Send a Whatsapp message to 250 users at Once
Whatsapp message to 250 users at once – दोस्तों हम सभी के मोबाइल में whatsapp न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता भले ही कोई अन्य social account से जुड़ा हो या नहीं हो पर उसके cell phone में आपको whatsapp install मिल ही जाएगा। आजकल वैसे भी हम हर जरुरी काम में whatsapp का उपयोग कर ही रहे है फिर चाहे वो चैट करना हो या voice or video calling करना हो, payment करना हो या फिर किसी को festival greeting भेजनी हो, whatsapp हमारी लाइफ का एक पार्ट बन गया है जरुरी कामो के साथ हम इसका इस्तेमाल अपनों से जुड़े रहने के लिए भी करते है।
Whatsapp पर chating करते समय लगभग सभी को यह Problem अक्सर face करना पड़ती है की जब भी उन्हें अपने पसंद के article को किसी को शेयर करना हो तो केवल 5 ही व्यक्ति के साथ share हो पाता था और आगे के लोगो को शेयर करने के लिए आपको फिर से selection लेना पड़ता था या तो हमें group create करना पड़ता था।
Also Read -: How to design your own sticker on whatsApp
तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले की कैसे आप बिना group बनाये एक ही massage को एक ही time पर 250 लोगो तक शेयर कर सकते है वो भी बस एक क्लिक में >>
Whatsapp message to 250 users at once –
इसके लिए केवल निचे दी गयी steps को follow करते जाए
- firstly, अपने whatsapp को open करे।
- then, right hand साइड पर 3 vertical dots पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक लिस्ट open होगी उसमे से New Broadcast को select करे।
- After that, उन contacts को select करे जिन्हें आप मैसेज forward करना चाहते है।
- Select करते ही आपके contacts की recipients की लिस्ट ready हो जाएगी।
- अब आप अपने अनुसार एक साथ एक ही massage को एक ही time पर सभी को share कर पाएँगे।
इस तरह से आप अपनी इस problem को solve कर सकते और आपको एक massage को बार-बार select करने की दिक्कत नहीं होगी
Also Read -: Whatsapp se UBER rides kaise book kare
Must Visit –