Mobile se e-shram card kaise banaye in hindi
आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है Mobile se e-shram card kaise banaye। वे लोग भी घर बैठे ई-श्रम कार्ड को बना सकते है जिनके घर में laptop, computer नहीं है। ई -श्रम कार्ड को touch स्क्रीन मोबाइल के माध्यम से (जो की आजकल सभी के पास मौजूद है) आसानी से बनाया जा सकता है। इस कार्ड का PDF भी डाउनलोड किया जा सकता है चलिए जानते है कैसे –
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्य करने वालों के लिए एक ऐलान किया गया है जिसमे श्रमिक कार्ड धारकों को प्रतिमाह 500/- रुपये का भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा, इसलिए यदि आप एक मजदुर है और श्रमिक का कार्य करते है तो आप इस श्रमिक कार्ड को जरुर ही बनवा ले जिससे निकट भविष्य की आगामी श्रमिक योजनाओं का लाभ भी तुरंत मिल सके।
ई-श्रम पोर्टल के लाभ, पंजीकरण के चरण, इसके आवश्यक पात्रता और अन्य विवरण को निचे बताया जा रहा है –
परिचय (Mobile se e-shram card kaise banaye) –
असंगठित क्षेत्र के लगभग 38 करोड़ श्रमिक E-sharam portal पर पंजीकृत कर सकते है, यह सामाजिक कल्याण योजनाओं को एकीकृत करने की योजना के उद्देश्य से ट्रेड unions के साथ मिलकर इस योजना को बना रही है। श्रम मंत्रालय द्वारा ट्रेड यूनियनों, राज्य सरकारों और सामान्य सेवा केन्द्रों को नए ऑफिसियल पोर्टल पर पजीकरण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
भारत सरकार के द्वारा असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए आने वाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए इस e-shram portal का 26 august 2021 को launch किया गया, जिसके माध्यम से असंगठित वर्ग के श्रमिकों का विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जा सके और इसके साथ ही यह केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अन्य समाज हिती सुरक्षा योजनाओं के वितरण में भी लाभकारी रहेगा।
Also Read -: Whatsapp se UBER rides kaise book kare
क्या होता है ई -श्रम कार्ड ? (e-shram card kya hai)
- सरकार द्वारा ई – श्रम portal पर पंजीकृत सभी श्रमिकों को ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किये जाएँगे जिससे सहायता से वे ई-श्रम portal पर पंजीकरण करवा सकेंगे।
- सभी ई श्रम कार्डों में एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा।
- उपयोग करके सभी कार्ड धारक कभी भी, कहीं भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से होने वाले विभिन्न लाभों का फ़ायदा ले पाएँगे।
- इस ई-श्रम के 12 अंकों का यह UAN नंबर देश में सभी जगह मान्य किया जाएगा।
क्या है ई-श्रम कार्ड के फायदे (e-shram card ke fayde)
- असंगठित श्रमिकों के द्वारा एक बार ई श्रम portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद उसे सरकार द्वारा शुरू की गई की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए अलग किसी भी तरह का पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस योजना में देश के लगभग सभी वर्ग के मजदूरों को शामिल किया जाएगा जैसे -: निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, घरेलु कामगार, रेहड़ी -पटरी मजदुर, ट्रक चालक, मछुआरे, कृषि शमिक शामिल है।
- इस योजना में पंजीकृत सभी मजदूरों को 365 दिनों के लिए दो लाख रुपये का प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत आकस्मिक बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- पंजीकृत मजदूरों को आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता पर दो लाख व आंशित विकलांगता पर एक लाख का भुगतान किया जाएगा।
- ई-श्रम पोर्टल मजदूरों के डेटाबेस को रिकॉर्ड करने के साथ-साथ रोजगार के नए अधिक अवसरों को लाने में भी सहयोगी होगा।
क्या है पात्रता मानदंड और जरुरी दस्तावेज (Jaruri yogyata aur documents)
- असंगठित मजदूरों जैसे -: निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, घरेलु कामगार, रेहड़ी -पटरी मजदुर, घरेलु मजदूर, खेतिहर मजदुर इस योजना के अंतर्गत आएँगे।
- इस श्रेणी में आने वाले मजदूरों को ई श्रम portal का लाभ लेने लिए आधार कार्ड आवयक होगा।
- आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर व बैंक खाते की आवश्यकता होगी।
- लाभ लेने के इच्छुक कर्मचारी की आयु 16 से अधिक और 59 से कम होनी चाहिए।
क्या e-shram card को मोबाइल से बनाया जा सकते है (Mobile se e-shram card kaise banaye)
- हाँ ई श्रम कार्ड को मोबाइल से पूरी तरह से बनाया जा सकता है।
- इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरुरी नहीं है बस लाभार्थी के पास टच स्क्रीन मोबाइल हो जिसमे इन्टरनेट चलता हो।
- ऐसे व्यक्ति अपना मोबाइल का उपयोग करके ही e-shram portal पर जाकर e-shram card को बना सकते है।
Also Read -: Telegram Channel Kaise Banaye
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निम्न स्टेप्स को करते जाये
श्रमिक e-shram portal पर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते है उन्हें किसी तरह का शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा ई -श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे
- पहला ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट –htttps://www.eshram.gov.in/ को search करे आप इसके लिए किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र का उपयोग करके इस लिंक पर पहुच सकते है।
- ‘Register on e-shram’ section‘ पर क्लिक करे आपको सामने https://register.eshram.gov.in/#/user/self नया पेज open होगा।
- स्व-पंजीकृत विकल्प पर अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे और captcha code दर्ज करे।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIS) के सदस्यों के सम्बन्ध में विकल्पों का चुनाव करे send OTP पर क्लिक करे।
- OTP को भरे आगे आपको पंजीकरण पूरा करने के लिए अपना बैंक विवरण दर्ज करना होगा।
- इस तरह लाभार्थी अपना पंजीकरण घर बैठे करवा सकते है पर यदि किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो उन्हें निकट के (CSC – सामान्य सेवा केंद्र) पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया के द्वारा अपना पंजीकरण करवाना होगा।
e-shram कार्ड कैसे डाउनलोड करे? (e-shram card ko kaise download kare)
आप e-shram card बनाते समय उसकी प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही pdf को download कर ले जिसका option आपको प्रक्रिया पूर्ण होते ही निचे की तरफ दिया जाएगा पर यदि अपने पहले ही पंजीकरण किया हुआ है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले https://register.eshram.gov.in/#/user/self लिंक पर जाये Already registred option को select करे उसमे से download UAN card पर क्लिक करे पूछी गई जरुरी जानकारी भरे बस आपको अपना e-shram card pdf फॉर्म में मिल जाएगा
महत्वपूर्ण –
श्रमिक के पंजीकरण सम्बंधित किसी प्रश्न के लिए एक राष्ट्रिय टोल-फ्री नंबर ‘14434’ श्रम मंत्रालय द्वारा launch किया गया है।
So, इस तरह आज आपने जाना की आप Mobile se e-shram card kaise bna सकते है।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –:
1 Response
[…] Also Read: Mobile se e-shram card kaise banaye in hindi […]