Hard Disk Problems and Their Solution

Hard Disk Problems

Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Hard Disk में होने वाली Problems और उनके Solution। Hard disk किसी भी Computer का एक बहुत ही Important Element है। Hard Disk को Hard Disk Driver (HDD) भी कहा जाता है जैसा की हम जानते है की Hard Disk एक Non-Volatile Memory Hardware Device है। Hard disk का काम Computer Data को Permanently Store और user की जरुरत के हिसाब से Retrieve करना होता है।

हार्ड डिस्क में सभी Files को Collect कर के रखा जाता है जिससे User कभी भी उन Files को देख सके But कभी-कभी ऐसा वक़्त भी आता है जब हार्ड डिस्क सही से काम नहीं करती। ऐसी Situation में आप Data Files को Access नही कर पाते है। ये Situation में आप आपका पूरा Data खो सकते है इस Condition को Hard Disk Failure कहा जाता है।

So, चलिए हम हार्ड डिस्क में होने वाली कुछ Problems और उनके Solution के बारे में जानते है

Hard Disk Problems and Their Solution :

A. Hard Disk Corrupted files :

कभी कभी User हार्ड डिस्क में Store File को Access नहीं कर पाते है Because, Operating System ठीक से Boot नहीं हो पाता है। इसका Main Reason System को Proper तरीके से Shut Down न किया जाना होता है। ये Problem या तो हमसे होती है या फिर Suddenly Power Off हो जाने की वजह से, Corrupt Software का Use करने की वजह से Computer Suddenly बंद हो जाता है जिससे हमारी Files Damage हो सकती है।

Solution :

  1. हमेशा Proper तरीके से System को बंद करे।
  2. अपने हार्ड डिस्क में Suspicious Software and Malicious Programs को Install न करे।
  3. Unwanted Programs को हटाने के लिए Hard Disk को Regular Clean करते रहे।
  4. UPS का Use करे जिससे Suddenly Power Off हो जाने से आपका System बंद न हो।

B. Hard Disk Virus Threat :

किसी भी Computer में सबसे बड़ी Problem Virus Attack की होती है। जिसका सामना Hard Disk Driver को करना पड़ता है। ये Problem तब होती है जब Virus या Malware Program हार्ड डिस्क पर attack कर देते है। ये धीरे-धीरे सारे Programs तक पहुँच जाते है। आपके System में ये Virus Other Media, External Drive, Network, etc.. से आ सकते है अगर User Files का Backup लेता है जिसमे Virus होता है तो आपके System में Virus वापिस आ सकता है। जिसका Result हार्ड डिस्क ख़राब हो सकती है।

Solution :

  1. Firstly, इस Problem का Best Solution है एक Trustable Anti Virus Program की मदद से Regular System को Scan करते रहना।
  2. Anti Virus Program को बार-बार Update करना Important है जिससे System में Available सारे Virus और Malware Program का पता लग सके।

C. Unexpected Computer Crashes :

ये Problem तब होती है जब हार्ड डिस्क में बहुत सारे Sectors और Block होते है जिसकी वजह से हार्ड डिस्क Crash हो जाती है Because, Spindle Motor का घूमना बंद हो जाता है। Files और Folders का गायब होना, System से Sound आना इस सब के Symptoms है। ये Problem तब देखने के लिए मिलती है जब Hard drive को Limit से ज्यादा बार Format किया जाता है और हार्ड डिस्क के Parts पुराने हो जाते है।

Solution :

  1. Firstly, इस Problem को Solve करने के लिए User को एक Software Program की Help से अपने Computer को Regularly Update करना होगा।
  2. Secondly, इस Problem से बचने के लिए Hard Disk Drive को 3-4 साल के बाद बदल लेना चाहिए।

Also Read : WhatsApp Payment | WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

D. Computer Fails to Detect Hard Disk or BIOS:

जब UPS, System को Required Power Supply करने में Fail रहता है या बहुत ज्यादा Power Supply करता है So, BIOS Hard Disk का पता नहीं लगा पाता है ऐसी Situation Hard Disk Drive Spin नहीं कर पाती है ये Problem Mother Board के साथ भी हो सकती है।

Solution :

  1. Firstly, ये Confirm करे की आपके System में Power Supply ठीक से हो रही है।
  2. Secondly, आप एक Popular Brand का UPS Use करके इस Problem को Solve कर सकते है।
  3. After that, आप ADE, ATA और SCSI Cable को भी बदल कर देखे।
  4. आप Driver को किसी और Power Plug में Switch कर सकते है।

E. Hard Disk Manufacturing Fault :

ये Problem New Hard Disk के साथ होती है जब किसी User को बिना Test किये Hard Disk Sold की जाती है। Hard Disk कुछ वक़्त तक अच्छे से काम करती है But कुछ Month बाद ये काम करना बंद कर देती है।

Solution :

  1. Firstly, Hard Disk लेते Time उसे Test करने का ध्यान रखे।
  2. Secondly, User को Hard Disk घर लाने से पहले ही अच्छे से Check कर लेना चाहिए।
  3. After that, अगर आप Hard Disk को Install करने के बाद किसी Problem को Face करते है तो इसे उसी वक़्त बदल देना चाहिए।

F. Heat and Dust

यह भी Hard Disk की Problems में से एक है जो ज्यादातर हो जाती है। System का ज्यादा Use करने से Peak Point Heat होने लग जाता है। Ventilation और Faulty CPU Fan की वजह से भी यह Problem हो सकती है।

Solution :

  1. Firstly, ये Confirm करे की CPU FAN सही Condition में है।
  2. Secondly, Test करे की Processor ठंडा हो रहा है या नहीं।
  3. After that, User Smart Tool का Use कर सकते है जो User को अभी और Future में होने वाली Problems के बारे में Inform कर सके।
Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...