How to avoid fake apps get Corona Information

How to avoid fake apps and numbers
How to avoid fake apps and numbers

आज कोरोना वायरस Corona virus (COVID-19)  के कारण पूरा देश  में लॉक डाउन लगा हुआ है, और सभी लोग अपने घरो में है| ऐसे समय में ज्यादा से ज्यादा लोग How to avoid fake apps get Corona Information की करंट सिचुएशन जानने में लगे होते है, इसके लिए या तो टीवी का उपयोग करते है,या इन्टरनेट का उपयोग करते है डब्ल्यूएचओ से लेकर सरकार तक कोरोना से जुड़ी जानकारियां देने के कई प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर रहे हैं।

इन दिनों केवल वॉट्सऐप का इस्तेमाल ही 40% तक बढ़ गया है। वहीं कई फर्जी ऐप्स, वेबसाइट और नंबर भी आ गए हैं जो जानकारी का दावा करते हैं। तो आपको इन सारे फर्जी आप ऐप्स, वेबसाइट और नंबर से बचाना है और लोगो को भी बचाआना है |आज में आपको कुछ ऐसे ऐप्स, वेबसाइट और नंबर के बारे में बताने वाला हों जिससे के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते है

Aarogya Setu

  • कैसे इनस्टॉल करे : Goolge playstore से Aarogya Sethu app डाउनलोड करें।
  • और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस एप्स में रजिस्टर करे|
  • क्या काम करता है: लोकेशन के आधार पर कोरोना मरीजों को ट्रैक कर यूजर को आगाह करता है,|
  • ताकि मरीज के आसपास होने पर सावधानी बरत सकें। कोरोना से जुड़ी जानकारी भी देता है।

Corona Kavach

  • कैसे इनस्टॉल करे: Goolge playstore से Corona Kavach डाउनलोड करें।
  • इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस एप्स में रजिस्टर करे |
  •  क्या काम करता है: ऐप लोकेशन के आधार पर कोरोना मरीजों को ट्रैक कर यूजर को आगाह करता है,|
  • ताकि मरीज के आसपास होने पर सावधानी बरत सकें। कोरोना से जुड़ी जानकारी भी देता है।

Telegram

  • कैसे इनस्टॉल करे: Goolge playstore Telegram app डाउनलोड करें।
  • और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस एप्स में रजिस्टर करे |
  • टेलीग्राम ऐप पर ‘MyGov Corona Newsdesk’ सर्च करें और Join पर क्लिक करें।
  • क्या काम करता है: यह Corona virus (COVID-19)  से जुड़ी खबरें देगा और अफवाहों से सचेत करेगा।
  • वर्क फ्रॉम होम टिप्स, घर बैठे पढ़ाई जैसी कई काम की जानकारियां भी दे रहा है। इसमें 7.8 लाख सदस्य हैं।

Whatsapp

  • कैसे इनस्टॉल करे: HGoolge playstore Whatsapps इसके बाद इस 9013151515 नंबर को सेव करें।
  • इस पर ‘Namaste’ वॉट्सऐप लिख कर सेंट करें।
  • क्या काम करता है : यह Corona virus (COVID-19) हेल्पलाइन नंबर, कोरोना मरीजों के आंकड़े, वायरस से जुड़ी जानकारियां, जोखिम कम करने के तरीके, एम्स अस्पताल से पेशेवर जानकारियां आदि। जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध।

Facebook

  • कैसे इनस्टॉल करे: Goolge playstore facebook को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है |
  • या ब्राउज़र में जाकर facebook ओपन करके फेसबुक पर MyGov Corona पेज  सर्च करें। पेज को लाइक कर मैसेंजर में जाएं और ‘Get Started’ पर क्लिक करें।
  • क्या काम करता है: आपात स्थिति के लिए नंबर, ईमेल बताएगा। साथ ही आप सवाल लिखकर भी कोरोना से जुड़ी जानकारियां पूछ सकते हैं।

अन्य तरीके How to avoid fake apps get Corona Information

आप कोरोना से जुड़े अपने सवाल यहां भी पूछ सकते हैं-
नेशनल हेल्पलाइन नंबर: 011-23978046
टोल फ्री नंबर: 1075
ईमेल आईडी: ncov2019@gov.in

You may also like...