Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try

आप में से ज्यादातर लोग internet का उपयोग करते है but कभी-कभी internet काम नही करता है और आपको इसकी आवश्यकता होती है। तब आप अपने आस-पास किसी मोबाइल फ़ोन के Hotspot के द्वारा internet चलाते है लेकिन जब hotspot काम नही करे तो आपको क्या करना है इसे कैसे ठीक करना है ये आज हम आपको बताएगे। जानिए, अगर मोबाइल हॉटस्पॉट काम न करे तो उसे कैसे ठीक करे (Mobile Hotspot Not Working)

Mobile Hotspot आपको अन्य devices को अपने mobile phone data से जोड़ने का काम करता है। आपका फ़ोन एक modem/router के रूप में काम करता है और आप अपने laptop, tablet या यहाँ तक कि एक smart TV को भी इससे वैसे ही connect कर सकते है जैसे आप किसी अन्य Wi-Fi network से connect करते है।

Also Read: Private Browsing Kya Hai Aur Kaise Ki Jati Hai

Mobile Hotspot Not Working

1. Check Your Internet Connection | अपना इन्टरनेट कनेक्शन चेक करे

Firstly, आप check करे कि जिस mobile phone से आप hotspot share कर रहे है उस पर internet connection काम कर रहा है।

अपने connection को check करने का सबसे आसान तरीका अपने browser पर एक webpage को लोड करके देखना है। यदि यह काम नही करता है, then आपको अपने internet connection की समस्या का समाधान करना होगा। For example: ऐसा हो सकता है कि आपका mobile data ख़त्म हो गया हो , या आपके क्षेत्र में कोई रूकावट हो।

2. Restart the Wi-Fi Connection | वाई-फाई कनेक्शन पुनः स्टार्ट करे

mobile phone पर Wi-Fi connection को restart का सबसे आसान तरीका airplane mode enable करना है यह अक्सर आपके hotspot functionality के साथ उत्पन्न होने वाले bugs को solve कर सकता है।

Airplane mode को enable करने के लिए पहले notification bar open करना होगा इसके लिए आपको आपके mobile phone की screen को ऊपर से नीचे drag करना होगा और उस पर airplane mode के icon को select करना होगा। Airplane mode को 30 सेकंड्स के बाद disable करे और check करे कि Hotspot अब काम कर रहा है या नही।

आपको इसे sending और receiving दोनों device पर करना चाहिए क्योकि समस्या दोनों में से किसी में से भी उत्पन्न हो सकती है।

3. Restart your Phone | फ़ोन पुनः स्टार्ट करे

आप में से कई लोग अपने फ़ोन का उपयोग एक समय में कई दिनों या हफ्तों के लिए करते है। Background में चल रहे कई programs जमा करते है, जो आपके फ़ोन की processing speed को बाधित करता है। कभी-कभी ये bugs या errors का कारण बन सकता है, अक्सर अपने फ़ोन को restart करना इन bugs को reset करना और अपने फ़ोन को refresh करने के लिए ठीक है।

अपने फ़ोन को restart करने के लिए, कुछ सेकंड के लिए power button को hold करे। जब pop-up दिखाई दे, तो power off select करे। 30 सेकंड्स तक प्रतीक्षा करे, then अपने फ़ोन को restart करे और check करे कि hotspot अब काम कर रहा है। यदि नही तो आप आगे जानेगे Mobile Hotspot Not Working

4. Turn Off Battery Saver | बैटरी सवेर को बंद करे

कई android users ने नोट किया है कि battery saver mode आपके hotspot connectivity को प्रभावित करता है। तो आप battery saver mode को turn off करके देख सकते है हो सकता है कि hotspot समस्या का समाधान हो जाए।

Battery saver mode को disable करने के लिए दो तरीके है पहला notification bar open करना होगा इसके लिए आपको आपके mobile phone की screen को ऊपर से नीचे drag करे और उस पर Battery saver यदि enable हो तो उसे disable करे या नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन की Settings खोले।
  • Secondly, Battery & Performance पर tap करे।
  • Lastly, यदि Battery saver ON हो तो उसे turn off करे।

5. Turn Off Your VPN | विपिएन को बंद करे

VPN (Virtual Private Networks) आपके internet की speed को प्रभावित कर सकते है और mobile Hotspot पर connection की समस्या का कारण बन सकते है। जबकि ये आपकी online privacy की सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा है। But जब तक आप Hotspot का उपयोग करेगे तब तक VPN को disable कर सकते है और उपयोग होने के बाद उसे फिर से enable कर सकते है।

VPN को turn off करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन की Settings खोले।
  • Secondly, Connection & Sharing पर tap करे।
  • After that, VPN पर tap करे।
  • Lastly, यदि VPN active हो तो उसे disable करे।

6. Turn Off Automatic Hotspot Switching | आटोमेटिक हॉटस्पॉट स्विचिंग को बंद करे

Automatic hotspot switching, android मोबाइल फ़ोन के recent versions का एक feature है। यदि ये enable रहता है तो कोई भी device hotspot से कुछ मिनिटों के लिए connect नही होने पर hotspot deactivate हो जाता है।ये आपके hotspot को रुक-रुक कर बंद कर सकता है क्योकि यदि आपका फ़ोन बहुत देर तक hotspot का उपयोग नही कर रहा है।

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन की Settings खोले।
  • After that, Portable hotspot पर click करे।
  • Lastly, Automatically close hotspot को turn off करे।

7. Create a New Hotspot Without a Password | बिना पासवर्ड के नया हॉटस्पॉट बनाए

एक बार इस समस्या का समाधान करने के लिए आप passward protection के बिना एक नया hotspot बना सकते है। हाँलाकि passward protection के बिना दूसरी समस्या उत्पन्न हो सकती है और ये आपको connect होने से रोक सकता है। लेकिन, आप इसके लिए एक बार कोशिश करे।

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन में Settings खोले।
  • Secondly, Portable hotspot को tap करे।
  • Set up portable hotspot पर click करे।
  • Lastly, Security पर click करे और None को select करे।

8. Try Bluetooth Tethering | ब्लूटूथ टेठेरिंग ट्राई करे

आप एक उपाय ये भी कर सकते है की Wi-Fi Hotspot के बजाय Bluetooth tethering का उपयोग कर सकते है। अपने internet को दुसरो के साथ share करने का यह एक और तरीका है और इसका एकमात्र नुकसान यह है कि यह slow है। यदि आपको internet की जरुरत है तो इसका उपयोग कर सकते है।

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन पर Settings खोले।
  • After that, Portable hotspot पर tap करे।
  • Lastly, Bluetooth tethering को enable करे।

9. Check Your Receiving Device | जिस डिवाइस से कनेक्शन करना है उसे चेक करे

यदि ऊपर दिए गए कोई भी उपाय से आपकी समस्या हल नही हुई है तो आपकी receiving device के साथ कोई software या hardware समस्या हो सकती है। यदि हो सके तो check करे कि device ठीक से काम कर रहा है या नही। किसी अन्य hotspot या Wi-Fi से connect करने का प्रयास करे।

Also Read: How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi

आप जिस device के hotspot से connect कर रहे है उसे अन्य device जैसे किसी और laptop या mobile phone से connect हो सकता है देखे। यदि connect हो रहा है तो समस्या receiving device में है। फ़ोन के software को refresh करने के लिए आप अपने फोन को factory reset कर सकते है।

Note: Factory reset करने से आपका सारा data हट जाएगा, इसलिए आप इसका back up पहले लेकर रख ले।

  • Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन पर Settings खोले।
  • After that, About phone पर click करे।
  • Lastly, Factory reset पर click करे।

So, Friends आपने जाना कि यदि Mobile Hotspot काम नही कर रहा है तो उसे कैसे ठीक करे | Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...

1 Response

  1. April 14, 2022

    […] Also Read : Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try […]