X
    Categories: All Post

कैसे पता करे की आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड है या नहीं !

How to check graphic card in computer

कई बार ऐसा होता है की कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड है या नही यह बात कई लोगो को पता नहीं होती है ।और जब आपको यह चेक करना नहीं आता हो तो परेशानी का सामना करना पड़ता है । तो जानते है की कैसे आप पता कर सकते है की आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड है या नहीं ।

इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

1.सबसे पहले आप अपने Desktop पर My Computer पर जाइए और Right Click कीजिये ।

2.अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा । जिसमे आपको Manage ऑप्शन को ढूँढना है और उस पर click करना है ।

3.इसके बाद आपके सामने Computer management की एक window ओपन होगी, इसमें नीचे की तरफ आपको Device Manager का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click कीजिये ।

4.अब आपको राइट साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Display adapter को ढूँढना है और click करना है ।

5.इस पर click करते ही आपको उसके नीचे अपने Computer में लगा हुआ ग्राफ़िक कार्ड नजर आएगा ।

इस तरह से आप पता लगा सकते है की आपके पीसी में ग्राफ़िक कार्ड है या नहीं । यह बड़े ही काम का होता है जब आपको अपने कंप्यूटर पर हाई क्वालिटी का कोई गेम खेलना हो या फिर विडियो गेम से रिलेटेड कोई काम करना हो । अगर आप कुछ बेसिक चीजे की कंप्यूटर में डालना चाहते है तो आपको ग्राफ़िक कार्ड खरीदने और इस पर पैसा खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है ।

Also Read –

फर्जी और बेकार मेल को इन 4 स्टेप्स से करे ब्लॉक !

फेक वेबसाइट् पर खुद को शिकार होने से बचाइए, इस तरह से !

फ़ोन में रहती है स्पेस की प्रॉब्लम, इनस्टॉल करे यह ऐप !

Must Read- 

1.  नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com

2. New Job Alerts के लिए click करे 

Computer Shala: