X
    Categories: Whatsapp

How to download covid vaccination certificate via whatsapp

How to download covid vaccination certificate via whatsapp – दोस्तों आपको पता ही होगा covid certificate सरकार द्वारा हर जगह compulsory कर दिया गया फिर वह collage हो या office हो या फिर अन्य सरकारी दफ्तर हो व इसी तरह लगभग सभी जगह covid vaccination certificate जरुरी document बन ही गया है। दोस्तों अभी तक आपने सुना होगा की covid 19 का certificate आप covin portal से या आरोग्य सेतु ऐप से डाउनलोड कर सकते है पर आज हम आपके लिए उससे भी आसन तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से सिर्फ 10 सेकंड में इसे प्राप्त कर सकते है।

Friends आपको पता ही है की बीते कुछ महीनो से भारत में vaccination बड़े जोरो से चलाया जा रहा है और साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे है परन्तु इसके साथ समस्या ये भी आ रही है की इस certificate को हम हमेशा तो अपने पास पर्स में रख नहीं सकते है तो इसलिए आज हम आपको बताने वाले की कैसे How to download covid vaccination certificate via whatsapp आप whatsapp के माध्यम से वैक्सीन certificate डाउनलोड कर उसे अपने फ़ोन में सेव करके रख सकते है व जरुरत के समय उसकी आप हार्ड कॉपी भी निकला सकते है साथ ही अधिकारियो द्वारा मांगे जाने पर आप उसे verify भी करवा सकते है।

Also Read How to recover deleted files in android phone

तो चलिए जानते है –

Step by Step Covid- 19 Vaccination Certificate Download करने का तरीका

  • आप सबसे पहले My gov corona helpdesk के 9013151515 नंबर को अपने फ़ोन में सेव कर लीजिये।
  • यह नंबर खास कोरोना सम्बंधित अपडेट व certificate प्राप्त करने के लिए ही जारी किया गया है।
  • नंबर सेव करने के बाद आप अपने whatsapp पर आ जाइये ।
computershala.com
  • इस नंबर पर ‘COVID certificate’ या Download certificate’ लिखकर Massage करे।
  • इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा।
computershala.com
  • उस OTP को चैट में send करे।
  • थोड़े ही समय में आपके नंबर से vaccinate किये गए मेम्बर की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर show होगी।
computershala.com
  • आप दिखाई दे रहे जिस भी मेम्बर का certificate download करना चाहते है उसके सीरियल नंबर टाइप करे।
computershala.com
  • मैसेज send होते ही आपके पास pdf formate में certificate शेयर कर दिया जाएगा।

Also Read 5 Tips to secure Facebook account in hindi

Must Visit

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे
Surbhi Soni: