X

Pin Instagram Posts | इन्स्टाग्राम में आया नया फीचर ?

ComputerShala

Hello, दोस्तों ComputerShala की आज की post में हम आपके लिए लाये है Instagram new Features जिनका use आप आसानी से कर सकते हो। Social Media पर Interesting Post create करने के लिए वैसे तो बहुत कुछ है जिनका use करके हम अपनी पोस्ट को सबसे अलग बनाने का प्रयास करते रहते है। आज कल देखा जाये तो Instagram हर कोई व्यक्ति use कर रहा है और उसमे अपनी पोस्ट और Reels को नया मोड़ भी दे रहा है। कई बार हम post-reel के views और engagement check करते है Kevin systrom अपने इस app को और ज्यादा Attractive बनाने की कोशिश कर रहे है। जिसे उनके यूजर अपनी Profile और ज्यादा attractive बना सके So, उन्होंने आपकी 3 post के View बढ़ाने के लिए आपकी help करने का एक New Updates (Instagram New Updates) लाये है। (Pin Instagram Posts)

Instagram ने Grid Pinning start की है (Pin post on Instagram) जिसका use करके आप अपनी Profile Grid के Post Section में अधिकतम 3 post को pin करके रखने की permission देता है अपनी post को अपने Instagram Profile Grid पर कैसे Pinकरें (How to Pin Instagram Post) और आपको ऐसा क्यों करना चाहिए (Why You Should Pin Instagram Posts to Your Profile) यह जानने के लिए पूरा Article जरूर Read करे।

Also Read : Google Web Stories – कैसे बनाये WebStories, किस Plugin को करे Use

Instagram आपको अपनी Profile Grid में 3 posts या Reels को pin करने दे रहा है इस Feature की announcement, Instagram के प्रमुख Mosseri ने Twitter पर की जिन्होंने इसे अपनी Profile experience को Control देने के तरीके से समझाया Instagram की Story Highlight पर हर बार new add करने पर उसके serial नंबर बदल जाते है but, pin की गयी post आपके Grid Section में तब तक रहेगी। जब तक की आप उन्हें Change या delete नहीं कर देते Grid Pinning के साथ App ने New Instagram Reels Services को भी Roll Out किया है जिसमे आप अपनी खुद की audio, Stickers add और बहुत कुछ कर सकते हो।

इन्स्टाग्राम की Grid Pinning Feature का use करने के लिए, Confirm करें कि आपके phone में App का New Version Install है।

How to Pin Instagram Post on your Profile

आप कुछ ही Steps में Post को अपने Instagram Profile Grid Pin कर सकते है :-

  • Firstly, अपने phone में Instagram app open करे।
  • Mobile Screen के नीचे Right -Corner में अपने Profile Image पर Tap करे।
  • After that, उस post पर पर Tap करे जिसे आप Pin करना चाहते है इसके बाद अपनी post के उपर Right-corner में 3 dots पर Tap करे।
  • At Last, Screen पर Show हुए option की list में से “Pin to Your Profile” पर Tap करे।
  • Lastly, अगली 2 postको pin करने के लिए भी same तरीका अपनाये।

जब आप अपनी profile पर pin post करते हैं, तो Instagram आपके Grid को rearrange करता है ताकि आपकी pin की गई post पहले दिखाई दें। किसी पोस्ट को Unpin करने के लिए, उन्हीं Steps को Follow करें और “Unpin from Your Profile” पर Tap करें जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी post Grid पर से अपनी Real place पर फिर से दिखाई देंगी।

Why You Should Pin Instagram Posts to Your Profile

वैसे तो कई कारण है जिनकी वजह से आप अपने Instagram post को pin कर सकते है Firstly, अगर आप अपनी post पर ज्यादा View हासिल करना चाहते है तो इस Feature का use काफी फायदेमंद हो सकता है post के exposure बढाने के लिए आपको Post अच्छे time पर किया जाना चाहिए (best time to post on Instagram) जैसे सुबह 06 से 09 और शाम में 05 के बाद क्यों की व्यक्ति अपने काम से free हो कर अपना Social Media check करता है।

एक Content Creator या Influencer के रूप में आप अपने best work को highlight करके इसका लाभ उठा सकते है। अगर आप कोई business करते है so, आप उस time किसी भी Promotions, Offers और Camping से related post बना के pin कर सकते है। कभी-कभी लोग गलती से Instagram के Rules तोड़ देते है जो आपको Instagram पर block कर सकता है इसका मतलब यह हुआ की इआपकी posts किसी को भी नहीं दिखेगी।

इसे avoid करने के लिए आप हर Week अपनी post को profile पर pin कर सकते है और अपने Followers को उसे देखने और engage करने के लिए encourage कर सकते है। जब Instagram आपके account को Block करता है तो वह आपको यह नहीं बताता है इसे समझने में आपको थोडा वक़्त लगता है की आपका Instagram account block है।

Also Read : How to Download Photo or Video from Instagram without any App?

Instagram पोस्ट पर बढ़ाये Views

So, इंस्टाग्राम का Grid Pining Feature आपको अपने Profile Visitors का ध्यान attract करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर सबसे important post को highlight करने की permission देता है। चाहे आप एक Instagram user हों जो आपकी पसंदीदा post देखना चाहते हों, या कोई Creator जो आपकी Skill को show करना चाहता हो, यह feature आपको इसे हासिल करने में मदद कर सकती है।

स्टोरी डालने के बाद भी करे Mention

जब कभी आप Instagram पर कोई Stories Upload करते है तो कई बार आप कुछ लोगो को Mentionकरना भूल जाते है but अब कुछ new featuresके add हो जाने से आप उन यूजर को भी अपनी stories में आसानी से mention कर सकते है उसके लिये आपको :

  • Firstly, आपको आपकी upload की गयी stories पर click करके नीचे right- corner में 3 dots पर click करना होगा।
  • Secondly, आपको Add Mention वाले option पर click करना होगा।
  • Lastly, उस पर click करते ही आप उन यूजर को stories में tag कर सकते हो।

मैं इन्स्टाग्राम पर पोस्ट पिन क्यों नहीं कर पा रहा ?

However, आपकी प्रोफ़ाइल पर Post को Pin करने की क्षमता Globally users के लिए available हो गई है, यदि आपको किसी Post को पिन करने का option दिखाई नहीं देता है So, आपके पास अभी तक इस सुविधा तक पहुँच नहीं है। Instagram App को Close करने का Try करें या उसे Reinstall करे या यह देखे कि क्या आपके पास कोई Update available है, अपने App store को check करें।

Frequently Asked Questions | ज्यादतर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

How do I Pin a Reel to Profile ? | मैं प्रोफ़ाइल में रील कैसे पिन करूं ?

अब आप अपनी Profileके Top पर Pinकरने के लिए Reel Select कर सकते हैं। किसी रील को पिन करने के लिए उसको Select कर सकते हैं, पोस्ट के ऊपरी Right Corner पर Click करें और Pin To your Profile पर क्लिक करें। आपकी Real आपकी Profile पर Pin हो जायेगी ।

Why Can’t I pin post on Instagram ? | मैं इन्स्टाग्राम पर पोस्ट पिन क्यों नहीं कर पा रहा ?

यदि आपको किसी पोस्ट को पिन करने का विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आपके पास अभी तक Testing Service तक की पहुंच नहीं है। इंस्टाग्राम के एक Speaker ने Bustle से Confirm किया है कि यह फीचर Globally कम accounts के साथ Test कर रहा था।

How do you Pin Comment text on Instagram ? | इन्स्टाग्राम पर Comment text कैसे पिन करे ?

Post के Comment Section पर Tap करें और उस comment पर tap करें जिसे आप सबसे ऊपर Pin करना चाहते हैं। उस Comment के लिए कुछ Option दिखाई देंगे, Comment को Top पर Pin करने के लिए Pin icon पर टैप करें

What does Pinning mean on Instagram ?| इन्स्टाग्राम पर Pinning का क्या मतलब होता है ?

दुसरे Platforms की तरह, Instagram पर किसी Post को Pin करने का मतलब है पोस्ट को अपनी Profile में सबसे ऊपर ले जाना ताकि यह वह पहली चीज़ बन जाए जो लोग आपके Grid पर देखते हैं। यह आपकी पसंदीदा Photosऔर Reel पर नज़र रखने और आपकी Profile को बेहतर तरीके से show करने का एक शानदार तरीका है

आज हमने जाना :

So, दोस्तों आज हमने जाना की आप कैसे Instagram के new Feature का use करके अपने Account को ज्यादा attractive बना सकते हो

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

girjesh: