Video Calling | 12 Best Video Call Apps You Must Try

Video Calling
www.computerShala.com

आज टेक्नोलॉजी के ज़माने में Smartphones सबके पास है जिसकी Help से कोई भी व्यक्ति कुछ ही वक़्त में बहुत सारा काम एक साथ कर लेता है Smartphone की वजह से सबके काम पहले से बहुत ज्यादा आसन हो गए है। Smartphone की Help से हम अपने Daily Routine में बहुत कुछ कर सकते है जैसे Shopping, Banking, Communicating, etc… 3G, 4G और 5G जैसे बेहतर Mobile Data Network की वजह से Smartphone से Video Calls करना बहुत ही Popular हो गया है। So, Video Calling की वजह से हम दूर बैठे हमारे रिश्तेदार और दोस्तों से बात कर सकते है उन्हें देख सकते है।

Video calling एक New और Attractive Technique है। आज कल लगभग सभी तरह के Smartphone में High- Quality का Front-Facing Camera देखने के लिए मिल जाता है। अच्छे Camera और Internet की Help से हम Video Call कर सकते है। Video Call करने के लिए हमारे Smartphone में एक अच्छा Video Calling App होना बहुत जरुरी है और Video Call करने के लिए एक Important बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस व्यक्ति को Video Call करना चाहते है उनके Smartphone में भी वही Video Calling App हो जो आपके Smartphone में Install हो So, आज हम आपके लिए लाये है कौन सा Video Calling App आपके Smartphone के लिए Best होगा ।

Best Video Calling Apps :-

वैसे तो Google Play Store पर बहुत से Video Calling Apps, Available है जिनसे हम Video Calling आसानी से कर सकते है पर यहाँ हम आपके लिए कुछ नए Apps लाये है जिनका Use करके आप Video Call कर सकते है।

1. Video calling using Google Duo App :

Google Duo एक Simple और आसान App है जिसका Use करके हम हमारे Android Phone से Video Calling कर सकते है। Google Duo- Facebook messenger, WhatsApp या और Apps से अलग है जो हर चीज़ को थोडा अलग करने के लिए कोशिश करता है। Google Duo मुख्य रूप से Audio और Video Call के लिए Launch किया गया है जो Android और IOS Device पर काम करता है और बहुत सारे Features की Services यूजर को दी जाती है।

अगर आपको Group Video Call करना पसंद है तो आप Google Duo पर एक साथ 32 लोगो को Call पर Add कर सकते हो। इसमें Low Light Mode है जिसकी Help से हम उस Place पर भी Video Call कर सकते है जहाँ Light या Visibility की Problem हो Google Duo में एक बहुत अच्छी Quality है कि जब हम अपने दोस्तों से बात कर रहे होंगे So, आपका Video Call बीच में आपकी Permission के बिना कभी End नहीं होगा Because Google Duo बहुत जल्दी Connect हो जाता है और Slow Network Speed में भी अच्छे से काम कर सकता ।

Duo App से आप जितने भी Call करेंगे वो सभी Calls end-to-end encrypted रहेंगे। जिससे कोई दूसरा Person या Hacker आपकी बातो को न सुन पाए और न ही उन्हें Record कर पाए।

Firstly, Google Duo App को आप Google Play Store से Download या Install करे सकते है।

2. Connect with your friend using Discord App :

So, Discord एक Messaging App है जिसका Use करके आप किसी से भी बात कर सकते है और इसमें आप कोई भी Images, Videos, Links, Share कर सकते हो। Discord पर आप अपने पसंद का Server बना सकते हो और अपने Thoughts अपने दोस्तों या Fans से Share कर सकते हो । Discord आपको सभी Platforms पर मिल जायेगा जैसे की Android, IOS, Microsoft, Linus Etc….Discord एक ऐसा Platform है जहाँ आप अपनी Community और Friends के लिए एक अच्छा माहौल बना सकते हो। यहाँ पर आप एक दुसरे से Connect रह सकते है और Text Message, Voice Message, Video Calling कर सकते है। आप School Club, Gaming Group, या किसी Art Community का हिस्सा हो या कुछ ऐसे Friends जो एक दुसरे के साथ Time बिताना चाहते है So, आप Discord पर Hangout आसानी से कर सकते है।

Discord App को आप Google Play Storeसे Download कर सकते है।

3 Video Chat on Signal Private Messenger :

Android or Smartphone में Video Calling के लिए Signal Private Messenger एक बहुत ही अच्छा App है। Signal App भी दूसरी App के जैसा High Quality वाले Video Call की Service देता है। Signal Private Messenger App एक बहुत ही Secure Encrypted Messaging App है। आप Signal Private Messenger की तुलना WhatsApp Messenger से कर सकते है Because, अगर आपको किसी Person से बात करना हो तो आपको सबसे पहले उसका Number Save करना होगा। इसमें Group Chat, Voice Call और Video Call के Features Available है। इस App में आप Screenshot Block कर सकते है मतलब आपकी Chat का Screenshot कोई नही ले पायेगा।

Signal Private Messenger App को आप Google Play Store से Install कर सकते है।

Also Read : How to Charge Mobile Fast | 10 Best Ideas

4. Video Calling Online on Viber App :

So, Viber App में यूजर को end-to-end Encrypted वाला Feature मिलता है। जिससे आपके Text Message और Calls पूरी तरह से encrypted होते है। जिन्हें आपके और आपके Friend के अलावा कोई Check नहीं कर सकता है साथ ही इसमें आपको Send किये गए Message को Delete कर सकते है और जब आपका Friend Message Seen कर लेता है तो वह Message Automatically Delete हो जाता है। इस App का Use करके आप Groups बना सकते है जिसमे 250 से ज्यादा Members को Add कर सकते है। इसमें आप Landline और International Calling भी कर सकते हो जिसके कुछ Charges देना पड़ते है। इस App को आप अपने Mobile और Computer में Use कर सकते हो।

So, Viber App को आप Google Play Store से Download कर सकते हो।

5. Video Call on Mobile/ Desktop using Skype :

Android के बहुत सारे Platform पर Video Call करने के लिए Skype सबसे पुराने Platform में से एक है। Skype का Use करना बहुत आसान है इसमें कई Features Available है जो एक Modern Messaging App में जरुरी है। Skype का Use आप Mobile और Desktop दोनों में कर सकते हो। ये App आपको Voice Calling करने में भी Support करती है। आप इस App में Maximum 25 लोगो के साथ Group Video Call कर सकते है। इसमें आप Meeting भी Host कर सकते है। So, इस App में आप Local और International Call कर सकते हो। जिसके लिए आपको कुछ Charges देना पड़ते है आप कुछ ही Steps में किसी भी Contact को Video Call कर सकते है।

Skype आप Google Play Store से Download कर सकते हो।

6. Chat with Strangers in Chat Random App :

Random Chat with strangers (अजनबियो) के साथ Chat करने का एक अच्छा Platform है। एक अजनबी Person से आप अपनी पहचान छुपाकर बात कर सकते हो Because, यहाँ पर आपकी Identity को Public नहीं Private रखा जाता है। यहाँ पर आप कहीं के भी दोस्त बना सकते है, और उनसे मिल भी सकते है ये Social App बिल्कुल Free है। आप यहाँ पर अपने Thoughts Share कर सकते है। इसके अलावा इसमें Random Chat की Service भी Available है जिसकी मदद से आप दुसरे Countries के यूजर के साथ Voice और Video Call कर सकते हो।

So, Chat Random App आप Google Play Sore से Download कर सकते है।

7. Meeting In Zoom Video Calling :

Zoom App एक Group Video App है जिसमे आप Maximum100 लोगो के साथ एक बार में Video Call कर सकते हो। इसे Zoom Cloud Meeting App के नाम से भी जाना जाता है। इस App का Use वैसे तो Meeting Host करने के लिए किया जाता है। Zoom App का यूजर Interface काफी आसान जिसकी वजह से इसे Use करने में Problems नहीं आती है। Zoom Cloud Meeting App एक High Video Quality वाला App है । इसमें आपको Audio, Video, और Screen Sharing वाले Option भी मिल जायेंगे So, आप इस App को Sign In किये बिना भी Use कर सकते हो।

Zoom / Zoom Cloud Meeting App को आप Google Play Store से Download या Install करे सकते है।

8. Text Message, Voice-Video Call Using WhatsApp :

WhatsApp एक ऐसा Messaging App है जिसकी मदद से कोई भी User अपने Friends या Family के लोगो को Message Send कर सकता है WhatsApp की मदद से आप Image-Document Share Voice Call, Video Call, Group Call कर सकते हो So, WhatsApp Messenger पुराने Traditional Messaging App से इसलिए Best है Because इसमें end-to-end Encryption होती है जिसकी वजह से आपकी पूरी Chat Secure रहती है WhatsApp Messenger को आप आपके Phone और Desktop में भी Use कर सकते हो

WhatsApp को आप Google Play Store से Download या Install करे सकते है।

9. Socially Chat On Facebook :

Facebook एक बहुत ही Popular और Free Social Networking Website है। Facebook अपने Registered Users को Profile Create करने के लिये Allow करता है। Facebook में यूजर अपनी Images Share Video Share आसानी से कर सकते है। Facebook पर यूजर Voice और Video Call दोनों कर सकते है। So, इसमें आप Group बना कर भी Video Call कर सकते है Facebook Messenger भी High Video Quality App है यह Google के बाद सबसे बड़ा Platform है।

So, Facebook Messenger को आप Google Play Store से Download या Install करे सकते है।

10. Instagram Video Calling :

फेसबुक और व्हाट्सएप्प के बाद अगर Video Calling की बात की जाये तो Instagram पर हम Chat के अलावा Video Call भी कर सकते है। ये भी Social Media का एक बहुत बड़ा Platform है जिसका Use आज कल हर कोई कर रहा है। Instagram पर Video Call में हम एक साथ में 3 लोगो को Connect कर सकते है और अपने दोस्तों से ऑनलाइन मिल सकते है। अगर आपके Mobile में Instagram नहीं है So, आप नीचे दिए गए Link से उसे Download कर सकते हो।

So, Download Instagram On Google Play Store।

11. Video Call Online On IMO (In My Opinion) App :

IMO भी एक बहुत ही Popular App है जो High Quality में Video Call, Voice Call अपने Android में करने के लिए बनायीं गयी है। इस App को आप 2GNetwork में Use बहुत अच्छे से कर सकते हो दूसरा कोई App 2G Network पर अच्छा काम नहीं करेगा, जितना अच्छा ये App कर सकता है। इस App में आप अपने दोस्तों को Message के अलावा Photos और Video Share कर सकते हो और इसमें Stickers की मदद से आप अपने दोस्तों को अपनी Feelings भी बता सकते हो। So, इसके अलावा दोस्तों के साथ Group Chat में Video Call 2G, 3G, 4G और WIFI किसी भी Network में Connect हो कर आसानी से कर सकते है IMO App में भी सरे Message Encrypted होते है।

IMO App Download करे Google Play Store से बिलकुल Free।

12. Connect with your Friends on Line :

Line App से आप Video Calling और Voice Calling कर सकते है, और Text Message भी Send कर सकते है। इसके साथ ही Photo, Video, Stickers भी share कर सकते हो। But, इस APP का Use आप सिर्फ Android और I-Phone पर ही कर सकते हो। Windows Phone पर Line App Use नहीं किया जा सकता है। But आप इसक Use Desktop पर कर सकते हो। इससे आप Group Video Calling भी कर सकते हो ।

Line App को बिल्कुल Free Download करे।

आज हमने सिखा :-

So, दोस्तों आज हमने सिखा की आप Video Calling के लिए किन Apps का Use कर सकते है।


Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...