेने पर blue right sign दिखाई देते है।)
- Lastly, whats app user को मौजूदा whats app account को डिलीट किये बिना एक नंबर से दुसरे नंबर में बदलने का आसान तरीका भी देता है।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: