How to stop Google Tracking | कैसे रोके Google को आपको ट्रैक करने से ?
आप शायद जानते है कि websites इस बात पर नज़र रखती है कि आप उनका उपयोग कैसे कर रहे है, और यहाँ तक कि जिन websites के लिए आपको किसी account से sign up करने की आवश्यकता नही है, वे भी cookies का उपयोग करके आपकी पसंद और व्यवहार पर नज़र रख सकती है। आप सभी ने कुछ भी search करने के लिए Google का उपयोग किया होगा लेकिन आप क्या search कर रहे है। इसकी जानकारी Google के पास रहती है क्योकि वो आपको track करता है। अब आपको google tracking को रोकना है तो कैसे रोक सकते है ये हम आपको बताएगे। जानिए, How to stop Google Tracking
यदि आप Google के किसी भी app का उपयोग करते है, तो उस app के द्वारा आपको track किया जा रहा है। For example: यदि आपने location history को Google account से turn off कर दिया है तो इसका मतलब ये नही है कि location history clear हो गई है। Google app अभी भी आपके location data को store कर रही है। यदि आप Google Maps app या किसी भी प्लेटफार्म पर Google search का उपयोग करने से आपकी location का पता चल जाता है।
Also Read: Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try
हाँलाकि, जब आप Google और उसकी सेवाओ पर भरोसा करते है, तो आप जानते है कि बहुत सी चीजो पर नजर रखी जा रही है। हम आपको कुछ तरीके बतायेगे जिससे आप Google tracking को रोक सकते है।
How to stop Google Tracking | कैसे रोके Google को आपको ट्रैक करने से ?
1. Every Email You Type | आपके द्वारा type किया जाने वाला प्रत्येक Email
Google आपके inbox में से कई तरह के contents को scan करता है जैसे private messages, receipts, documents और bills आदि।
जब आप email में कुछ भी type करते है तो smart compose settings के द्वारा आपको काफी मदद मिलती है। For example: यदि आपने कोई प्रश्न type किया है तो उसके आगे “मुझे बताए” बन जाता है जिससे आप जल्दी लिख सके। ये artificial intelligence-powered feature के कारण होता है।
जबकि ये उपयोगी है, इसका मतलब कि जो आप type कर रहे है Google आपको देख रहा है। आप Smart Compose को बंद (turn off) कर सकते है। आगे जानेगे, How to stop Google Tracking
- Firstly, अपनी device में Gmail खोले।
- ऊपर right corner पर Settings के icon पर click करे।
- See all settings को select करे।
- Page में ऊपर की तरफ General tab को choose करे।
- Smart Compose section के लिए scroll करे।
- Writing suggestions off के आगे circle पर click करे जिससे Writing suggestions बंद हो जाएगा।
- Lastly, नीचे की तरफ scroll करे और Save Changes पर click करे।
2. Google Voice Search | गूगल वोइस सर्च
Big Tech कंपनियों के कहने के बाबजूद, smart assistants अक्सर आपकी इच्छा से ज्यादा सुनते है। इसका कारण यह है कि आपका device आपके द्वारा कही गई एक बात सुनता है और उसे wake word में interpret करता है।
आप Google Assistant का उपयोग नही करते है तो आप इसे बंद कर सकते है। इसे कैसे बंद करना है नीचे दी गई steps में देखे:-
Android के लिए:-
- Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन में Google app खोले।
- Secondly, ऊपर right corner में profile picture पर click करे।
- After that, Settings पर click करे।
- Google Assistant को turn off करे।
iphone के लिए:-
- Firstly, आपके मोबाइल फ़ोन में Settings खोले।
- Privacy पर tap करे।
- Labeled Microphone वाले menu पर tap करे।
- Lastly, App की list में Assistant ढूढे और इसे turn off करे।
Also Read: Best Ways to Create Google Forms
3. Video on Youtube | Youtube पर वीडियो
आप सभी video देखने के लिए Youtube का उपयोग करते है। Google के बाद Youtube, web पर दूसरा सबसे बड़ा search engine है। ये Google की ही service है इसका मतलब कम्पनी आपके द्वारा देखे गए videos, comments और आप किससे interact कर रहे सब कुछ track करती है।
आपकी Youtube history को clear करना आसान है। इसके लिए आपको कुछ steps follow करना होगा:-
- Firstly, आपके device में Youtube app खोले।
- ऊपर right corner पर profile picture पर tap करे।
- Settings पर tap करे।
- History & Privacy पर tap करे।
- Lastly, Clear search history पर tap करे आपके सामने एक pop up box आएगा उस पर Clear search history पर tap करे।
4. Google Location | गूगल लोकेशन
जब आप Google के किसी भी app का उपयोग करते है, तो यह आपके location और data history को store करता है। आज हम आपको बताएगे कि इसे turn off कैसे करना है।
आपने अपने Google account पर location history को turn off कर दिया है इसका मतलब यह नही है कि सब कुछ clear हो गया है। उस setting को disable करना आपको tracking के समाधान की तरह लग सकता है, but कुछ Google apps अभी भी आपके location data को store कर रही है बस Google Maps खोलने या किसी भी platform पर Google search का उपयोग करने से आपका approximate location, समय के साथ log हो जाता है मतलब Google को आपकी location का पता चल जाता है।
Google को आपकी location को track करने से रोकने के लिए ये steps follow करे :-
- आपके desktop या mobile browser पर Google.com खोले और ऊपर right corner पर button का उपयोग करके Google account पर log in करे।
- ऊपर right corner में profile picture पर click करे और Manage your Google account को select करे।
- Privacy & personalization पर click करे।
- Things you’ve done and places you’ve been पर click करे।
- History settings box में Location history पर click करे जिससे Activity Controls open हो जाएगा।
- Location History के नीचे right में Turn off button पर click करे जिसके बाद एक pop-up window open होगी।
- window के नीचे की तरफ scroll करे और Pause पर click करे।
अब आप जानेगे कि पुरानी Location history को कैसे delete करे:-
- आपके desktop या mobile browser पर Google.com खोले और ऊपर right corner पर button का उपयोग करके Google account पर log in करे।
- ऊपर right corner में profile picture पर click करे और Manage your Google account को select करे।
- Privacy & personalization पर click करे।
- Things you’ve done and places you’ve been पर click करे।
- History settings box में Location history पर click करे जिससे Activity Controls open हो जाएगा।
- Manage history पर click करे after that एक map timeline के साथ open होगा। जो बतायेगा कि आप किस समय कहाँ थे।
- आपके सामने पुरानी location की list आएगी उसे select करके right में three dots पर click करे then, Remove पर click करे।
So, Friends आपने जाना कि कैसे हम Google को ट्रैक करने से रोक सकते है | How to stop Google Tracking
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –:
2 Responses
[…] […]
[…] […]