whatsapp अपने user की सुविधा को बढाने के लिए हमेशा अपने feature को update करती रहती है इसी लिस्ट में एक और feature को add कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब से user एक ही account को अन्य 4 device में भी चला पाएँगे। Beta testing के बाद Whatsapp Users के लिए हाल ही में Multi device support feature को roll out किया गया है।
What is Multi-Device Support in Whatsapp
Multi Device Support एक Opt in Program है जिसमे आप whatsapp के update version का उपयोग करके अपने अन्य companion devices (like – Web, Laptop व portal) में एक ही account को अन्य 4 device में access कर पाएँगे। इस तरह आप यदि Multi device support Beta को Join करते है तो आप अन्य 4 device में whatsapp access करने में तब भी सक्षम होंगे जब आपके phone में इन्टरनेट off हो, चार्जिंग law हो या फिर आपका Main device (Mobile) off ही क्यों न हो गया हो। वर्तमान में Multi Device Support Beta केवल whatsapp के लेटेस्ट version व Iphone और एंड्राइड के whatsapp business app का उपयोग करने वाले user के लिए ही उपलब्ध है।
Also Read -: How to create account on Telegram
Important –
- आप एक समय में अधिकतम 4 companion device में whatsapp का उपयोग कर सकते है लेकिन एक समय में आपका whatsapp account केवल एक phone से जुड़ा हो सकता है।
- Now still, आपको अपने whatsapp account को register करना होगा व अपने मोबाइल को अन्य डिवाइस से लिंक भी करना होगा।
- यदि आप 14 से अधिक दिनों तक अपने मोबाइल का उपयोग नहीं करते है तो आपको link device disconnect हो जाएँगे।
How to use Whats app in Multiple device
आपने ऊपर जाना की multi device support क्या होता है और इससे सम्बंधित जरुरी बाते भी आपको बताई गयी
Steps जानने से पहले आपको बता दे की इस feature के उपयोग के लिए आपके phone में whatsapp का latest version update होना आवश्यक है। Furthermore, यह feature अभी तक Desktop, Web व portal तक ही सिमित है इसके साथ ही आप एंड्राइड phone और Iphone को as a secondary device की तरह व Android tablet or iPad में इस feature का उपयोग अभी नहीं कर पाएँगे।
अब चलिए जानते है multi device support के Beta version को ज्वाइन करने की steps –
- इसके लिए firstly, अपने phone के Whatsapp account को open कर ले।
- secondly, vertical 3 dots पर क्लिक करके Linked device पर क्लिक करे।
- Then आपको Screen पर Multi-device beta को ज्वाइन करना होगा।
- After that, back आकर Link a Device पर tap करे।
- In the last, आपको अपने secondary device के QR code को अपने phone से scan करना होगा, इस तरह आपका companion device आपके account से connect हो जाएगा।
इस तरह secondary device से massage भेजने व पाने के लिए whatsapp आपको allow कर देगा। आप अपने secondary device में previous massages को देख पाएँगे इसके साथ ही आप primary device से डिलीट हुई chat को secondary device में व secondary device से डिलीट हुई chat को primary device में नहीं देख पाएँगे।
Also Read -: Dark Mode and Quiet Mode in Facebook
Must Visit –: