Hello, दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है Instagram के कुछ new updates जैसा की हम जानते है Instagram हमें हमेशा ही अपने user के लिए कुछ ना कुछ नया ले कर आता है । Instagram अपने user की सुविधा के लिए बहुत से features बना रहा है जिसे user अपने पसंदिता ब्रांड और व्यवसायिक मामलो का समर्थन कर सके।
अब Instagram अपने user के लिए हर वीक कुछ नए features ले कर आता है । जिससे user अपना Entertainment कुछ अलग तरीके से कर सके।
तो आइए हम Instagram के नए features के बारे में जानते है :
Enhanced Feature (Instagram new updates) :
Instagram ने Enhanced tag नाम के feature की घोषणा की है, जिस की मदद से user अपनी पोस्ट पर अपने contributor ओर collaborators को tag कर सकता है ।
इसका मतलब ये हुआ की हम जब कोई reel बनाते है या कोई पोस्ट करते है तो हम उसमे उन सभी लोग को क्रेडिट दे सकते है जो हमे परदे के पीछे मदद करते है ।
जैसे Makeup artist, photographer आदि। जिससे उन्हें पहचाना जा सके और उन्हें नए अवसर आसानी से मिल सके।
Also Read – Online Electricity Bill Payment | ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कैसे करे?
How to start using the enhanced tag feature? Enhanced tag फीचर का उपयोग कैसे करे?
- Instagram open करे और उपर दाएं कोने मे (+) पर टेप करे ।
- एक नई Post बनाये और Next टेप करे ।
- अगर आप पोस्ट को Edit या संपादन करना चाहते है तो वो कर के Next टेप करे ।
- Caption जुड़ने के बाद लोगो को टैग करने के लिए Tag people पर Tag करे ।
- Add tag का उपयोग कर सकते है अपने योगदानकर्ता को खोजने के लिए ।
- Creator category को देखने के लिए Profile category को टेप करे।
- Tap done को select करे ।
- एक बार जब आप Details और Tags को जोड़ लेते है तो Share पर टेप करे ।
Create category वाले टेप पर जब click किया जायेगा तो user सीधा link से tagged user की id को follow कर सकता है ।
Private story likes? प्राइवेट स्टोरीज पर like ? (Instagram new updates)
Instagram ने हाल ही में private story नाम का एक और feature अपने user के लिए लॉन्च किया है जिससे user एक दुसरे की story की मदद से बात कर सके और उन्हें like कर सके। अगर कोई user किसी की story को like करता है तो दुसरे person के पास notification आएगा इसका कोई personal message नहीं जायेगा।
stories like की वजह से दुसरे user को अपना support और उनकी प्रसंशा दिखाना भी आसान ओर मजेदार होगा जिसे user को एक साथ interact होने में भी आसानी होगी। यह feature user को उनकी story पसंद होने की गिनती नहीं दिखायेगा।
How to like story? story को कैसे like करे ?
- जब आप Instagram app में किसी की story देख रहे है।
- वहा पर आपको नीचे right साइड में एक heart shape का interface दिखाई देगा ।
- आप उसे टेप कर के दुसरे user की स्टोरी को like दे सकते है।
उनके पास इसका सिर्फ Notification जायेगा private message नहीं ।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: