Medium एक social publishing platform है ये एक ऐसी website है जहाँ पर आप story share कर सकते है और पढ़ सकते है। इस पर आप नई-नई जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस platform का उपयोग बहुत से लोग अपने blog या website की link share करने के लिए करते है। इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। इस पर आप भी अपने विचार post कर सकते है। आज आप जानेगे कि What is Medium | इस social publishing platform का उपयोग कैसे करे?
कोई भी Medium पर account बना सकता है और उस पर अपनी post लिख सकता है। लेखक personal, stand-alone post को publish कर सकते है personal कहानियों को भी publish कर सकते है।
How to Use Medium | Medium का उपयोग कैसे करे
कोई भी medium पर content लिख सकता है और देख सकता है। इस platform पर लोगो से बातचीत करने और post publish करने के लिए आपके पास एक account होना चाहिए एवं log in होना चाहिए।
Also Read: How to Increase Computer Speed | कंप्यूटर की speed कैसे बढ़ाए
आप account कुछ सेकण्ड्स में बना सकते है। आप account बनाने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-
- Firstly, medium.com पर जाकर page के center पर Get started button पर click करे या page में ऊपर की तरफ Sign in/Sign up link पर click करे।
- Secondly, वहाँ choose करने के लिए आपके पास तीन sign up options होगे:- Google, Facebook और email.
- तीनो में से किसी एक option को select करे।
- यदि आप Medium का Sign Up Facebook का उपयोग करके करेगे so आपको नए लोगो से connection बनाने की जरुरत नही होगी। जो लोग Facebook पर होगे वो आपको Medium पर भी मिल जाएगे।
- यदि आपने कोई अन्य option select किया है so आप बाद में भी Settings पर जाकर आपके medium account को Facebook और Twitter से link कर सकते है।
- इसके अलावा Setting पर जाकर आप username/profile page URL को update कर सकते है।
Following People Publication and Tags | फोलोविंग पीपल पब्लिकेशन और टैग्स
Medium Feed के साथ जो content आपके सामने आते है वो मुख्य रूप से आपके द्वारा follow किए गए people और organization के account, publications एवं tags से आती है। जब आप Medium पर content search करते है then यह आपको people, publications और tags सभी के results दिखाते है।
Recommend, Share and Bookmark Content | रेकोम्मेंड, शेयर और बुकमार्क कंटेंट
Medium पर recommend करना मतलब किसी भी story को like करना है। जब आप story पढ़ते है so आप दो तरीको से recommend कर सकते है पहला story के नीचे clapping hand symbol के पास में दूसरा screen के left में nav bar पर जहाँ आप story के लिए scroll करते है। दोनों ही तरीको में आपको clapping hand symbol पर click करना होगा। hand पर click करने के बाद इसकी outline solid green color में बदल जाएगी। यदि आप उन लोगो की लिस्ट देखना चाहते है जिन्होंने story को recommend किया है तो आपको heart के पास little number पर click करना होगा।
Note: आप प्रति पोस्ट clapping hand symbol पर 50 बार click कर सकते है और आप जितनी चाहे उतनी पोस्ट के लिए clapping hand symbol पर click कर सकते है।
किसी story को दिए गए समय के अनुसार ज्यादा recommend मिल जाती है so वो story Medium के “Top Stories” Page पर आ जाती है।
जैसा कि आपने story recommend करने के लिए दो तरीके देखे उसी तरह story को आप Facebook या Twitter पर share कर सकते है। आप story को बाद में पढने के लिए bookmark icon पर click करके bookmark भी कर सकते है।
Highlight Specific Words | हाईलाइट स्पेसिफिक वर्ड्स
जब आप cursor की मदद से कुछ text को select करते है so आपके सामने एक pop up menu आती है जिस पर चार options होते है। जो कि इस प्रकार है:-
1. Highlight:- जब आप highlighter icon पर click करेगे so आपका text चारो ओर से green हो जाएगा। ये आपके followers को दिखाई देगा।
2. Response:- Speech bubble icon पर click करने पर आप story पढ़कर उसका response दे सकते है।
3. Text Shot:- Twitter icon पर click करने पर Text Shot मिल जाएगा जो कि एक tweet है वो automatically आपके द्वारा लिए गए text shot को ले लेता है।
4. Private Note:- Lock icon पर click करने पर आप story writer को एक private note भेज सकते है।
Format Text in Your Posts | आपके पोस्ट में टेक्स्ट को फॉर्मेट करे
Medium Home Page से आप medium editor का उपयोग कर सकते है। ऊपर right corner में आपके profile icon पर click करे और “Write a Story” को select करे।
जब आप Story लिखते है और text को select करते है then आपके पास एक pop up menu आती है जिसमे formatting options होते है जिसमे bold, italic, hyperlinking, big T या little t है जो कि text की heading के लिए उपयोग किए जाते है इसके अलावा आप दो तरह की styles के blockquotes choose कर सकते है।
Also Read: Common Problems With Printer | प्रिंटर प्रॉब्लम कैसे ठीक करे?
Add Images and Media | इमेजेस और मीडिया जोड़े
Images, videos और अन्य media को medium story पर add करना बहुत ही आसान है। Medium editor इनके format को automatically recognize कर लेता है और आपके सामने प्रस्तुत करता है।
इसके अलावा आप plus icon पर click करेगे so एक menu open होगी। वहाँ से आप कंप्यूटर से image upload कर सकते है, video की URL insert कर सकते है, अन्य media के लिए embed code insert कर सकते है।
Image upload करने के बाद आपके पास एक pop up menu आएगी जिस पर image size के लिए दो option होगे क्योकि आप specific size की image Medium पर display कर सकते है आप image को left या center align भी कर सकते है। आप जो भी dimension की image insert करेगे by default Medium उस image को best fit करता है।
Share drafts and publish posts | शेयर ड्राफ्ट्स और पब्लिश पोस्ट
जब आप story complete कर लेगे so ऊपर right में “Share” और “Publish” दो options दिखाई देगे। Share पर click करने पर आप आपका draft किसी के भी साथ share कर सकते है भले ही उनके पास Medium पर account न हो।
जब आप Publish button पर click करेगे so आपको एक menu दिखाई देगी जिस पर आप Story के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 tags दे सकते है। tags देने के बाद publish button पर click करे इससे Story पूरी दुनिया के साथ share हो जाएगी।
So friends आपने जाना कि Medium क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –:
View Comments (0)