फ़ोन में रहती है स्पेस की प्रॉब्लम, इनस्टॉल करे यह ऐप !

How to free space on your mobile phone !

अक्सर सभी के मोबाइल फ़ोन में स्टोरेज की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम रहती है, क्युकी वाट्सऐप पर रोज आने वाले फोटोज और विडियोज के कारण फ़ोन का स्टोरेज फुल हो जाता है । और 8 GB और 16 GB स्पेस तो तेजी से भर जाता है, जिससे आपका फ़ोन स्लो चलना और हैंग होना स्टार्ट हो जाता है । इसलिए Google ने इसके लिए एक बहुत ही ख़ास ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Files Go By Google ।

Files Go By Google ऐप आपके मोबाइल की स्पेस को फ्री करने के लिए बनाया गया है । यह ऐप आपके फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को स्कैन करके आपको यह बताता है की अलग – अलग फ़ोल्डर्स कितना स्पेस ले रहे है । अगर कोई ऐप टेम्पररी फाइल्स को छोड़ देता है, तो यह ऐप उसे भी डिलीट कर देता है और यह आपको ये भी बताता है की कौन सी फाइल्स है और इसमें मेमोरी स्पेस फ्री हो सकती है । और इसमें यूज़ नहीं किये जाने वाले ऐप्स, लार्ज फाइल्स, डुप्लीकेट फाइल्स, या लो रिजोल्यूशन वाले विडियो को गूगल के मोबाइल विज़न टेक्नोलॉजी से डिटेक्ट करना भी शामिल है ।

यह ऐप Lollipop (5.0) या उसके बाद के वर्जन पर ही काम करता है ।

How to download – इस ऐप को आप सीधे गूगल प्ले से download कर सकते है ।

Download करने के लिए click करे – (Files Go By google) – https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.google.android.apps.nbu.files&hl=en

Files Go के ख़ास फीचर्स –

क्या आप भी उनमे से है जो बहुत सारे ऐप्स अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है पर दोबारा उन्हें कभी ओपन नहीं करते । तो यह ऐप आपके लिए बहुत useful है क्युकी यह ऐप आपको बताएगा की किन ऐप्स को आपने पिछले 4 हफ्तों से ओपन नहीं किया है और उसे अनइनस्टॉल करने की सलाह देगा ।

Files Go के ख़ास फीचर्स –

1. आपके फ़ोन में बहुत सारी डुप्लीकेट फाइल्स भी बन जाती है, जो स्पेस घेरने का काम करती है । इस ऐप में डुप्लीकेट फाइल्स को खोजने और निकालने के लिए इन – बिल्ट – टूल शामिल है, ये डुप्लीकेट फाइल्स, विडियोज और फोटोज को खोजता है ।

2. Files Go ऐप मैन्युअल रूप से एक एक ऐप कैश क्लीन करने की जगह , एक बार में ही सभी ऐप्स को कैश क्लीन करने देता है, इसके लिए App Cache को ढूंढें और Free up space पर टैप कीजिये ।

3. कई बार अपने फ़ोन में लार्ज फाइल्स को स्टोर करके उनके डिलीट करना भूल जाते है । Files Go आपको सारी लार्ज फाइल्स की एक लिस्ट बताता है, Find the large files ढूंढें और Free up पर टैप कीजिये यह आपको फाइल्स की लिस्ट दिखाएगा जिन्हें भी आपको डिलीट करना है डिलीट पर टैप कर दीजिये ।

4. यह एक फाइल मेनेजर ऐप है इसलिए यह आपकी फाइलो को ब्राउज करने का काम भी करता है ।

5. इसका एक और फायदा यह भी है की ये आपके फ़ोन में स्पेस तो फ्री करता ही है साथ ही स्पीड के साथ फाइल को ट्रान्सफर करने का काम भी करता है ।

Must Read- 

1 नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com

2 New Job Alerts के लिए click करे 

You may also like...