Telegram Not Working – 9 Ways to Fix It

Telegram Not Working Nine Ways to Fix It
computershala.com

Telegram एक cloud based instant Messaging App और social platform है। यह एक ऐसा messenger है जिससे आप अपने family और friend के साथ online chat कर सकते है जैसे के आप WhatsApp पर करते है। Telegram WhatsApp से अलग है यह अपने users को बहुत से feature भी देता है but, कभी-कभी Telegram काम नही करता है। यदि आपके device में भी telegram काम नही कर रहा है और आप इस समस्या का सामना कर रहे है तो आज हम आपको बतायेगे कि इस समस्या का समाधान कैसे करे। जानिए, Telegram Not Working – 9 Ways to Fix It

Also Read:- How to Change Number and Add Account in Telegram

Telegram Not Working – 9 Ways to Fix It :-

Confirm your internet is working

Firstly, यदि आपकी device में Telegram काम नही कर रहा है तो आप आपकी device का internet connection check करे। messages भेजने और प्राप्त करने के लिए Telegram को एक strong connection की आवश्यकता होती है। इसे ठीक करने के पहले check करे की internet अन्य Apps के लिए काम कर रहा है या नही। इसके लिए आप browser पर web page खोले, WhatsApp पर message send करे या youtube पर video देखने का प्रयास करे।

यदि आप पाते है कि अन्य apps भी काम नही कर रहे है तो आपको internet की समस्या का समाधान करने की जरूरत है आप ऐसा भी कर सकते है:-

  • 30 seconds के लिए Airplane mode को toggle करे इसे फिर से बंद कर दे।
  • यदि आप किसी Wi-Fi network से connected है तो Wi-Fi router restart करे।
  • यदि आप mobile data ON करके network चला रहे है तो check करे की आपका subscription active है।

After that, internet यदि अन्य apps में काम कर रहा है और Telegram connect नही हो रहा है तो नीचे दिए गए समाधानो से समस्या का समाधान करे। Fix Telegram Not Working:-

Check if Telegram is down

यदि Telegram server down है तो Telegram connect नही होगा। Telegram down है या नही यह जानने के लिए आप Google पर “Telegram – Downdetector” search कर सकते है। इस site से पता चल जाएगा कि Telegram चालू है और चल रहा है। फिर भी Telegram काम नही कर रहा है तो इसका मतलब समस्या अभी भी आपके device में है। नीचे दिए गए समाधानो से समस्या का समाधान करना जारी रखे।

Reboot your devices

अब आप अपने device को reboot करके देखे यदि यह समस्या है तो ये आसानी से इसका समस्या का समाधान कर सकते है। आपको अपने मोबाइल फ़ोन को restart करना है उसे नई memory के साथ शुरू करे। Restart करने से network या device connection में कुछ error आ रही होगी वो ठीक हो जाएगी।आपको Android device को restart करने के लिए लगभग 10 seconds तक power button को hold करना होगा। device restart होने के बाद आपको Telegram app उपयोग करने की कोशिश करनी होगी। अगर समस्या जैसी की तैसी रहती है तो अगले समाधान का प्रयास करे।

Clear Telegram Cache

Telegram उन apps में से एक है जो फ़ोन में cache store करता है। देखी गई छोटी सी image से लेकर बड़े-बड़े video Telegram उन्हें आपके device storage में cache कर देता है। यदि cached data ज्यादा है तो वो उस app की काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है। Telegram का काम नही करने का कारण यही हो सकता है इसके लिये आपको Telegram cached data free करना होगा इसके लिए नीचे दी गई steps को follow करे।

  • Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन में Telegram खोले।
  • Secondly, Three lines button पर tap करे।
  • Settings पर tap करे।
  • Data and Storage पर tap करे।
  • Storage Usage पर tap करे।
  • Clear Telegram Cache पर tap करे।
  • Last में Clear Cache पर click करे।
Steps to Clear Telegram Cache
Steps to Clear Telegram Cache

Similarly, web browser पर Telegram चलाने के लिये browsing data को clear करे और browser या computer को restart करे।

Turn off Telegram Proxy

कभी-कभी proxy server का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है but, कभी-कभी proxy server Telegram connection को पूरी तरह नुकसान पहुँचाता है जिसके कारण Telegram के कुछ functions जैसे Telegram calls काम नही करता है। इस समस्या के समाधान के लिये Telegram proxy को बंद कर दे। यदि आपको नही पता है कि आपने पहले Telegram में proxy server setup किया है की नही तो इसे दोबारा check कर ले।

  • Firstly, Telegram aap खोले।
  • Secondly, Side menu को tap करे।
  • Data and Storage पर tap करे।
  • Proxy Settings में Use Proxy पर tap करे।
  • Last में Telegram में proxy server setup किया है की नही check कर ले यदि setup किया है तो उसे बंद कर दे।
Steps to Turn Off Telegram Proxy
Steps to Turn Off Telegram Proxy

Proxy बंद करने के बाद Telegram को restart करे और देखे कि Telegram काम कर रहा है या नही। यदि नही तो अगले समाधान को करके देखे। Fix Telegram Not Working:-

Also Read:- How to use Whatsapp in Multiple device

Disable your VPN

कुछ VPN server से जुड़ जाने से आपके device में Telegram काम नही करता है जैसे यदि आप Russian server से connected है और वहाँ Telegram banned है तो आप Telegram नहीं चला पायेगे। इसे ठीक करने के लिए आप जब तक Telegram का उपयोग कर रहे है तब तक VPN location को बदल सकते है या इसे disconnect कर सकते है।

Update Telegram

Network और server की समस्याओ का समाधान करने के बाद भी Telegram काम नही कर रहा है तो हो सकता है कि इस app में bugs हो। पहले Play Store से Telegram app को Update करने पर भी कोई फर्क नही पड़ा तो आपको फिर से Play Store पर जाकर इसे update करना होगा। कभी-कभी समस्या को ठीक होने के लिए आपको एक या दो दिन इंतजार करना होगा तब तक आप पुराने version पर काम कर सकते है।

Turn off data saver

Telegram के पूरी तरह काम नहीं करने को ठीक करने के लिए मोबाइल फ़ोन पर data saver mode को turn off कर दे। जबकि data saver mode आपके mobile data के उपयोग को कम करने में आपकी मदद करता है but, कभी-कभी ये Telegram और अन्य app को internet से connect होने पर रोक सकता है। Data saver mode को turn off करने के लिए नीचे दी गई steps follow करे:-

  • Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन की Settings को खोले।
  • Privacy Protection को tap करे।
  • Special Permission को tap करे।
  • Unrestricted data को tap करे।
  • Telegram app को select करे।

यदि आप अपने device का data saver off नहीं करना चाहते है तो Telegram को हमेशा internet से connect करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, Telegram aap खोले।
  • Secondly, Data and Storage पर tap करे।
  • Automatic media download और Auto-play media की Settings पर यदि enable है तो उसे disable कर दे।

Reinstall Telegram

ऊपर दिए गए समाधानों में से कोई भी आपके काम नही आया तो आप Telegram app को Reinstall करे। इसे firstly, device से uninstall करे फिर इसे install करने के लिए Play Store पर जाए। ऐसा करने से app data erase हो जाएगा और जो यदि bugs होगे तो वो clear हो जाएगे। आपके chat history और messages का backup Telegram Server पर लिया जाता है जिससे आपके chat history और messages आपके Telegram पर ही रहेगे।


So, friends आज आपने जाना की कैसे आप Telegram के Not Working problem को solve कर सकते है उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला तो please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

आप हमारे नीचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

Instagram: https://www.instagram.com/computershala_computer_tips/

You Tube: https://www.youtube.com/computershala

Facebook: https://www.facebook.com/Computershala/

Telegram: https://t.me/computershala

ऐसे ही यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो तो आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

computershala.com
computershala.com

Must Visit :–

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...