How to recover deleted files in android phone
कंप्यूटर में अकसर हम अपना डिलीट कर दिया गया फाइल या फोल्डर को रिसाइकल बिन में ढूंढ लिया करते हैं|
वहीं अगर यही काम recover deleted files in android phone एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है।
हालांकि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को सीधे तौर पर वापस नहीं पाया जा सकता, लेकिन यह काम कुछ एप्स के जरिए आसानी से किया जा सकता है।
आज में आपको ऐसी एप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी हेल्प से इन्हीं एप्स में से एक है ‘डंप्सटर’।
यह एप्प फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है|जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
Also see – How to Update Your Android Mobile Phone
About Dumpster App
Name of App – Dumpster
Download From – Google Play Store
Follow four step to recover deleted files in android phone
- सबसे पहले ‘डंप्सटर’ एप को डाउनलोड कर, इसे इंस्टॉल करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं।
- इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे।
- इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।
- इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते।
- इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।
Finally आज हमने देखा की कैसे हम Dumpster एप्स का इस्तेमाल करके
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से डिलीट हुए फाइल ,इमेज विडियो,डॉक्यूमेंट को वापस ला सकते है
Also see – Computer/Laptop हो जाए गुम तो Find कीजिये Mac Address से !