X

How to Create Gmail Account from Mobile Phone in Hindi (मोबाइल से Gmail Account कैसे बनाये जानिए हिंदी में)

How to Create Gmail Account from Mobile Phone in Hindi

मोबाइल से Gmail Account कैसे बनाये जानिए हिंदी में

जैसे की हम सब जानते है कि आज कल सभी स्मार्ट फ़ोन (smart phone ) चलाने के लिए Email-Id का होना जरुरी है जिसके लिए आज हम जानेगें की Mobile से E-mail ID या Gmail Account कैसे बनाते है |Mobile से Email-Id या Gmail Account बनाने के लिए हमें smart phone की आवश्यकता होगी जिसमे इन्टरनेट कनेक्शन (Internet Connection) हो |Mobile में निम्न स्टेप्स से Email Id बनायेंगे:-


· हमारे Mobile में एक गूगल (Google) नाम का फोल्डर होगा जिसमे Google की सभी apps होती है उसे open करेंगे |

· उस फोल्डर में Google की सभी Apps दिखाई देगी जिसमे से हमें Gmail पर click करना होगा |

· Gmail का Home Page या Welcome Page open होगा उसमे निचे Skip option पर Click करेंगे |

· उसके बाद हम देखेंगे के Gmail का एक page open होगा जिसमे Add an email address का option होगा यहाँ हमें नया अकाउंट open करने के लिए Add an email address option पर click करना होगा

· यहाँ हमें Setup Email का एक page open होगा जिसमे google , outlook, yahoo आदि option दिखाई देंगे | इसमें से हम google option को click करेंगे |

· अब google का Sign-In फॉर्म open होगा Create Account option पर click करेंगे |(जिसके बाद एक छोटे से box में दो option दिखाई देंगे For Myself और For My Child(यहा optional है हो सकता है आपके मोबाइल में ना दिखे ) यहाँ हम For Myself option पर click करेंगे |

· अब हमें Google का Create a Google Account page दिखाई देगा जिसमे First Name और Last Name दो box होंगे इसमें First Name के box में आपका नाम और Last Name के box में Surname type करेंगे | इतना करके निचे दी गयी Next Button पर click करेंगे |

· अब Google का Basic Information page open होगा जिसमे आपकी जन्म दिनांक ( पहले माह फिर दिनांक और फिर साल select करेंगे) उसके बाद Gender में अगर आप पुरुष है तो Male या महिला है तो Female option select करेंगे | इतना करके निचे दी गयी Next Button पर click करेंगे |

· यहाँ एक page open होगा जिसमे Choose Your Gmail Address लिखा होगा इसमें Google की की तरफ से आपके User name के लिए कुछ option दिये जायेंगे, जिस से अगर आप चाहे तो अपना Gmail address बना सकते है या फिर तीसरा option Create a different Gmail Address को select करके कोई और नया User Name रख सकते है | तीसरे option को select करने पर Create a gmail address का box open होगा जिसमे @gmail.com लिखा होगा इसमें जो भी Gmail Address हम बनाना चाहते है वो लिखेंगे( यहाँ हमें इस बात का ध्यान रखना होगा की हमारा gmail address यूनिक होना चाहिए और ये हमें हमेशा याद रहे ऐसा होना चाहिए) सबसे आसान तरीका हमारे नाम के combination से बना Gmail Address ही होता है | इतना करके निचे दी गयी Next Button पर click करेंगे |

· अब हमें Create a Strong Password का page दिखेगा जिसमे हमें हमारे Gmail Account का password सेट करना होगा ( password सेट करने के लिए ध्यान रखे की password में कम से कम 8 अक्षर हो जो की किसी भी alpha bate या numeric का combination भी हो सकता है जो आपको आसानी से याद रहे सके) जिसे Create password box में लिखेंगे, यहाँ हम eye के option पर click करके हमारे द्वारा type किया हुआ password देख भी सकते है और फिर confirm box में Same वही password type करेंगे जो ऊपर Create password box में लिखे है | इतना करके निचे दी गयी Next Button पर click करेंगे |

· अब Add phone number के page में अगर आप चाहे तो phone number add कर सकते है या skip option पर click करेंगे जिसके बाद Privacy and Terms के page पर निचे दी हुई I Agree button पर click करके आगे बढ़ेंगे |

· अब Gmail का Thank you page open होगा जिसमे हमारे द्वारा बनाई Gmail Id और password show होगा इसमें हमें निचे दी गयी Next Button पर click करे |

· अब Google Services के page पर निचे Accept पर click करके आगे बढ़ेंगे|
· यहाँ हम देखेंगे की हमारा द्वारा बनाया गया Gmail Account बन गया है. उसमे click करके हम उस account को देख सकते है जहा हमें अपना Gmail Account दिखेगा |



यहाँ तो हुआ Email ID बनाना, हमारे अगले पोस्ट में हम देखेंगे की email कैसे भेजे

अगर आप विडियो द्वारा देखना चाहते है कि Mobile से Gmail Account कैसे बनाये तो निम्न लिंक पर click करे

girjesh:

View Comments (2)