दुनिया का सबसे बड़ा search इंजन गूगल समय- समय पर अपने user को सुविधा देने के लिए न्यू फीचर व update लाता रहता है ऐसे ही google द्वारा dark mode feature के option को update किया गया है अब user google search करते समय इस Dark Mode Feature का उपयोग कर सकते है तो आज के इस article में हम बताने वाले गूगल के डार्क मोड feature को activate करने के बारे में। अब तक आपने Facebook व Whatsapp में डार्क मोड feature का use किया होगा तो आपको पता होगा की डार्क मोड के उपयोग से हमारी आँखों पर तनाव नहीं आता है और हम अपने पसंदीदा article को आसानी से पढ़ सकते है। जो लोग बहुत ज्यादा Time तक computer या मोबाइल स्क्रीन के सामने अपना समय बिताते है उनके लिए डार्क मोड option बहुत ही उपयोगी है।
गूगल द्वारा appearance setting Dark Mode को update किया गया है। अब desktop user computer स्क्रीन पर इसका उपयोग कर फायदा ले सकते है। इस तरह appearance setting में 3 option हो गए है Device Default, Dark Theame व Light Theame।
Also Read -: How to use Instagram on Desktop
IMPORTANT -:
- Device Default में user अपने computer की default theame के according इसे adjust कर पाएँगे।
- Dark Theame में डार्क background पर light text show होंगे।
- Light Theame में light background पर dark text show होंगे।
Dark mode Feature in Google –
- गूगल search करते समय डार्क मोड कैसे on करना है उसकी steps निचे दी गई।
- firstly अपने searching browser में google.com type करके गूगल search को open करे।
- secondly, आपको गूगल पेज पर right साइड पर निचे की setting पर जाकर क्लिक करना होगा।
- nextly, आपको टॉप पर search setting लिखा होगा उस पर जाकर again क्लिक करे।
- इसके बाद आपको left साइड appearance जाकर क्लिक करते ही 3 option show होने लगेंगे।
- Device Default, Dark व Light इसमें से अपनी आवश्कता के अनुसार चुने।
- last में सबसे निचे save क्लिक करे।
Also Read -: Now create selfie stickers on Instagram, how ?
Must Visit –: