Hello, दोस्तों Computershala की आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की mobile का battery backup कैसे increase करे, या mobile की battery जल्दी ख़तम होने से कैसे रोके और बहुत से Android Mobile यूजर search करते रहते है, की mobile की battery life कैसे बढ़ाए android mobile इस समय का बहुत ही popular phone है बहुत से Attractive features और use करने में काफी आसान होने के कारण android mobile operating system सभी लोगो का Favourite हो चुका है?
Android mobile में आप fast internet browsing, video calling, HD quality audio / video, camera का use करते है, इन features के कारण से हमारे android phone की bettary जल्दी से discharge हो जाती है। Android smart phone में Battery का fast discharge होना एक बहुत बड़ी problem है। हम आपको कुछ ऐसी tips बताने जा रहे है। जिससे आप अपने फोन की Bettry life को increase कर सकते है चलिये अब जानते है की Battery Backup Kaise Badhaye in Hindi ?
Mobile Battery Backup Kaise Badhaye in Hindi
1. पता करे की कौन सा app ज्यादा पॉवर ले रहा है (Check The Apps Which is Using More Power) -:
- हमारे android device में बहुत से apps install होते हैं और वो moblie की battery का power consume करते हैं। हमें पता करना होगा की कौन सा App ज्यादा power consume करता है।
- इसके लिए सबसे पहले setting में जाए। फिर Battery के Option पर Click करें। (यानी Setting> About Phone> Battery)
- At last, ज्यादा power consume करने वाले App को Remove कर सकते हैं या उसके power consuming feature को OFF कर सकते हैं।
2. उपयोग के बाद, ब्लूटूथ और वाईफाई बंद कर दें (After use, turn off bluetooth and wifi) -:
- कई बार हम अपने android device में data शेयर करने पर internet चलाने के लिए Bluetooth और Wifi का use करते है। जब आप Bluetooth या Wifi को ON करते है, तो आपके smart phone की battery discharge होने की speed बढ़ जाती है इसलिये android phone की battery backup बढाने के लिए Bluetooth या Wifi के use के बाद तुरंत off कर दे।
3. फालतू के Services को बंद करे (Stop Unnecessary Services for how to increase mobile battery) -:
- Firstly, हमारे android phone में बहुत से background services होते हैं जो RAM और battery दोनो को consume करते हैं। इसलिये आपको ऐसी Services को Stop करना होगा।
- Secondly, Extra Services को रोकने के लिए Setting > Application > Running application (services) में जाये, अब application manager में जाने के बाद Running Tab पर click करे ।
- At last, आप कुछ ऐसे services को बंद कर सकते हैं जिसे आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जैसे software update, email और other services आदि। इससे आपके phone की battery की life बढ़ जाएगी।
4. Always On Display को बंद रखें (Keep Always On Display for How to increase mobile battery backup) -:
- Smartphone में मौजूद ‘Always on display feature’ आपके handset की screen को हमेशा active mode में रखने से आपके phone की battery जल्दी खत्म हो जायेगी। यदि आप चाहते है की आपके smartphone की battery ज्यादा समय तक चले So आपको setting में जाकर Always on display feature को off करना होगा।
Also Read : Zoom App | एंड्राइड में कैसे करे इस्तेमाल?
5. Battery को Overcharge न करें (Auoid Overcharging) -:
- Firstly, जब हम charging के लिए phone को लगाते है So इस बात का ध्यान देना चाहिए की battery overcharge न हो।
- Secondly, Battery के पूरा charge हो जाने के बाद charger को निकाल लेना चाहिए।
- At last, overcharging करने से आपकी battery ख़राब हो जायेगी, इसलिए battery के charging टाइम का ध्यान रखना चाहिए।
6. Screen brightness को कम रखे (Decrease Display Brightness) -:
- Firstly, ज्यादा Display Brightness बढाने से भी phone की battery जल्दी से discharge हो जाती है।
- Secondly, battery के discharge speed को slow करने के लिए अपने phone में brightness level को कम से कम रखना चाहिये।
- At last, इसके लिए setting में जाकर फिर display में जाकर brightness को कम कर सकते है। (setting>> display)
7. live wallpapers का उपयोग करने से बचे (Avoid using live wallpapers) -:
- Firstly, कई Smartphone यूजर्स अपने phone में live Wallpapers उपयोग करते है But आप भी ऐसा करते है So आपको बता दे की phone की battery भी जल्दी ही discharge होने लगती है।
- Secondly, अगर आप अपने Smartphone का battery backup बढाना चाहते है तो हमारी advice है की आप इन live wallpapers का use करना तुरंत बंद कर दे।
FAQ (Frequently Asked Question)
बहुत सी चीजों के कारण आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी screen की brightness बढ़ गई है, या यदि आप Wi-Fi or cellular की सीमा से बाहर हैं, तो आपकी battery सामान्य से अधिक तेज़ी से समाप्त हो सकती है। यदि आपकी battery समय के साथ खराब हो सकती है
सेल फोन की बैटरी का average 3 से 5 साल तक का होता है, लेकिन यह अनुमान विभिन्न कारकों के आधार पर बहुत भिन्न हो सकता है। चार्जिंग की आदतें battery’s के जीवनकाल में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं। आप बैटरी को जितना अधिक चार्ज करेंगे, समय के साथ इसकी क्षमता उतनी ही कम होती जाएगी
आप Settings > Battery > Battery का use कर navigating करके अपने Android फ़ोन की बैटरी को check कर सकते हैं।
आज हमने जाना :
So, दोस्तों आज हमने जाना की आप अपने moblie का battery backupe कैसे increase करना चाहिए।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: