How to Remove or Sign out Gmail Account from Mobile in Hindi

How to Remove or Sign out Gmail Account from Mobile in Hindi
मोबाइल से Gmail Account को कैसे हटाये जानिए हिन्दी में
  • हमारे Mobile में एक गूगल (Google) नाम का फोल्डर होगा जिसमे Google की सभी apps होती है उसे open करेंगे |
  • उस फोल्डर में Google की सभी Apps दिखाई देगी जिसमे से हमें Gmail पर click करना होगा |
  • उसके बाद एक पेज open होगा जिसमे ऊपर कार्नर में तीन लाइन दिखेगी उसे क्लिक करेंगे |
  • अब निचे स्क्रॉल करेंगे तो हम देखेंगे वह एक setting option होगा उसे select करेंगे |
  • Setting में हमें वो Gmail Accounts दिखाई देंगे जो पहले से add है, उनमे से हमें उस account को select करना होगा जिसे हमें delete / remove करना है |
  • उसके बाद ऊपर कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करेंगे तो Manage accounts का option आएगा उसे select करेंगे |
  • अब Sync विंडो open होगी जिसमे Google पर क्लिक करेंगे, उसके बाद निचे जो more का option दिया है उसे क्लिक करेंगे to Remove account दिखेगा उसे क्लिक करेगे|
  • अब एक confirmation बॉक्स open होगा, अगर आप कन्फर्म है select किया हुआ account remove करने के लिए तो remove account की बटन पर क्लिक करेगे |
  • अब select किया हुआ account मोबाइल से remove हो गया है |

यहाँ हमने सिखा की किस तरह मोबाइल से Gmail account हटाते है, हमारे अगले पोस्ट में आप देखेगे की मोबाइल से Email कैसे भेजे |
अगर आप विडियो द्वारा देखना चाहते है कि Mobile से Gmail Account कैसे हटाये तो निम्न लिंक पर click करे

You may also like...

2 Responses

  1. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  2. binance says:

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *