Private Browsing, browser का एक विशेष feature है जो browser को आपकी web activities को save करने से रोकता है। Private Browsing के दौरान आपके द्वारा visit sites, log in details, form details, search information आदि save नही किए जाते है। Private Browsing के लिए आपको “Incognito mode” का उपयोग करना होगा। इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। आज हम आपको बतायेगे Private Browsing Kya Hai Aur Kaise Ki Jati Hai
Private Browsing Kya Hai
जब आप अपने computer पर बिना cookies download किए या फिर अपने बारे में किसी भी website को कम जानकारी देकर browsing करना चाहते है तब आपको Private Browsing की जरुरत होगी।
अगर आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए web search कर रहे है तो Private Browsing से search save नही होता है।
कोई भी जब आपका computer इस्तेमाल करेगा तो उसे पता नही चलेगा कि आपने क्या search किया है। वैसे तो सभी search जो आपके google account से किया जाते है उसका google के पास रिकॉर्ड होता है।
Ecommerce, facebook या twitter जैसी कंपनियों की cookies से बचने का ये अच्छा तरीका है। Private Browsing करने पर ऐसे website को आपके बारे में सीमित जानकारी मिल पाती है।
Read Also: 10 Security Extensions For Google Chrome
Private Browsing ka Use Kyo Karna Chahiye | Why should We Use Private Browsing Or Incognito Mode
Tracking se Bachata Hai | Protect from Tracking:
जब भी आप browser पर कुछ भी search करते है तो आपकी कुछ जानकारी Web Browser और Web Server के द्वारा Track की जाती है और उसे एक सीमित समय के लिए save करके रखा जाता है but, आप Incognito Mode का उपयोग करेगे।
Then, आपकी search history, caches, cookies files आदि save नही होती है। ये हमें track होने से बचाता है।
Personal Information ko Chori Hone se Bachata Hai | Protecting Personal Informations:
आपको Email account की जानकारी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि personal informations कई sites पर भरना पड़ता है जिसका चोरी होने का खतरा बना रहता है। आप Private Browsing करके उन्हें चोरी होने से बचा सकते है।
यदि आप Normal mode पर personal information भरते है तो वो save हो जाती है। passward भी browser द्वारा remember किए जाते है।
Pure Search Karna | Do Pure Search:
ज्यादातर browsers आपको आपके पसंद के अनुसार search results को customize और personalize करके दिखाते है। जिसके कारण आपके search result प्रभावित होते है। इसलिए यदि आप किसी topic पर pure search करना चाहते है then, आप Private Browsing कर सकते है।
Multiple Email Accounts ka Use karna | Use Multiple Email Accounts:
Normal mode में यदि आपको दुसरे Google Account पर login होना है तो एक नई window open होगी या पहले वाले Google account को logout करना होगा। But, Incognito mode पर ऐसा नही होगा।
आप एक email से logout और दुसरे email से login होने की असुविधा से बच सकते है और कई Google account में login कर सकते है Private Browsing आपको ये सुविधा देता है।
Website ko Test karne ke Liye | Testing Website:
Private browsing, web developer को website testing करने में भी मदद करती है इससे आप website में जो भी बदलाब करेगे उसे F5 दबाकर देख सकते है।
आपको बार-बार Browser cache clear करने की जरुरत नही पड़ेगी आप केवल page को refresh करके अपनी website की जाँच कर सकते है।
Search History ko Hide Karne ke liye | Hiding Search History:
Incognito mode का उपयोग करके आप Search History को छिपा सकते है क्योकि ये search history को save नही करता है। For example: यदि आप साइबर केफे में कुछ search कर रहे है और उसे छिपाना चाहते है तो आप search history छिपा सकते है।
Chrome me Private Browsing Kaise Ki Jati Hai | How to Use Private Browsing in Chrome
Chrome पर Private Browsing करने के लिए Incognito Mode को ON करना होगा। Chrome को Incognito mode पर चलाने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे :-
- Firstly, अपनी device में Chrome browser open करे।
- Secondly, ऊपर right corner पर three dots icon पर click करे।
- New Incognito window पर click करे then, आपके सामने एक window open होगी। इस पर आप Private Browsing कर सकते है।
- Other than this, आप Keyboard से Ctrl+Shift+N press करके भी Incognito window open कर सकते है।
Incognito mode को आप Google Chrome browser के अलावा Internet Explorer, Mozilla Firefox, Apple Safari, Microsoft Edge और Opera पर भी चला सकते है।
Kya Private Browsing Safe Hai | Is Private Browsing Safe
आप PC या Mobile phone में Incognito Mode का उपयोग कुछ विशेष internet search के लिए करते है और ज्यादातर आप इसका उपयोग Private search के लिए करते है। But ये एक Secure Private Browsing नही है।
आप ये सोच रहे है कि आप जो search कर रहे ये किसी को पता नही चलेगा तो ऐसा नही है। Incognito mode का उपयोग आप वहाँ कर सकते है जहाँ आपको browser history, cache और cookies save नही करना हो।
Read Also: Mobile se e-shram card kaise banaye in hindi
ये आपके local data को save होने से रोकता है but, जो कुछ भी Incognito mode का उपयोग करके search करते है वो activity Google पर save होती है और जिस भी network का उपयोग करके आप internet चला रहे है वहाँ पर भी पता चल जाता है कि आपने कब किस website को open किया था।
Private browsing बहुत useful है। For example: यदि आप किसी दुसरे computer से gmail account login करते है और logout करना भूल जाते है तब ये आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
क्योकि जैसे ही आप Incognito browser बंद करेगे then, आपका account logout हो जाएगा।
So, friends आपने जाना कि Private Browsing क्या है और कैसे की जाती है | Private Browsing Kya Hai Aur Kaise Ki Jati Hai
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: