दोस्तों आज की computershala की post में हम आपके लिए लाये है Google Web Stories के बारे में वो सुब कुछ जो आपको अभी तक शायद नही पता होगा | आज के समय में blogging industry में सुबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक है Google Webstories | So, हम सबसे पहले ये जानते है की आखिर यहाँ Web Stories होती क्या है (What Are Google Web Stories?) और फिर आगे हम आपको बताएँगे की इन Google Web Stories के क्या फायदे है (Benefits of Google Web Stories) , इन्हें create कैसे किया जाता है (How to Create Google Web Stories), किन tools या plugin का use किया जाता है (Plug-in or Tools to Create Google Web Stories), Publish कैसे किया जाता है (How to Publish Google Webstories) और यहाँ Web Story दिखाई कहा देती है (Google Discover Stories) | हम यहाँ आपको कुछ example stories भी बताएँगे (Google Webstories Example) |
What Are Google Web Stories? | Google Web Stories kya hai ?
Google Web Stories पोपुलर stories का एक web based version हैं, जो video, audio images, animation और text को मिलाकर बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जाता है | Stories को Google Search और Google App के माध्यम से देखा जा सकता है और IOS या Android के माध्यम से download भी किया जा सकता है। आप उन्हें अपने स्वयं की website के web page में भी embed कर सकते हैं। और पूरे internet पर independently share भी कर सकते हैं, या उन्हें platform पर एम्बेड कर सकते हैं। webstories किसी भी एक plateform के लिए नही है यहाँ open web stories है |
Social media stories और Google web stories के बीच अंतर यह है कि आपकी stories और उनके content आपके under में रहेते है और आपके ही द्वारा होस्ट की जाती है, न कि उस social media plateform पर जिस पर उन्हें publish किया गया है, इसके अलावा आप अपनी Google web stories में link, call to action और Google Ad wards को भी Add कर सकते है |
Also Read : 12 Best Video Call Apps You Must Try
Google Web Stories Example | Web story ke Example
WebStories Example-1
WebStories Example-2
Benefits of Google Web Stories | Google Webstories ke fayde
Google Web Stories को create करने के लिए उसका format और उसे बनाने के लिए बहुत से आसान से tools, marketer के लिए इसका सबसे बड़ा benefit है |
इसके कुछ टॉप 10 लाभ नीचे दिए गए है |
- Stories आप की website पर ही publish होती है so content का copyright भी आपके पास ही होता है |
- Google इन stories को montize करने की सुविधा भी देता है ,और हाल ही में Google ने Adsense या Ad Manager के द्वारा एक programmatic ad solution भी दिया है |
- आप webstories में अपने ब्लॉग या अन्य कोई भी video, story etc की link दे सकते है जिसे आप external linking भी कह सकते है |
- चूंकि web stories वेब पेजों की तरह काम करती हैं, so उन्हें tracking के लिए Google Analytics सहित Analytics Plateform से भी जोड़ा जा सकता है ।
- Web story सभी device के लिए responsive होती है So इन्हें Mobile, Desktop या Tablet के लिए अलग create करने की जरूरत नही होती |
- Google Webstories में interactive content जैसे की quiz, poll , call-to-action etc होस्ट करने की क्षमता होती है जो दुसरे web stories के platform पर नही है |
- जैसे की अन्य social plateform की story कुछ समय बाद delete हो जाती है but google की webstories को आप आपके अनुसार show कर सकते है |
- Search Engine webstories को आसानी से index और link कर लेते है |
- Google द्वारा web stories को create करने लिए कुछ technical पॉइंट बताये गए है उन्हें follow करके आसानी से stories को डिजाईन किया जा सकता है |
- Live story का use करने वाले user को आपकी story का notification भी send किया जायेगा |
Also Read : What is Medium | इस social publishing platform का उपयोग कैसे करे?
How to Create Google Web Stories | Google Web Stories Kaise Banaye
दोस्तों वैसे देखा जाए तो web story को create करना बहुत आसान है, यह बिलकुल अन्य social media की stories जैसा ही है | google web stories को slides या video के रूप में बनाया जा सकता है | इन slides को user tap करके एक के बाद एक देख सकता है इसमें कोई भी time limit नही होगी | एक story में कम से कम 4 से 5 slides हो और SEO के हिसाब माना जाता है की 10 से 12 slides होना चाहिए |
Tools to Create Google Web Stories | Web Story ke liye plugin
Google web stories create करने के लिए कुछ Tools या plugin का use किया जाता है –
1. Web Stories by Google
Webstories editor google का ही एक plugin है जिसे आप किसी भी wordpress website में use कर सकते है इसमें content को easily drag करके add किया जा सकता है | यहाँ plugin story डिजाईन करने के बहुत से user-friendly options देता है |
इस plugin को Download / Install करने के लिए नीचे दी गयी process को follow करे
- WordPress से ही install करने के लिए
- Firstly, WordPress admin dashboard पर लॉग इन करे |
- Secondly, Visit Plugins > Add New.
- After that, search बार में Web Stories टाइप करके search करे .
- Finally, Web Stories plugin को Install और Activate करे .
- Manual Installation करने के लिए
- Firstly, WordPress.org website पर जाकर Web Stories plugin को Download करे |
- Secondly , WordPress admin dashboard पर Plugin में जाए |
- After that, Add New button पर click करके Upload Plugin select करे
- Then Choose Files पर click करके Download की हुई Zip file को select करे |
- Finally Install Now पर click कर दे और plugin को Activate कर ले|
Feature of Web Stories Editor
WordPress के लिए Webstories Editor Story बनाने के लिए एक user friendly tool है | इसके कुछ खास features इस प्रकार है|
- Dashboard : इसका dashboard इस तरह से डिजाईन किया गया है की कोई नया व्यक्ति भी इसे देख कर story क्रिएशन की process को आसानी से समझ सकता है |
- Template: इसमें पहले से कुछ बने हुए page template होते है जिसका use करके story Creation की process को जल्दी ही कर सकते है |
- Drag- and- Drop : आसान drag -n-drop क्षमताएं, जिससे आकर्षक Stories Design करना आसान हो जाता है||
- Media Library Access: जब आप अपनी stories बनाते हैं तो आप सीधे प्लगइन डैशबोर्ड से अपनी wordpress की media library में जो images या videos है उनका use कर सकते है |
- Style Presets : इसमें आप fonts ,text और colour को set कर सकते है , जिससे आपकी stories की style को आपकी content strategy की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना आसान हो जाता है
- और भी बहुत कुछ!
WordPress के लिए webstories editor का use करके, आप आसानी से टैप करने योग्य इंटरैक्शन के साथ visual stories design कर सकते हैं |
Also Read: Chrome में multiple tab कैसे manage करे?
2. Makestories for Webstories
Webstories editor की तरह, Makestories में भी बहुत सी आसान सुविधाएँ हैं। इसमें free images, symbol, icon etc उपलब्ध है , यह भी design के लिए drag-n-drop इंटरफ़ेस का उपयोग करते हैं और डिज़ाइनर के लिए starting template भी provide करता है | Makestories एक drag-n-drop, जीरो कोड Webstories builder है। यह आपकी Web stories को विभिन्न plateform पर जल्दी से publish करने के लिए एक बड़ी इमेज लाइब्रेरी और टूल provide करता हैं। यह stories creation के लिए अलग-अलग प्रकार के tool provide करता है , So इसे आप wordpress website के लिए plugin की तरह use कर सकते है और किसी अन्य platform के लिए इसका web version भी है जिसमे आप असानी से stories create करके अन्य plateform के लिए export कर सकते है|
MakeStories plugin को Download / Install करने के लिए नीचे दी गयी process को follow करे
- WordPress से ही install करने के लिए
- Firstly, WordPress admin dashboard पर लॉग इन करे |
- Secondly, Visit Plugins > Add New.
- After that, search बार में MakeStories टाइप करके search करे .
- Finally, Web Stories plugin को Install और Activate करे .
- Manual Installation करने के लिए
- Firstly, WordPress.org website पर जाकर MakeStories (for Web Stories) plugin को Download करे |
- Secondly , WordPress admin dashboard पर Plugin में जाए |
- After That, Add New button पर click करके Upload Plugin select करे
- Then, Choose Files पर click करके Download की हुई Zip file को select करे |
- Finally Install Now पर click कर दे और plugin को Activate कर ले |
अगर आप Makestories का webversion use करते है So आपको उसमे एक बार sign-up करना होगा या किसी भी gmail account से Login कर सकते है |
Set-Up Makestories for creating Web Stories
- WordPress plugin या web version से login करने के बाद Makestories के Dashboard पर जाए |
- Firstly, General Settings में General Seo Setting में जाकर Author Type, Author Name, Story Language और Publisher Name enter करें |
- Secondly, Branding (Site Name या YouTube Channel) में Brand Name, Brand Logo, Brand Favicon और Industry Select करें।
- Thirdly, Typography में अपनी पसंद से Text Aur Font select करे ।
- Then, Analytics में Google Analytics Tracking I’d enter करे और हर वेब स्टोरीज को पब्लिश करते समय इसे Validate जरूर करें।
- After That, Social Media में Facebook I’d और Twitter App I’d enter करें।
- सबसे महत्वपूर्ण Advertising Setup (DFP Slot Code) है।
- Then, अगर आपका Blog या YouTube Channel Monetize हो गया है तो अपने Gooble Adsense का Publisher I’d और उसका Slot I’d Type करें।
- अगर अभी आपका ब्लॉग या YouTube Channel Monetize यानी आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिला है So, उसे खाली छोड़ दें।
- Finally, इसके बाद Save करे आपके Make Stories Plug-In की Setting Complete हो गई।
- अब Web Stories बनाने के लिए Create New Story पर क्लिक करें।
- जहां Background, Template, Text, Layers, Media Library, Elements, Auto Animate और Add Ons का उपयोग कर सकते हैं।
Feature of Makestories Editor
Web stories की तरह ही Makestories भी वह सभी comman features को support करता है जो WebStories provide करता है जैसे Customizable Dashboard , Starting Template, Drag- and- Drop Option, Media Library Access, Style Presets etc, but Makestories के कुछ अन्य features जो web stories में नही है वह निम्न है :
- Plateform Independent : Makestories पर create की गयी stories को Export करके अन्य social plateform पर share कर सकते है |
- Sub-Domain Setting: आप stories को google में अलावा किसी अन्य domain में भी directly publish कर सकते है |
- Schedule Stories : आप create की गयी stories को publish करने के लिए schedule भी कर सकते है |
- Widget: आपकी website पर stories को एक Widget की तरह भी embed कर सकते है , Makestories बहुत से तरह के widget design देता है जिसे आप use कर सकते है
Also Read: How to stop Google Tracking | कैसे रोके Google को आपको ट्रैक करने से ?
Other Tools for Creation & Designs of Webstories
Webstories बनाने के लिए अन्य tool उपलब्ध भी है जिनकी webstories create करने की process लगभग एक जैसे ही है | वह निम्न है |
- Newsroom AI
- Webstoryz
- Zmooz
- Pendular
- zazu
- visualstories
- Tappable
- productstories
- join-stories
- Storifyme
- Viqeo Studio
- Gila Story
- Clever Push
- Unfold
So, दोस्तों आज हमने Google WebStories के बारे जाना |
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: