हमारे android device में बहुत से apps install होते हैं और वो moblie की battery का power consume करते हैं।
जब आप Bluetooth / Wifi को ON करते है, तो आपके phone की battery discharge होने की speed बढ़ जाती है इसलिये लिए Bluetooth / Wifi का use करने के बाद off कर दे
आप कुछ ऐसे services को बंद कर सकते हैं जिसे आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जैसे software update, email और other services आदि।
यदि आप चाहते है की आपके smartphone की battery ज्यादा समय तक चले So आपको setting में जाकर Always on display feature को off करना होगा।
जब हम charging के लिए phone को लगाते है So इस बात का ध्यान देना चाहिए की battery overcharge न हो।
Battery के पूरा charge हो जाने के बाद charger को निकाल लेना चाहिए।
ज्यादा Display Brightness बढाने से भी phone की battery जल्दी से discharge हो जाती है।
अगर आप अपने Smartphone का battery backup बढाना चाहते है तो हमारी advice है की आप इन live wallpapers का use करना तुरंत बंद कर दे।