X

Telegram par Screen Share Video Call ke Samay Kaise Kare

computershala.com

Telegram एक messanging app है और Telegram पर account कैसे बनाना है ये भी हमने आपको एक post में बताया था। अब हम आपको इस app के एक मुख्य feature के बारे में बताने वाले है। इसका नाम है screen sharing इस feature का उपयोग कर आप Telegram पर video call करते वक्त screen को share कर सकते है। इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति से आप अपनी mobile screen share करेगे वो आपके video या जो भी आप अपने mobile screen पर चल रहा है उसे दिखाई देगा। तो अब आगे जानते है कि Telegram par Video Call ke Samay Screen Share Kaise Kare

Also Read:-Janiye kya hai naye WhatsApp updates 2021-2022 me

जब आप आपके friend को किसी app को मोबाइल फ़ोन पर कैसे उपयोग करे बताना चाहते है तब आप screen sharing feature की मदद से सरलता से उस app का उपयोग करना समझा सकते है क्योकि जो भी आप अपने मोबाइल फ़ोन में चला रहे होगे आपका friend उसे देख रहा होगा।

Screen sharing करने के लिए आपको किसी अन्य app की आवश्यकता नही होगी। Telegram पर ये सुविधा उपलव्ध है।आप आसानी से कुछ steps को follow करके telegram पर screen share कर सकते है।

Also Read:- Apply for IPO and Open demat account on Upstox via WhatsApp

Steps-Telegram par Screen Share Video Call ke Samay Kaise Kare:

  • Firstly, आप आपके मोबाइल फ़ोन पर Telegram App खोले।
  • Secondly, जिससे आपको video call और screen share करना है उस contact की chat को खोले।
  • Right corner, पर three dots पर click करे।
  • अब आप video call के option को select करे।
  • Start video के option पर click करे।
  • जिसको आपने call किया है वो call attend कर ले after that, आपके पास three option आयेगे phone screen, front camera, back camera.
  • Phone screen में phone की screen में जो भी चल रहा होगा वो video में आएगा, front camera option में सामने के कैमरे की video आएगी, back camera में पीछें के कैमरे की video आएगी।
  • left corner पर phone screen के option पर tap करे।
  • Share video button पर click करे।
  • At the last, Start now button पर click करे।

इन steps को follow करके आप telegram पर video call के वक्त screen share कर सकते है।

Steps to share screen on Telegram during video call

Telegram पर आप video call के वक्त group में भी screen share कर सकते है। इससे जो भी आप अपने मोबाइल फ़ोन पर चलाएगे वो group से connected लोगो को दिखाई देगा। इसके लिए आपको ऊपर दी गई steps को follow करना होगा। इसके बहुत से फायदे है जैसे कि आप एक साथ group में screen share करने से समय बच जाता है। ये business के लिए भी फायदेमंद है। आप technical किसी की भी मदद कर सकते है। मीटिंग organize कर सकते है।

Telegram app को desktop पर भी चलाया जाता है। अब हम आपको बताएगे कि Desktop पर telegram में screen को share कैसे करे। उसके लिए आपको नीचे दी गई steps को follow करना होगा।

Steps-How to Share Screen in Telegram for Desktop:

  • Firstly, telegram को अपने PC में खोले।
  • Secondly, जिससे आपको video call और screen share करना है उस contact की chat को खोले।
  • Top right में call icon को click करे।
  • जिसको आपने call किया है वो call attend कर ले after that, screen cast button पर click करे।
  • आपको कोई एक screen को select करना होगा जिससे आपको screen share करना है।
  • At last आपको share screen पर click करना होगा।
Steps to share screen in Telegram for desktop

Must Visit :–

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe: