X
    Categories: All Post

Chat GPT Open AI in Hindi? How to Use Chat GPT-3

Chat GPT 3 (Generative Pre-trained Transformer 3) एक ऐसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से computer प्रोग्राम को नेचुरल language को समझना और उस पर रेस्पोंसे देना सिखा जा सकता है. इस technology का उपयोग अक्सर chatbots , voice assistant और language ट्रांसलेशन सोफ्वारे में किया जाता है | Chat GPT-3 एक पहले से trained किया गया मॉडल है जिसमे एक बहुत बड़ी dataset के साथ ट्रेनिंग की गयी है , जिससे ये Natural language (जिस भी भाषा में हम और आप बात करते है )को बहुत अच्छे से समझ सकता है और इंसानों जैसे बात करने या question का answer देने की लिए उपयोग किया जा सकता है | इसलिए Chat GPT Open AI का उपयोग chatbots और voice असिस्टेंट में करने से इनको बहुत अच्छे से नेचुरल language को समझने और उसपर जबाब देने की क्षमता मिलती है

What is Chat GPT Open AI?

Open AI CHAT GPT 3 (Conversational Hierarchical Attention Transfer) एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस technology है | इस टेक्नोलॉजी का use conversation को समझने और उसका रिस्पांस देना के लिए किया जाता है | CHAT GPT 3 का उपयोग chatbots और voice assistant को बहुत रीयलिस्टिक और इंसानों की तरह लिखने के लिए किया जाता | इस टेक्नोलॉजी की मदद से chatbots और voice assistant को बहुत सारे भाषा में अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव करने की परमिशन मिलती है | Chat GPT Open AI एक बहुत पावरफुल टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से chatbots और voice असिस्टेंट को बहुत सारे टास्कस के लिए optimize किया जा सकता |

How to Use Chat GPT-3?

Chat GPT का use करने के लिए यहाँ जरुरी है हमारे पास high speed connected internet हो और chat GPT को हम दो तरह से कर सकते है एक open AI द्वारा जहा आप किसी भी question का answer पूछ सकते है या फिर दूसरा उपयोग है Chat GPT की API call करके आपके business website या application में Chatbot या voice assistant की तरह | इन दोनों ही तरीके को नीचे विस्तार से बताया गया है |

How to Use Chat GPT-3 for personal use?

OpenAI की chatbot Service chat.openai.com पर उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दी गयी steps को follow करना होगा

  1. पहले, chat.openai.com पर जाएं और “Start a conversation” पर क्लिक करें।
  2. अपना message या सवाल लिखें और “Send” पर क्लिक करें।
  3. OpenAI का chatbot आपके सवाल को समझेगा और आपके लिए एक उत्तर देगा ।
  4. अगर आपको उत्तर से सम्बंधित और जानकारी चाहिए, तो आप अपने सवाल को तो आप अपना follow- up message टाइप करके और “Send” पर क्लिक करके बातचीत जारी रख सकते हैं।
  5. आप “Choose a task” बटन पर क्लिक करके और ड्रॉप-डाउन मेनू से एक विकल्प चुनकर pre-define topic या task की list में से भी चुन सकते हैं।
  6. आप ” End conversation” button” बटन पर क्लिक करके किसी भी समय बातचीत समाप्त कर सकते हैं।

Note: OpenAI Chatbot केवल OpenAI website के माध्यम से उपयोग के लिए उपलब्ध है और इसे अन्य Application या Services में integrate नहीं किया जा सकता है।

Also Read : How to Hide Your Activity Status on Instagram ?

Chat GPT3 for Commercial or Business Use ?

आप CHAT GPT 3 का use करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:

  1. सबसे पहले आपको CHAT GPT 3 की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके लिए अपना Account Create करना होगा |
  2. Account Create करने के बाद आपको CHAT GPT3  के API (Application Programming Interface) को अपने प्रोजेक्ट में integrate करना होगा |
  3. इसके लिए आपको CHAT GPT3  के Documentation को Follow करना होगा |
  4. API integrate करने के बाद आप CHAT GPT 3 को अपने Chatbot या Voice Assistant में use कर सकते है |
  5. CHAT GPT 3 को अपने Chat bot या Voice Assistant में use करने के लिए आपको उसकी API को Call करना होगा और उसके इनपुट में यूजर के मैसेज को Send करना होगा |
  6. CHAT GPT3 API से रिस्पांस रिसीव करने के बाद आप अपने Chatbot या Voice Assistant में उस रिस्पांस को डिस्प्ले कर सकते है |

नोट: CHAT GPT 3 का use करने के लिए आपको उसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा और उसके API को अपने प्रोजेक्ट में इंटेग्रटे करना होगा |

Examples of Chat GPT Open AI

General Knowledge Question ask to Chat GPT Open AI

Technical Question ask to Chat GPT Open AI

Also Read : How to Share Files Between Devices Using Microsoft Edge

Applications of CHAT GPT3

OpenAI CHAT GPT3 का use कई तरह के industries में किया जा सकता है जैसे:

  • Customer Services: CHAT GPT3 का उपयोग कस्टमर सर्विस के लिए किया जा सकता है जिससे कस्टमर्स को बहुत सारे queries  के लिए रियल-टाइम असिस्टेंस मिल सकती है.
  • E-Commerce: CHAT GPT3 का उपयोग इ-कॉमर्स website और Apps के लिए किया जा सकता है जिससे कस्टमर्स को बहुत सारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है.
  • Education: CHAT GPT3 का उपयोग एजुकेशन सेक्टर में किया जा सकता है जिससे स्टूडेंट्स को बहुत सारे सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है.
  • Health Care: CHAT GPT3 का उपयोग Health Care सेक्टर में किया जा सकता है जिससे पेशेंट्स को बहुत सारे Health Care रिलेटेड क्वेरीज के लिए रियल-टाइम असिस्टेंस मिल सकती है.
  • Finance: CHAT GPT3 का उपयोग फाइनेंस सेक्टर में किया जा सकता है जिससे कस्टमर्स को बहुत सारे फाइनेंस-रिलेटेड क्वेरीज के लिए रियल-टाइम असिस्टेंस मिल सकती है

Note: ये सिर्फ कुछ ही example है | OpenAI CHAT GPT-3 का उपयोग बहुत से दूसरी industries में भी किया जा सकता है .

How CHAT GPT3 Works ?

Chat GPT3 नीचे दिए गए तरीके से काम करता है |

  • Firstly , CHAT GPT3 को बहुत सारे टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स (जैसे आर्टिकल्स, बुक्स, टेक्स्ट .) की ट्रेनिंग डाटा दी जाती है. इस ट्रेनिंग डाटा की मदद से CHAT GPT3 अपने आप को इम्प्रूव करने की परमिशन मिलती है.
  • ट्रेनिंग डाटा के बाद CHAT GPT3 को एक इनपुट दी जाती है जैसे यूजर के मैसेज.
  • CHAT GPT3 इनपुट को अंडरस्टैंड करने के लिए उसमे से सभी वर्ड्स को tokanize करके उन्हें Recognize करता है.
  • Tokanized वर्ड्स को एक sequence में arrange करके CHAT GPT3 उस सीक्वेंस को एनालाइज करता है और उसका मीनिंग एक्सट्रेक्ट करता है.
  • मीनिंग एक्सट्रेक्ट करने के बाद CHAT GPT3 उसका response generate करता है और उस response को output के रूप में return करता है.
  • Response Generate करने के बाद CHAT GPT3 को अपने आप को और भी इम्प्रूव करने की परमिशन मिलती है जिससे उसका रिस्पांस बहुत सारे task के लिए optimize हो जाता |

Advantage of Chat GPT Open AI

GPT (Generative Pre-training Transformer) एक ऐसी language model है जो Open Ai द्वारा बनायीं गयी है और जिसपर बहुत सारे human- generated text पर ट्रेनिंग की गयी है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की ये human जैसा texts generate कर सकता है जिसका natural फ्लो होता है. ये Chat में useful हो सकता है क्यूंकि इससे GPT मॉडल यूजर से एक ऐसे तरह से बात कर सकता है जैसे इंसान करता है. GPT मॉडल के और भी कई फायदे हैं chat के लिए जैसे:

  • Efficiency: GPT मॉडल्स को टेक्स्ट generate करने के लिए ट्रैन किया गया है इसलिए ये रियल-टाइम में यूजर के इनपुट के जवाब दे सकते हैं.
  • Customization: GPT मॉडल्स को स्पेसिफिक टास्कस या डोमेन्स के लिए ready किया जा सकता है so जिससे ये किसी भी विषय का पूर्ण ज्ञान रखा सकते है और यूजर की जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज हो सकते हैं.
  • Versatility: GPT मॉडल्स को language Translation, question answering और content genarate करने जैसी बहुत सारे ऍप्लिकेशन्स के लिए use किया जा सकता है.

Finally, याद रखें की GPT मॉडल्स किसी भी सन्दर्भ में बहुत useful हो सकते हैं but ये परफेक्ट नहीं हैं और कभी कभी गलत या अनुपयुक्त जवाब दे सकते हैं. So हमेशा एक लैंग्वेज मॉडल को किसी भी टास्क के लिए सूटेबल है या नहीं पहले ही अच्छे से देख ले

Also Read : How to make Android Fast ? कैसे करे फ़ास्ट 

Disadvantage of Chat GPT Open AI

GPT model के chat के लिए कुछ disadvantage हैं:

  • Pre-trained Data पर Depend करना: Gpt Model Human generated text को बहुत सारी डाटासेट पर ट्रैन किये गए हैं और उनका परफॉरमेंस डाटा की quality से depend करता है. so अगर मॉडल के लिए ट्रेनिंग डाटा biased है या किसी पर्टिकुलर ग्रुप के रिप्रजेंटेशन में कमी है so मॉडल का आउटपुट भी biased हो सकता है.
  • Context और Understanding की कमी: GPT मॉडल्स नैचुरली फ्लो वाली टेक्स्ट generate करने में अच्छी हैं but उनको कभी कभी Conversation का सन्दर्भ न समझने के कारण हो सकता है गलत जबाब दे.
  • Limited Flexibility:  GPT models को इनपुट के according टेक्स्ट generate करने के लिए train किया गया है और उनको unexpected या irrelevent इनपुट हैंडल करने में मुसीब हो सकती है.
  • Ethical concerns : GPT जैसे language models को chat जैसे टास्कस के लिए use करने के लिए कई एथिकल कंसर्नस हैं

हमेशा इन सभी और disadvantage को कंसीडर कर लें जब आप GPT मॉडल को chat या किसी और एप्लीकेशन के लिए use करने की सोच रहे हो

FAQ Chat GPT 3 Open Al Model

चैट जीपीटी क्या है?

Chat GPT 3 (Generative Pre-trained Transformer 3) एक ऐसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से computer प्रोग्राम को नेचुरल language को समझना और उस पर रेस्पोंसे देना सिखा जा सकता है. इस technology का उपयोग अक्सर chatbots , voice assistant और language ट्रांसलेशन सोफ्वारे में किया जाता है |

चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

Chat GPT Machine Lerning algorithm का उपयोग करके human generated text के एक बड़े डेटासेट से विश्लेषण और सीखने के लिए काम करता है। इसके बाद यह इस ज्ञान का उपयोग नए text को उत्पन्न करने के लिए करता है जो उस text के समान होता है जिस पर इसे trained किया गया था। यह ट्रांसफ़ॉर्मर-आधारित पूर्व-प्रशिक्षण नामक तकनीक का उपयोग करके ऐसा करने में सक्षम है, जो इसे एक वाक्य में शब्दों के बीच के संदर्भ और संबंधों को समझने की अनुमति देता है।

चैट जीपीटी के लिए कुछ अनुप्रयोग क्या हैं?

OpenAI CHAT GPT3 का use कई तरह के industries में किया जा सकता है जैसे: Customer Services, E-commerce, Education, Health care, Finance etc.

क्या चैट जीपीटी केवल कुछ भाषाओं पर लागू है?

Chat GPT को इंटरनेट से मानव-निर्मित पाठ के डेटासेट पर trained किया गया था, जिसका अर्थ है कि इसमें भाषाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए उपयोग किए जाने की क्षमता है। हालाँकि, चैट GPT की सटीकता और प्रभावशीलता उस विशिष्ट भाषा और कार्य के आधार पर भिन्न हो सकती है जिसके लिए इसका उपयोग किया जा रहा है।

क्या चैट जीपीटी अन्य भाषा मॉडलों से बेहतर है?

यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि क्या चैट जीपीटी अन्य भाषा मॉडल से बेहतर है, क्योंकि यह उस विशिष्ट कार्य और भाषा पर निर्भर करेगा जिसके लिए इसका उपयोग किया जा रहा है।

girjesh: