अनसेव्ड एमएस ऑफिस डाक्यूमेंट्स को ऐसे करे रिकवर !
कई बार ऐसी प्रॉब्लम सबके साथ होती है, की हम माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड, एक्सेल या पॉवरपॉइंट पर कुछ काम कर रहे होते है और हम उसे सेव करना भूल जाते है या फिर सेव करने से पहले ही फाइल क्लोज कर देते है या फिर कंप्यूटर बीच में ही हैंग हो जाता है । ऐसे में हम फाइल सेव नहीं होती है, और उसे रिकवर करने में बहुत परेशानी आती है इसलिए आज हम आपको एमएस ऑफिस- 2010 के लिए अनसेव्ड रिकवरी की तकनीक बताएँगे ।
अगर आपने भी यह गलती की है की माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड, एक्सेल या पॉवरपॉइंट पर काम करते वक़्त गलती से फाइल को सेव ना किया हो या बिना सेव किये फाइल को बंद कर दिया हो तो आप जल्दी से वही प्रोग्राम को ओपन कीजिये, और एक नया डॉक्यूमेंट बनाइये अब आप –
ऐसे करे रिकवर !
File>Info>Manage Versions में जाइए ।
word-2010 में आप ड्रापडाउन कर थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको Select Recover Unsaved Document ऑप्शन मिलेगा ।
इसी तरह आपको एक्सेल में Recover Unsaved Workbooks और पॉवर पॉइंट में Recover Unsaved Presentation मिलेगा इस पर click करते हो लोकेशन मिल जाएगी ।
सेव ड्राफ्ट एस..
अब आप ड्राफ्ट को select करिए और इसे न्यू वर्ड, एक्सेल या पॉवर पॉइंट में ओपन कीजिये जैसे ही आपका डाटा रिकवर हो जाएगा । आप अपनी फाइल को जल्दी से किसी डेस्टिनेशन पर सेव एज कर लीजिये । आपको बता डे की माइक्रोसॉफ्ट अनसेव्ड डाक्यूमेंट्स को चार दिनों तक ले लिए सेव रखता है ।
ड्राफ्ट को कीजिये मेन्युअली ओपन –
अगर आपको रिकवरी ड्राफ्ट नहीं दिख रहा है तो नीचे दी हुयी लिंक पर यूजर नेम और एप्लीकेशन नेम को फिल करके ब्राउज़र से ले लीजिये ।
C:\Users\<username>\AppData\Roaming\Microsoft\<Application_Name>