X

How to Attach File in Gmail from Mobile in Hindi

How to Attach File in Gmail from Mobile in Hindi
मोबाइल से Gmail पर File कैसे Attach करे जानिए हिन्दी में

  • सबसे पहेले Gmail account में Login करेंगे (हमारी पिछली पोस्ट में हम सिख चुके है कैसे Login करना है… देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  • Login करने के बाद हम देखेगे की स्क्रीन में निचे कार्नर में एक pen का icon होगा उसे क्लिक करेंगे |
  • यहाँ हम देखेगे की Compose window open हुई है, उसमे सबसे पहले लिखा है From वहाँ आपका email id दिया हुआ है |
  • अब उसके निचे लिखा है To, यहाँ आपको वो email id लिखना है जिस id पर आपको email भेजना है |
  • अब उसके निचे लिखा है Subject जिसका मतलब होता है विषय तो यहाँ आपका email किस विषय में यहाँ लिखेगे |
  • अब निचे एक बॉक्स दिया है जहा आपको आपका massage टाइप करना होगा जो आपको भेजने है |
  • अब ऊपर एक Attach का सिग्न होगा उसे क्लिक करेंगे तो वहाँ दो option दिखाई देंगे Attach File और Insert from Drive |
  • यहाँ Attach File option पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का Storage होने लगेगा वह से जो file, image, audio या video आप attach करना चाहते है कर सकते है |
  • अब आप देखेंगे की जो file आपने select किये थे वो mail के साथ Attach हो गयी है |
  • यहाँ आप Gmail account के लिए 20 MB तक का डाटा और Non-Gmail Account के लिए 25 MB तक का डाटा Attach कर सकते है |
girjesh:

View Comments (6)