X

How to Backup Google Chrome History in Hindi

computershala.com

आप सभी Google पर कुछ ना कुछ search करते है, search करने के लिए आप घंटो बर्बाद करते है। वो सब आपकी browsing history में save होता है। कई बार आप बहुत जरुरी search करते है और वो browsing history lost हो जाती है इसके कई कारण है जैसे computer crash हो जाना, एक accidental click से, windows update गलत हो जाना, आदि। आज हम आपको बताएगे कि कैसे Google Chrome History का backup लेकर रखे। How to Backup Google Chrome History

यदि आपका computer किसी वजह से काम नही कर रहा है तो आपके द्वारा Google chrome browser पर बहुत सी settings, bookmarks, extensions, browsing history, themes, open tabs आदि lost हो जाते है then ऐसे में आपको इसके backup रखने की जरुरत होगी।

Also Read: Facebook Account Ko Deactivate Ya Permanently Delete Kaise Kare

How to Backup Google Chrome History in Hindi

Turn On Google Chrome Sync | Google Chrome Sync टर्न ओन करे

Sync Google Chrome का एक छोटा सा feature है यदि आपने Sync को turn on किया है तो आप मोबाइल फ़ोन पर Chrome में जो भी search कर रहे है उसे आप अपने PC में भी देख सकते है इसका मतलब आप switch कर सकते है। आपका personal data जैसे आपके bookmarks और search history अन्य devices पर copy कर दिया जाता है but, इसके लिए आपको Google account पर log in होना जरुरी है।

यदि आप Sync को turn on करेगे तो आपकी कोई भी device खराब होने या chrome गलती से uninstall होने पर भी आप फिर से Google account पर sign in करेगे then आपको browsing history वापस मिल जाएगी।

Google Chrome Sync को enable करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे :-

  • Firstly, अपने device में Google Chrome browser open करे।
  • Secondly, Google account पर Sign in करे।
  • ऊपर right corner में three dots पर click करे then, Settings पर click करे।
  • After that आपके सामने एक button आएगी जिस पर Turn on sync लिखा होगा उस पर click करे।
  • Lastly, Yes, I’m in button पर click करे।

Backup the History File | हिस्ट्री फाइल का बैकअप

यदि आप अपने chrome history को सुरक्षित करने का काम Google पर नही छोड़ना चाहते है, तो आप अपना स्वयं का backup बना सकते है। यह तब काम आता है जब आप गलती से अपने Google account से अपना data clear कर देते है क्योंकि यह हर device से सब कुछ मिटा देता है। उस समय अपना data वापस पाने का एकमात्र तरीका local backup का उपयोग करना है।

Google Chrome automatically आपके browsing history को आपके computer पर एक MySQL database file में store करता है आपको सिर्फ उस file को USB drive में copy करना होगा। जब आपको इसे restore करने की आवश्यकता हो, तो existing database को बदलकर उस file को फिर से अपनी home directory में copy करे।

आपके computer में File Explorer खोले और Address bar में C:\Users\Username\AppData\Local\Google\Chrome\User Data\Default (यहाँ Username आपका Username है) Enter करे।

Note: Windows10 में AppData hidden रहता है यह आपको दिखाई नही देगा इसे देखने के लिए पहले आपको View tab में click करना है after that Hidden items को enable करना होगा।

इस folder में History नाम की एक file होती है। यह वह database file है जिसको हम ढूढ़ रहे है इसे copy करे और इसे backup के रूप में रखने के लिए किसी अन्य directory या drive में paste करे। इसे समय-समय पर दोहराते रहे जिससे आपके पास restore करने के लिए backups हो।

जब आपका Chrome history गायब हो जाती है और आपको इसे recover करने की आवश्यकता होती है तो पुरानी History file इसी folder में copy करे। यदि संकेत दिया जाए तो Replace करना choose करे। अगली बार जब आप Google chrome चलाएगे तो आपका search history restore कर दी जाएगी।

Also Read: How to share better quality images in WhatsApp

Setting Up File History | फाइल हिस्ट्री सेट करना

Windows में किसी specific file या folder का automatically backup लेने की method है जिसे File History कहते है।

आपके PC में File History set करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे :-

  • Firstly, आपके PC में Start menu पर जाए वहाँ Settings पर click करे।
  • Secondly, Update & Security पर click करे।
  • Backup tab को select करे right में सबसे पहले File History का option आयेगा।
  • अब आपको अपना backup data store करने के लिए एक external drive जोड़ने की आवश्यकता है एक external HDD अक्सर उपयोग की जाती है क्योकि periodic backups काफी space ले सकते है। अपनी drive connect करे और इसे select करने के लिए Add a drive button का उपयोग करे।
  • जैसा की आप toggle देख सकते है, एक drive select करना File History को automatically activate करता है but आप कैसे control कर सकते है कि कौन से folder backup में है उसके लिए More options select करे।
  • आप तय कर सकते है कि backup कितने समय तक रखा जाए। आपके सामने उन सभी folders की list आएगी जिनका backup लिया जाएगा आप किसी भी folder को हटा सकते है और अपना स्वयं का कोई भी folder जोड़ सकते है बस सुनिश्चित करे की Users folder या Google folder list में हो।

Restoring History to a Previous Version | हिस्ट्री को पिछले वर्शन में रिस्टोर करना

Chrome History file को previous version में restore करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे :-

  • अपने PC में C:\Users\Username\AppData\Local\Google\Chrome\User Data\Default पर जाए यहाँ Username आपका Username होगा।
  • History file पर right click करे और Properties को select करे।
  • Previous version tab को select करे। यदि आपके computer पर File History enable है (और external drive connect है ) ये आपको file के सारे backup versions उनकी dates के साथ दिखाता है। जिस version को आप recover करना चाहते है उसे select करे और Restore select करे।

How to View Your Lost Google Chrome History | अपनी लोस्ट हुई गूगल क्रोम हिस्ट्री कैसे देखे

यदि आपने अपनी Local history file delete कर दी है और Sync को भी activate नही किया है तो भी आप अपनी browsing history देख सकते है क्योकि आप इसे My Activity app पर देख सकते है।

आपकी lost हुई Google Chrome History को देखने की Steps :-

  • Firstly, अपने computer पर Google chrome browser खोले।
  • Secondly, My Activity पर जाए।
  • My Activity dashboard को access करने के लिए आपके Google account से sign in करे।
  • Dashboard पर आपको web और app activity के record दिखाई देगे। By default आपको ये आपके android device की activity भी बतायेगा।
  • केवल अपनी browser history देखने के लिए Filter by date & product को select करे। popup window में Chrome select करे और फिर Apply select करे। Activity list केवल आपके search history को display करने के लिए update होगी।

Backing Up Your Google Chrome History | आपकी गूगल क्रोम हिस्ट्री का बैकअप लेना

Google Chrome history का backup लेने के लिए बहुत सारे तरीके है। सबसे आसान तरीका Google Sync के द्वारा backup लेना है। हाँलाकि ये बहुत अच्छी तरह से काम करता है but आपने गलती से Chrome पर सारा data clear कर दिया है तो ये बेकार हो जाता है।

यही से Local backup काम आता है। चाहे आप File History का उपयोग करे या केवल MySQL database को copy-paste करे, आप उस backup का उपयोग करके browsing history को उसकी पुरानी state में आसानी से restore कर सकते है।

यदि अन्य सभी काम नही आते है then, आप अपने Google Account Activity का उपयोग कर web activity के record को chrome पर प्राप्त कर सकते है।


So, Friends आपने जाना कि कैसे Google Chrome history का backup ले सकते है।

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe: