X
    Categories: All Post

How To Operate PC Without Physical Keyboard

How To Operate PC Without Physical Keyboard

कंप्यूटर को बिना कीबोर्ड कैसे चलाये

अगर आपका keyboard काम नहीं कर रहा है ,तो अब आपको परेशांन होने की जरुरत नहीं क्योकि अब आप कंप्यूटर को बिना keyboard के भी ऑपरेट कर सकते है जी हाँ दोस्तों विंडोज आपको ये सुविधा दे रहा है

कंप्यूटर को बिना keyboard के ऑपरेट करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा

  • आपको Window के Search मेनू में जाना है और keyboard टाइप करना है और Onscreen keyboard को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको एक Virtual keyboard दिखाई देगा |
  • अगर हम कोई भी Financial Transaction कर रहे तो हमे हमेशा Virtual keyboard का ही यूज़ करना चाहिए  ये हमारे ID Password को सिस्टम में स्टोर होने से बचाता है, और हमारे Transaction को सुरक्षित कर Phising Attack से बचाता है|
  • इसलिए हमें हमेशा Virtual keyboard कर यूज़ करना चाइये |
girjesh:

View Comments (1147)