Best VPN Features for Secure Your Data
आजकल सभी Internet का use करते है । और सभी को यह टेंशन होती है की वो Secure है या नहीं । Security के लिए VPN का बहुत Important use होता है । हर किसी को यह टेंशन होती है की कही उसका Important data गलत हाथो ना चले जाए । आज हम आपको बताएँगे कुछ ख़ास VPN Features के बारे में जिसका use आप security के लिए कर सकते है ।
what is VPN Features –
VPN Features – Network को Secure बनाने का यह एक बेहतर और best तरीका है । VPN मतलब की Virtual Private Network यह Network की एक technique है जो Public Network और Private Network के बीच में secure connection बनाती है । VPN कई लोग अपने important data को गलत हाथों से बचाने के लिए करते हैं । जब भी हम अपने device को VPN के साथ connect करते हैं, तो वह device local network की तरह काम करता है । VPN से कोई भी हमारी private information को चोरी नहीं कर सकता है इसलिए यह VPN Feature बहुत ही best है ।
Nord VPN Features –
VPN Features – Nord VPN आपकी Activities को secure करने के लिए best है । पूरे world में इसके 3400 से ज्यादा servers available है । इनमें से स्पेशल ऑप्टिमाइज server भी available है । यह अपने users की security पर work करते हैं, यह लगभग सभी platforms पर available है ।
Tunnel Bear VPN Features –
VPN Features – अगर आपने अभी – अभी VPN पर work करना start किया है, तो Tunnel Bear VPN आपके security के लिए best हो सकता है । इसका interface easily काम में ले सकते हैं । और इसके पूरी दुनिया में 22 locations पर 1000 से ज्यादा servers है । इसकी privacy policy भी सबसे best है व interface भी काफी colorful है । इसकी help से आप बिना प्रॉब्लम के अपनी online security सुनिश्चित कर सकते हैं ।
Golden Frog Vypr VPN Features –
VPN Features – यह VPN Feature आपका traffic secure करता है, और फायरवॉल भी offer करता है । पूरी दुनिया में इसके सैकड़ो followers available है और उसकी privacy policy भी काफी अच्छी है । और इसके जो security features है वो इसे top VPN services में शामिल करते है । यह एक साथ तीन device को भी support करता है ।
Keep Solid VPN Unlimited Features –
VPN Features – Keep Solid VPN Unlimited security और privacy के लिए best feature है । और यह 5 device को एक साथ connect करने की सुविधा भी देता है । और ज्यादातर VPN services यही security देती है । यह VPN Feature 70 locations पर 400 server के साथ service देता है ।
Tor Guard VPN Features –
VPN Features – अगर आप torrent का use करते है, और अपनी self identity को hide रखना चाहते हैं तो आप Tor Guard VPN का use कर सकते हैं । यह VPN Feature आपके traffic को secure रखता है और यह PC, Mobile, Router और स्ट्रीमिंग box को भी support करता है । पूरी दुनिया में इसके 3000 servers available है ।
IP Vanish VPN Features –
VPN Features – IP Vanish VPN Feature other Security Features available कराता है । यह traffic को गलत लोगों से secure रखता है । IP Vanish VPN उन बेस्ट VPN में है, जो best download performance offer करते हैं । और इसके पूरे दुनिया में 60 cities में 1000 से ज्यादा VPN servers available है ।
Pure VPN Features –
VPN Features – Pure VPN अपने users को शुरूआती और advanced दोनों features एक साथ provide करता हैं । यह market में available VPN से काफी अलग है यह एक solid platforms है जो 140 देशों में अलग-अलग locations पर 750 servers की सुविधा provide करता है । Pure VPN Feature भी ख़ास है ।
Also Read –
ऐसे Change करे SBI का PIN Number, Online Banking से !
हैकर्स से रखे अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित इस तरह !
Must Read-
1. नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com
2. New Job Alerts के लिए click करे