Send Instagram reels on whatsapp status, Let’s know
Send Instagram reels on whatsapp status – Hello, friends आज की computershala के इस article में आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने पसंदीदा Instagram reels को whats app पर शेयर कर सकते है?, कैसे आप अपने whats app status पर reels videos को लगा सकते है वो भी किसी ऐप का उपयोग किया बिना। मतलब अब आपको किसी third party app को install नहीं करना होगा और आप अपने पसंद के reels video को download भी कर पाएँगे साथ ही उसे अपने पसंद के WhatsApp व अन्य social media पर share भी कर पाएँगे।
दोस्तों, आपके साथ Instagram पर यह problem जरुर आती ही होगी की आपको कोई Instagram reels पसंद आती है और उसे शेयर करने के लिए जब भी Share to… के option को select करते है तो आपके सामने उन सभी app की लिस्ट स्क्रीन पर show होने लगती है जिस पर आप उस reel को शेयर कर सकते है लेकिन जैसे ही आप उसे शेयर करते है तो केवल उस reel की लिंक ही उस receiver person को दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके वह व्यक्ति उस reels के पेज पर आ पाता है और उस video को देख पाता है।
But, आज आपको एक ऐसी ट्रिक का use करना बताएँगे जिससे आप अपने मनपसंदीदा reels video को gallery में भी save कर सकेंगे साथ ही उसे video format में status व अन्य social media platform पर share भी कर पाएँगे। अब शेयर करते वक्त आपको video लिंक नहीं दिखेगी।
Also Read :- How do I delete and deactivate my Instagram account?
तो चलिए अब जानते है की
How to Send Instagram reels on WhatsApp status -:
- Firstly, आप अपने Instagram के reels section में आ जाइये।
- अब आपको अपने पसंद की reel को (जो आप शेयर करना चाहते है) उसे choose करना होगा।
- Secondly, आपको Instagram के share icon (➣) पर touch करना है।
- Next, आप Add reel to your story पर क्लिक करे।
- अब आप दो काम कर सकते है selected reel को अपनी स्टोरी पर लगा सकते है व gallery में download भी कर सकते है।
- Download करने के लिए Right साइड पर आपको (⋯) three dots पर क्लिक करना होगा।
- कुछ phone में आपको download का download sign ( ↓ ) बाहर ही मिल जाएगा।
- After that, आपको save option को select करना है।
- बस आपका reel video आपके gallery में save हो जाएगा।
- Last में, अब आप जिस भी social media पर इसे share करना चाहते है वंहा जाकर इसे select कर ले।
For Example :-
जैसे की आपको यदि WhatsApp status पर इस reel को लगाना है तो बस आपको अपने status के section में जाकर इसे choose कर लेना है आपकी मनपसंदीदा reel आपके status पर दिखने लगेगी।
Benefit –
- इस तरह अब आप अपने favorite reels video को gallery में भी download कर सकेंगे
- video format में status व अन्य social media platform पर send भी कर पाएँगे।
- अब शेयर करते वक्त आपको video लिंक नहीं दिखेगी।
Also Read :- How to use Whatsapp in Multiple device
Must Visit –:
2 Responses
[…] Also Read – Send Instagram reels on whatsapp status, Let’s know […]
[…] Send Instagram reels on whatsapp status, Let’s know […]