X

Common Smart Phone Problem | Smart Phone में आम समस्या ?

www.computershala.com

Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Common Smart Phone Problem और उनके समाधान। जैसा की आज कल सब ही लोग स्मार्ट फ़ोन का यूज़ करने लगे है और सब ही को स्मार्ट फ़ोन की जरुरत पड़ ही जाती है। आज कल छोटे से लेकर बड़ो तक सबको इसकी जरुरत है। But जैसा की हम जानते है की हर Electronic Device कभी न कभी दिक्कत तो देते ही है Similarly एंड्राइड और स्मार्ट फ़ोन भी दिक्कत देता है। नई तकनीक जंहा सब के लिए सुविधा ले कर आई है वही इनकी समस्याए भी लायी है ।

ऐसे तो स्मार्ट फ़ोन में बहुत सी समस्याए है But हम आपके लिए कुछ Common Smart Phone Problem और उनके Solution लाये है जो हर किसी के काम आ सकता है आपके स्मार्ट फ़ोन में कई Problems हो सकती है किसी भी छोटी बड़ी समस्या के लिए आप Mobile रिपेयर सर्विस का Use कर सकते हो But यहाँ हम कुछ आम समस्याओ के साथ-साथ उनके Solution भी बताएँगे जिन्हें आपको उस ही तरह से Follow करना है। So, चलिये हम जानते है Smart Phone में क्या-क्या समस्या आ सकती है।

1. Low battery life (Common Smart Phone Problem)

बहुत से User को Common Smart Phone Problem उनकी बैटरी की वजह से आती है उनके फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है जिससे उन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। However, जैसे-जैसे दिन बीत रहे कुछ न कुछ नई Technology आ ही रही है अब Android फ़ोन का Model और Power बदल रहे है।

अगर किसी के फ़ोन की Processing Unit अच्छी है तो उनकी बैटरी Long लाइफ हो सकती है । कुछ Solution है जिन्हें आप Use कर सकते है Firstly, आप आपके फ़ोन की Brightness कम और फ़ोन की लोकेशन Off रख कर बैटरी ख़तम होने से बचा सकते है।

  • इसके लिए Firstly, आपको Phone Settings की Menu में जाना होगा।
  • वहाँ आपको लोकेशन को Disable रखना होगा उसके बाद बैटरी Saving Mode On करना होगा।
  • जिससे की आपका फ़ोन बैटरी का कम से कम यूज़ करे Brightness के लिए आपको आपका फ़ोन Auto brightness से हटाना होगा ।
  • Brightness आप अपने Comfort के हिसाब से ले सकते है ।

2. Slow User Procedure (Common Smart Phone Problem)

तो जैसा की आप जानते होगे की कई बार फ़ोन का Internal Storage Full हो जाने की वजह से स्मार्टफ़ोन काम बहुत धीरे करता है। बहुत बार इन समस्या की वजह से हम कुछ जरुरी चीज़े हमारे पास नहीं रख पाते है But, आप इस समस्या को Solve कर सकते है ।

  • Firstly, आपको आपके फ़ोन से ऐसी Apps और फोटोज को Delete करना है जो आपके काम के नही है।
  • अगर आप उन Apps और Photos को Delete नही करना चाहते है So,आप उन्हें Cloud Storage या फिर Micro SD कार्ड में भी रख सकते हो ।
  • Secondly, Background से सारी Apps को हटाये इसके लिए आप Settings में जा कर Cache Data को हटाने के लिए App के Option पर Click कर सकते है।
  • यह आपके फ़ोन के काम को तेज़ करने में मदद करेगा।
  • Other then this आप Google Play store से App Cache Cleaner या फिर Clean Master Application भी मुफ्त में Install कर सकते है।

3. Google Play Store Is Missing

बहुत बार यूजर को देखने मिलता है की उनके फ़ोन से Google Play Store गायब हो गया है जब की उसे Delete नहीं किया है Still, वह दिखाई नही देता है ऐसे Situation में आपको टेंशन नही लेना चाहिये ये आप फिक्स कर सकते है ।

  • इसके लिए Firstly, सेटिंग्स में जाये वहा पर Apps का Option Select करे।
  • Then, गूगल प्ले Store को ढूंढे हो सकता है की आपने Google Play Store को Disable कर दिया हो।
  • आप Apps में नीचे Scroll कर के App को वापिस पा सकते है
  • In the last, App को वापिस पाने के लिए Enable वाले Option पर Click करे।

Read more : How to Increase Computer Speed | कंप्यूटर की speed कैसे बढ़ाए

4. Sudden shut down of the device

अक्सर आपने देखा होगा की आप फ़ोन Use कर रहे हो और वो Use करते Time बंद हो जाता है हो सकता है आपने अपना Smartphone बहुत Time से बदला न हो इस वजह से ये दिक्कत हो रही हो But इसके लिए आपको घबरने या चिंता करने की जरुरत नहीं है Because कुछ तरीके है जो आपकी मदद करेंगे।

  • Firstly, आपको आपका फ़ोन Full चार्ज करना होगा अगर आपकी बैटरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।
  • After that, फ़ोन को दुबारा On करे और देखे की यह काम कर रहा है या नहीं।
  • आप Power Button और Volume Button को एक साथ दबा सकते है।
  • जिससे यह कुछ बूट के option Show करेगा।
  • In the last, आप उस पर टेप करे और जब फ़ोन Reboot होगा तो सारी Error अपने आप खत्म हो जाएगी।

5. Malware Installed (Common Smart Phone Problem)

अगर आपने गलती से Malware Install कर लिया है तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है इससे कुछ बड़ी Problem भी बन सकती है।

  • जब भी (Whenever) आप कुछ Download कर रहे हो तो हमेशा अलर्ट रहे
  • ज्यादातर Apps प्ले Store पर Verified नहीं है।
  • इसे रोकने का एक मात्र रास्ता Antivirus Download करना है।
  • इस तरह से आपको Install और Download किए गए Malware को खोजने और हटाने के लिए एक भरोसेमंद App का यूज़ करने की एडवाइस दी जाती है ।

6. The Bluetooth and The mobile data not responding

बहुत बार Mobile Data और ब्लूटूथ फ़ोन में Connect तो रहते है But इनका कोई जवाब नही मिलता है। ये भी आपके स्मार्ट फ़ोन की आम समस्याओ में से एक है। जिसका सामना अधिकतर User को करना पड़ता है।

  • इस Problem को हल करने के लिए Firstly, फ़ोन को Reboot कर के देखे।
  • ज्यादातर Problems का Solution हम फ़ोन को Reboot कर के पा सकते है।
  • Then, हमें हमारे फ़ोन का Aeroplan Mode को On करना है।
  • After some minutes, इसे बंद करते आप देखेंगे की आपका फ़ोन पहले जैसा चल रहा है।

7. Overheating

Smartphone में Overheating की Problem बहुत ही आम है बहुत बार फ़ोन बिना Reason के भी Overheat हो जाता है। ज्यादातार User को इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है इसके लिए कुछ सुधार नहीं पर कुछ Precautions है जिन्हें आप ले सकते है जैसा की –

  • जब (Whenever) आपका फ़ोन चार्ज पर हो तो उसका उपयोग न करे।
  • अपने फ़ोन का Use ज्यादा देर तक न करे।
  • यदि आप देखे की आपका फ़ोन Heat होने लगा है तो तुरंत इसका यूज़ करना बंद कर दे।
  • ये कुछ तरीके है जिनसे आप अपने फ़ोन को गरम होने से बचा सकते है।

8. Unable to Charge (Common Smart Phone Problem)

बहुत बार Common Smart Phone Problem देखने को मिलती है फ़ोन चार्ज न होना जिसे बहुत बार यूजर डर जाते है। ये सबसे ख़राब Situation में से हो सकता है But, एंड्राइड फोन मे ये काफी आम Problem है और यहाँ कुछ तरीके है जो आपकी मदद कर सकते है।

  • Firstly, अपनी Charging Cable or Charging point को देखे की वह ठीक से काम कर भी रही है।
  • आप इसे किसी दुसरे Charger की Cable से भी देख सकते है।
  • अगर आपके चार्जिंग केबल में खराबी है तो इसका पता चल जायेगा।
  • अगर आपके फ़ोन में खराबी होगी Then, आपको इसे किसी अच्छे रिपेयरिंग Center में दिखाना चाहिए।

Read more :Pendrive Not Detected-कैसे ठीक करे इस problem को?

9. The touchscreen not responding

सबसे Common Smart Phone Problem होती है Touchscreen का काम न करना इस समस्या के पीछे एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है की आपका फ़ोन आपके हाथ से कही गिर गया हो या कोई ओर Reason भी हो सकता है।

  • आपको आपके फोन को किसी अच्छे रिपेयरिंग Center में ले जाना चाहिए।
  • अगर प्रॉब्लम इतनी बड़ी नहीं रही तो इसका कारण System में कुछ Error भी हो सकता है।
  • समस्या को Solve करने के लिए आप अपने फ़ोन को कुछ समय के लिए बंद करे।
  • दुबारा Start करेंगे तो आपका फ़ोन वापिस पहले जैसा काम करना Start कर देगा।

10. Can’t send the text message

आपने बहुत बार ये महसूस किया होगा की कुछ मेसेज Send होने के बाद कभी-कभी Message send होना बंद हो जाते है जो कभी-कभी User को अच्छा Feel नहीं करवाता है।

  • अपनी Problems को Solve करने के लिए आप आपके फ़ोन को Aeroplan mode पे डाल सकते है।
  • अपने फ़ोन को Reboot भी कर सकते है या फिर कोई और Texting app को Download कर के देख सकते है।

11. WIFI cannot be connected to the Device

ये एक Common Smart Phone Problem में से एक है बहुत बार ऐसा होता है जब हम कुछ important काम या कुछ देख रहे होते तो हम देखते है की हमारा WIFI Connect नही हो पा रहा है यह गलती Router की हो सकती है आपके फोन की नहीं ।

  • ये देख ले की और कोई Device Connect हो रहा है या नहीं ।
  • If so, ये Router के साथ आपके फ़ोन की भी समस्या हो सकती है।
  • इसके लिए Firstly, आपको Router को Reboot करना होगा कम से कम 15 सेकंड के लिए Off कर दे।
  • Then, On कर के देखे की यह Problem हल करता है या नहीं।
  • Still Problem बनी रहती है तो आप एक बार अपने Android फ़ोन से Forget password पर Click करे और फिर दुबारा Password डाल कर देखे की Problem अभी भी है या नहीं।

आज इस Post से हमने जाना की

हमारे Smart Phone में क्या-क्या समस्या हो सकती है और हम उन्हें कैसे Solve कर सकते है।

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

girjesh:

View Comments (0)