Now create selfie stickers on Instagram, how ?
Create selfie stickers on Instagram – हाल ही में whastapp द्वारा पिछले ही सप्ताह एक और नया फीचर जारी किया गया है जिसमे यूजर अपने गैलरी इमेज को use करके खुद का स्टीकर बना सकता है। इस फीचर का सबसे अच्छा benefit है की एक प्लेटफार्म पर आप अपना स्टीकर बना कर शेयर कर सकेंगे। इसके लिए आपको किस अन्य ऐप को download करने का झंझट नहीं होगा, इसमें इमेज को क्रॉप, पेंट, व टेक्स्ट जोड़ पाएँगे साथ ही इसमें undo व redo option होने के अलावा आउटलाइन, अन्य emoji व स्टीकर का भी उपयोग किया जा सकेगा। इस तरह यूजर अपने स्टीकर को अपने according modify कर चैट का मजा ले पाएँगे।
जानिए कैसे – How to design your own sticker on whatsApp
लेकिन यह फीचर अभी तक तो केवल whatsapp द्वारा ही लांच किया गया था पर आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की अब से यह स्टीकर फीचर specially selfie sticker instagram पर भी मिलेगा। जी हाँ, अब से आप अपना selfie sticker create कर अपनी चैट और मजेदार बना पाएँगे।
Also :- Whatsapp se UBER rides kaise book kare
तो चलिए जानते है कैसे instagram पर selfie sticker बनाते है
Create selfie stickers on Instagram -:
- स्टीकर create करने के लिए सबसे पहले अपने smartphone में instagram अकाउंट open करे।
- होम स्क्रीन open होने पर आपको right साइड massenger sign पर क्लिक होगा।
- जिसके साथ आप चैट करना चाहते है उस पर क्लिक करे ।
- अब आपको फिर से right साइड sticker sign दिखाई देगा वंहा क्लिक करे ।
Also Read – How to change font style in what’s app
- मेनू open होगा उसके बाद सबसे पहले option (selfie) पर tap करे।
- इसका बाद आप वो selfie क्लिक कर सकते है जिसका आपको sticker बनाना है।
- इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार इमेज का colour व background भी change कर सकते है।
- इसके लिए आपको निचे की तरफ 6 emoji icons show होंगे जिसपर tap कर आप इमेज इफ़ेक्ट को change कर सकते है।
- आखिर में आप boomrang icon पर क्लिक कर own selfie sticker बना सकते है।
- यहाँ आपको retake का option भी मिलेगा।
IMPORTANT TALKS – Instagram यूजर को फ़िलहाल यह फीचर केवल पर्सनल अकाउंट में ही दिया जाएगा अभी इस फीचर का use आप बिज़नस अकाउंट में नहीं कर पाएँगे।
Must Visit –