How to change SBI ATM PIN Online
अगर आप SBI Card के PIN Number को भूल गए है, या फिर Change करना चाहते है तो आप यह काम आसानी से घर बैठे भी Online Banking के जरिये कर सकते है । और एक बात हमेशा ध्यान रखिये की security के लिए अपने ATM card का PIN Number हमेशा change करते रहिये । वैसे तो ATM card के PIN Number को change करने के बहुत सारे तरीके है, पर आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप SBI का PIN Number, Online Banking से change कर सकते है ।
SBI का PIN Number, Online Banking से change करने के लिए आपके पास internet banking होना चाहिए । तभी आप अपना PIN Number change कर पायेंगे ।
Internet Banking से SBI ATM card का PIN Number change करने के लिए आपको online sbi login username, password, online sbi profile password और registered mobile number की जरूरत होगी ।
PIN Number को change करने के लिए इन steps को follow कीजिये –
1.सबसे पहले SBI Online Banking site को open कीजिये । यहाँ आपको internet banking के username और password enter करके login करना होगा ।
2.इसके बाद आपको e-service option पर click करना होगा । उसके बाद ATM Card services पर click करना है ।
3.अब आपके सामने ATM Card Services का एक page open होगा । जिसमे आपको ATM Card से सम्बंधित बहुत सारी services show होंगी । इसमें से आपको ATM Pin Generation पर click करना है ।
4.अब आपको खुद को verify करना होगा । इसके लिए OTP या profile password को select करना है । जैसे अगर आप OTP select करते है, तो आपको registered mobile number पर OTP आएगा, उसे enter कीजिये ।
5.अब आपकों वह account select करना है जिसे ATM Card का PIN Number आपको change करना है फिर उसे continue कीजिये ।
6.अब आपके सामने selected account number के ATM Card Number show होंगे । आप जिस ATM card का PIN Number change करना चाहते है उस पर click कीजिये ।
7.आप जानते है की ATM Card का PIN Number 4 digit का होता है । अब आपको इस page पर ऐसे 2 digit को enter करना है, जो आपको अपने ATM PIN Number के staring में रखने हाई सिर्फ 2 digit enter करने के बाद submit option पर click कीजिये ।
8.अब आपको registered mobile number पर SBI की तरफ से 2 digit send किये जाएँगे और आपके पास ATM Card के चारो digit प्राप्त हो जाएंगे । first 2 digit जो आपने डाले और second 2 digit जो आपको sms से भेजे है । जैसे for example- आपने select किये 24 और sms से आये 77 तो आपका ATM PIN 2477 हो जाएगा ।
9.अब आपको ATM Card के new pin number के चारो digits एक साथ enter करना होगा । और submit करना है बस अब आपको msg आ जाएगा की pin number successfully changed । अब आप इस new pin का use कर सकते है ।
Must Read –
1.जॉब की लेटेस्ट जानकारी के लिए click करे
2.हेल्थ, ब्यूटी , रसोई ,स्वस्थ्य और तीज त्यौहार के बारे में जानने के लिए click करे