X
    Categories: All Post

Online Electricity Bill Payment | ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कैसे करे?

computershala.com

यदि आप Electricity Bill का payment online करते है तो आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है। बिजली का बिल जमा करने के लिए आप घंटो लाइन में खड़े रहते है जिससे आपका काफी समय बर्बाद होता है और यदि आप online payment करते है तो इसी समय में आप अपना कोई अन्य जरुरी काम कर सकते है। So आज आप जानेगे कि कैसे Online Electricity bill payment करे।

Electricity Bill payment आप कई तरीको से कर सकते है। आज हम आपको बतायेगे कि आप Amazon Pay, Paytm, और PhonePe से कैसे online payment कर सकते है।

Also Read: 54 Chinese Apps Banned | Chinese Apps की जगह इन Apps को करे try

Online electricity bill payment के लिए पहले आपका ये जानना जरुरी है कि आपके यहाँ जो बिल आ रहा है वो किस कंपनी का है और आप किस क्षेत्र से है For example यदि आप मध्यप्रदेश से है तो यहाँ का बिजली विभाग तीन भागो में बाँटा गया है जो कि इस प्रकार है :-

  • वेस्ट जोन : www.mpwz.co.in
  • ईस्ट जोन : www.mpez.co.in
  • सेंट्रल जोन : www.mpcz.co.in

For example: वेस्ट जोन में इंदौर आता है, ईस्ट जोन में जबलपुर आता है और सेंट्रल जोन में भोपाल आता है इसके अलावा बिल का IVRS No या Customer Id जो बिल के ऊपर की तरफ होता है उसकी जरुरत होती है।

यदि आप किसी अन्य state से है तो आप आपके bill में कंपनी का नाम देख सकते है।

Online Electricity Bill Payment

  • आप जिस भी जोन से है उस कंपनी का url आपको google पर search करना है। For example: यदि आप इंदौर से है तो आपको www.mpwz.co.in पर जाना होगा, यदि जबलपुर से है तो आपको www.mpez.co.in पर जाना होगा, यदि भोपाल से है तो आपको www.mpcz.co.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Consumer Services पर जाना है।
  • Online Bill Payment के option पर click करे।
  • IVRS No. को enter करे।
  • View & Pay Energy Bill button पर click करे।
  • बिल की Due date और पूरी summary आपके सामने आ जाएगी। आप अपना बिल due date के एक या दो दिन पहले ही pay कर दे जिससे यदि आपका transaction late होता है या amount कंपनी में update नही हो पाता है तो आपको कोई penalty न देनी पड़े।
Also Read: Manage Multiple Tabs in Chrome | Chrome में multiple tab कैसे manage करे?
  • Electricity Bill payment की receipt के लिए आपको Mobile No. या Email Id को enter करना होगा। यदि आप receipt नही लेना चाहते है तो इन्हें enter करना जरुरी नही है।
  • नीचे दिए गए पहले option पर click करने पर आप Electricity bill की पूरी details भी देख सकते है।
  • आपको कोई एक Payment Gateway को select करना है यदि आप MP online को select करेगे तो आपके सामने summary आयेगी उसे एक बार check कर ले और Pay Online button पर click करे।
  • यहाँ दो options आयेगे, पहला Kiosk को select करे या दूसरा यदि आप स्वयं करना चाहते है तो Citizen को select करे।
  • यदि आप Citizen को select करते है तो आपके पास कई source आयेगे जैसे Net Banking, Debit/Credit Card, IMPS, UPI, Wallet आप किसी भी option को select करके उससे Electricity bill pay कर सकते है।

Electricity Bill payment करने का दूसरा तरीका आप अपने mobile से payment कर सकते है इसमें आप PhonePe, Paytm या Amazon Pay का उपयोग कर सकते है। इन wallet का उपयोग करके आप अपना समय तो बचा सकते है साथ में पैसा भी बचा सकते है। इन wallet में समय-समय पर ऑफर आते है जिसका फायदा आप ले सकते है और payment कर सकते है।

PhonePe से Electricity Bill payment

  • Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन में PhonePe पर जाए।
  • After that, Electricity को select करे।
  • अब आपको biller select करना है इसका मतलब कि हर state में अलग-अलग कंपनी से electricity bill आता है। जैसे मध्यप्रदेश में तीन कंपनियां है उनमें से किसी एक को select करे।
  • IVRS number को enter करे then confirm पर click करे।
  • आपके पास कई options आयेगे जैसे UPI, Debit Card, Credit Card इन में से आप किसी से भी payment कर सकते है Credit Card से extra charge लगता है तो आप UPI से direct payment कर सकते है। इसके लिए सिर्फ UPI को select करे और Pay Bill button पर click करे।

Paytm से Electricity Bill payment

  • आपके मोबाइल फ़ोन पर Paytm पर जाए।
  • After that, Electricity को select करे।
  • अब आपको State को select करना है then आपको कंपनी select करना है।
  • IVRS number को enter करे then confirm पर click करे।
  • Proceed पर click करे। आपके सामने bill की पूरी detail आ जाएगी उसे check करे।
  • Pay button पर click करे।

Amazon Pay से Electricity Bill payment

  • आपके मोबाइल फ़ोन पर Amazon Pay पर जाए।
  • After that, Electricity को select करे।
  • अब आपको State को select करना है then आपको कंपनी select करना है।
  • IVRS number को enter करे, then fetch bill पर click करे।
  • आपके सामने bill की detail आ जाएगी उसे check करे और Continue पर click करे।
  • आपके पास कई options आयेगे जैसे UPI, Debit Card, Credit Card किसी से भी bill pay कर सकते है।

So, friends आपने जाना कि कैसे आप ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर सकते है।

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe: