X

How to create account on Telegram

computershala.com

आजकल मोबाइल फ़ोन पर कई सारी app आ गई है इन सभी apps में एक जरुरी app है telegram आज हम आपको Telegram पर account कैसे बनाते है यह बतायेगे। जानिए How to create account on Telegram. Telegram एक messenger app है। इसका मतलब है कि इस app के जरिये आप अपने दोस्तों या अपने परिवार से chatting कर सकते है। आप दुनिया में कही पर भी बैठे हो इस app के माध्यम से आप message, image, file या कोई भी document भेज सकते है। ये app cloud पर depend है इसका अर्थ है कि data आपके device में save नही होगा। Data telegram के store पर save होगा।

Also see -: Janiye kya hai naye WhatsApp updates 2021-2022 me

ये app Whats App की तरह ही है लेकिन इसमें कुछ extra features भी है। जैसे की आप 1 Tb से अधिक size वाली document भेज सकते है क्योकि इसका server Whats App से कई गुना fast है। इस app की मदद से आप कई channel से जुड़ सकते है जैसे movie, technology, blogging, और entertainment आदि। अब हम जानेगे की telegram पर account कैसे बनाये। ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दी गई steps को follow करना होगा।

Also see -: How to use Instagram on Desktop

steps to create account on Telegram:

  • Firstly, telegram को play store पर search करे।
  • secondly, search करने के बाद install का एक option आएगा उस पर click करके telegram को install करे।
  • App install करने के बाद open करे।
  • Start messaging पर tap करे।
  • Phone number और country code Enter करे।
  • आपके phone में Verification के लिए एक OTP आएगा उसे Enter करे।
  • Last में आप आपका नाम और profile set करे आपका account create हो जायेगा।

Must Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe: