How to set password in pendrive in hindi

Computer Shala
अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप उसका डाटा Android Device Manager से रिमोट एक्सेस कर डिलीट कर सकते हो । लेकिन अगर आपकी पेनड्राइव चोरी हो जाए तो आप क्या करोगे । आपको यह डर लगा रहेगा की कही आपका निजी डाटा कोई ना देख ले । इसलिए पेनड्राइव में पासवर्ड लगना बहुत जरुरी हो जाता है । कई लोगो को software की हेल्प से pen drive में password लगाना पता होता है पर बिना किसी सॉफ्टवेयर के पासवर्ड लगना शायद ही आपको पता होगा । इसलिए आज हम आपको बताएँगे की कैसे बिना किसी software के भी आप How to set password in pendrive in hindi में पासवर्ड लगा सकते है । जानते है कैसे यह किया जा सकता है ।
Also see– How to pay rent through credit card free by CRED
How to set password in pendrive in hindi Follow these step :
- सबसे पहले अपने PC में Pen drive Insert कीजिये ।
- अब आप इस पर Right Click कीजिये ।

- आपको एक option दिखाई देगा Bit locker उस पर क्लिक कीजिये ।
- आपके सामने एक Window Open होगी उसमे आप अपना Password set कर दिजिये जिस password को आप अपनी Pen drive को lock करने के लिए डालना चाहते हो ।

- Password डालने के बाद Next पर क्लिक कीजिये ।

- इसके बाद आपसे Recovery option select करने को कहा जाएगा save a file को select कीजिये ।

- अब start encrypting पर क्लिक कीजिये

- आपका password set हो चुका है ।

- अब आप जैसे ही इसे फिर से Insert करोगे यह आपसे Password डालने को कहेगा ।

Also See –