How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi

How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi
www.computershala.com

Hello, दोस्तों आज के computershala के article में आपको बताने वाले है की How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi। इससे पहले की पोस्ट में आपको WhatsApp पर better quality images कैसे share करे यदि आपको नहीं पता है तो इसे जरुर read करे।

Friends I think, अपने जब भी gmail open किया होगा तो आपको यह problem तो बहुत frustrate करती ही होगी की gmail box पूरी तरह से भरा हुआ मिलता होगा जिनमे से ज्यादातर बिना काम(Unwanted Emails) के ही होते है जिससे gmail box बड़ा ही अव्यवस्थित लगता है।

पर क्या आपने कभी सोचा है की क्या gmail इन unwanted emails को Automatically delete कर सकता है? तो आपको बता दे की gmail खुद ही आपके दिए गए instruction के अनुसार इन mails को डिलीट कर सकता है और आप यदि जानना चाहते है की कैसे तो आप इस पोस्ट को पूरा आखरी तक पढ़ते जाये।

How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi

दोस्तों पूरी दुनिया में हर smartphone में gmail होता है जिसकी help से वह google की अन्य service का फायदा ले सकता है व ऐसे कई gmail user भी है जिनके gmail inbox में कई सालों के ढेरों mails भरे होते है, जो की Google द्वारा दी गई Free Storage space को भर रहे होते है।

आप सभी को पता होगा की गूगल द्वारा 15gb की Free space दी जाती है जिसमे गूगल के सभी product शामिल है जैसे photos, drive, gmail आदि। कुछ लोगो का मानना होता है की Emails ज्यादा space नहीं लेता but ऐसा नहीं है। emails गूगल की free space का भी बहुत हद तक use करता है जिससे की आपको storage full जैसे problem को face करना पड़ता है और आप सोचते है की हमने इतने photos और videos डिलीट कर दिए फिर भी phone की storage free नहीं हुई।

जब user की गूगल द्वारा दी जाने वाली free cloud storage full हो जाती है तो अधिक storage के लिए user को गूगल को भुगतान करना पड़ता है और यदि user रुपये का भुगतान नहीं करना चाहता है तो उसे आने वाली अन्य files, photos और emails के लिए दुसरे data को डिलीट करना पड़ता है। वैसे unwanted photos और videos को हटाने के भी कुछ tricks है जिसके बारे में हम आपको किसी और पोस्ट में बताएँगे।

यहाँ आज की पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे आप कुछ specific mail ID से आने वाले mails को Filter for auto deletion option का use करके हटा सकते है जिन्हें आप अपने mail बॉक्स में नहीं रखना चाहते है।

Also Read – How to use Instagram on Desktop

Things to know –

अब आप सोचेंगे की ये mails आते कहाँ से है तो आपको बता दे, आप जाने-अनजाने कई बार किन्ही websites पर या किसी ऑनलाइन प्राप्त की गई services जैसे zomato, swiggy आदि पर, social sites पर या Forums (like :- online groups) पर आपका mail address registred हो जाता है then, वही से आपको promotion, update, social mail आने लगते है जो की आपके google free storage को कम करते है।

Create filter for auto deletion – Auto delete Emails in Gmail

Gmail द्वारा दिया जाने वाला एक feature है जो की बहुत ही easy है आपको इसके लिए बस निचे की steps को read करते जाना है और उसे अपने PC & Laptop में follow करते जाना होगा।

How to use gmail create filter in mobile

चलिए अब जानते है की मोबाइल में filter का use करके उसे delete कैसे करते है

  • Firstly अपने mail box को open करे।
  • secondly, search tab में क्लिक करे आपको From option में उन mail की mail ID को enter करना होगा जिन्हें आप डिलीट करना चाहते है।
  • enter करते ही आपके सामने पुरे mails show होने लग जाएँगे, जो उस mail id से आपको receive हुए है।
  • last में, अब आप उन्हें अपनी जरुरत के according select करके delete option पर click करके Delete कर सकते है।
  • आप इसमें Date filter का उपयोग करके भी तय समय सीमा में आये हुए mails को डिलीट भी कर सकते है।
How to use gmail create filter in mobile

Filter for auto deletion in PC

  • Firstly, अपने PC या laptop में gmail.com open करे।
  • secondly, आपको search bar में filter option show होगा उसपर क्लिक करना होगा।
  • next step में आपको सबसे ऊपर के तरफ from लिखा दिखाई देगा उसपर उन emails का address डाले जो की महत्वपूर्ण नहीं है। (like -: facebook, quora, swiggy, zamato के mails आप नहीं चाहते है तो उनके mail address को यहाँ इंटर करे)
  • after that, आपको create filter पर क्लिक करना होगा।
  • then आपके सामने कई check box की list open होगी उसमे से delete it को select करे।
  • After doing so, आपको फिर से create filter पर click करना होगा।
Filter for auto deletion in PC
Note
  1. यदि आपको search tab में filter option न दिखाई दे तो इसके लिए gmail की setting में जाकर filter and blocked address option में जाकर create filter पर क्लिक कर ले।
  2. From space में mails की पूरी mail ID को type करे न की केवल name। क्योकि यदि किसी अन्य mails में भी अगर वह word होगा तो गूगल उन्हें भी डिलीट कर देगा। यदि आप चाहते है की gmail किसी specific sender के mails को डिलीट करे तो आपको पूरी mail ID को enter करना होगा।
Important –

आपको बता दे की gmail का यह feature उस mail id से future में आने वाले mails को डिलीट करता है, यह पुराने mails के लिए work नहीं कर पाएगा। एक बार आपके द्वारा उन mails के लिए filter create हो जाता है तो gmail उन्हें automatically डिलीट कर देता है। वैसे user अपनी सुविधा के अनुसार इसे कभी भी हटा सकता है जिसके लिए उसे gmail setting में जाकर filter and blocked address में जाकर उन्हें edit और डिलीट कर सकता है। यह option आपके gmail box को clean रखने लिए बहुत useful है।

Also Read – Apply for IPO and Open demat account on Upstox via WhatsApp

How to delete old emails in gmail

यदि आप पुराने mails को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक-एक mail को delete करने का headache नहीं होगा। इसका भी एक बहुत ही आसन तरीका है इसके लिए केवल आपको उस mail ID को search tab में enter करना होगा जिसके mails आपको डिलीट करना है। Enter करते ही gmail उन सभी email आपको दिखाएगा जो आपको उस mail ID से receive हुए है। After this, आपको बस select all करके उन्हें delete पर क्लिक करना होगा। यह आपको कई फालतू के mails को एक साथ डिलीट करने में मदद करेगा।

So, दोस्तों आज के article में आपने जाना How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...

1 Response

  1. July 14, 2022

    […] Also Read : How to Auto delete Emails in Gmail in Hindi […]