Google One Kya Hai ? Google Drive Se Kaise Alag Hai ?
Google One, Google की एक Cloud आधारित storage service है। Google One को app और website दोनों के द्वारा access किया जा सकता है। आपको Google One का उपयोग करने के लिए एक ID बनाने की जरुरत पड़ेगी। आप एक ID से Google One की सेवा ले सकते है और अपनी storage को परिवार या दोस्तों में पांच लोगो के साथ share कर सकते है इसका मतलब आपकी storage का उपयोग ये लोग भी कर सकते है। इसकी cloud storage service, cloud sector में सबसे अच्छी है और इसकी security भी काफी मजबूत है। Google One में आप अपनी फोटो और विडियो को high-quality में store कर सकते है। अब हम आपको आगे बतायेगे कि Google One क्या है और ये Google Drive से कैसे अलग है | Google One Kya Hai Aur Ye Google Drive Se Kaise Alag Hai
Also Read:- Google Lens Kya Hai? Google Lens Use Kaise Kare?
लोगो की अक्सर शिकायत होती है कि उनका Gmail Account full हो गया है या कम space होने के कारण उन्हें latest email नही मिल रहे है या वह कोई ज्यादा size की file Google Drive के माध्यम से नही भेज पा रहे है, so ऐसा इसलिए होता है क्योकि Google Drive में आपको 15 GB की ही space free मिलती है और आपने photo, video, document share करने में Gmail की memory full कर ली है तो आपके पास Google One एक अच्छा option हो सकता है। जहाँ आप subscription fees देकर अपने लिए online storage खरीद सकते है और storage की समस्या का समाधान कर सकते है।
आपने जाना Google One kya hai then, इसके features देखिए।
Features of Google One in hindi
- Google One VPN का उपयोग करता है इसीलिए आपका data इस पर हमेशा प्राइवेट और सुरक्षित रहेगा।
- Google One में आप storage को 5 लोगो के साथ share कर सकते है इसका मतलब आप 5 अलग-अलग device का data इस पर store करके रख सकते है।
- यदि आप Google One का उपयोग करते है so, आप किसी भी समय Google support team से chat, email या phone call के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इससे आप इस service के बारे में तथा Google की किसी भी service के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- आप mobile में Google One app download करके इसका उपयोग करते है तो जितना भी data होगा वो automatically ही Google One पर store हो जाएगा।
Also Read:- Best Ways to Create Google Forms
Google One ka Use kaise kare
- Google One का उपयोग करने के लिए आपको कुछ आसान सी steps को follow करना होगा:-
- Firstly, आप अपने mobile phone पर Google account से sign in करे।
- Secondly, Play Store पर जाकर Google One app Install करे।
- After that, Google One app में नीचे की तरफ Upgrade पर tap करे।
- Then, अपनी नई storage limit को choose करे।
- Lastly, Continue पर tap करे।
अब हम आपको Google one के मुख्य options के बारे में बताते है जो कि इस प्रकार है:-
Storage:-
इस option के द्वारा आप अपनी storage देख सकते है, storage को free कर सकते है, और अपने mobile data का backup भी इस option के द्वारा ले सकते है।
Benefits:-
इस option पर click करके आप इस app के benefits देख सकते है।
Support:-
इस option की मदद से आप Support Team से call या chat कर सकते है।
Plans:-
इस option से आप इस service के सभी Plans देख सकते है और किसी भी plan को यहाँ से खरीद भी सकते है।
Settings:-
इससे आप इस app की सभी प्रकार की Settings कों control कर सकते है For example: emails, backup settings, data restore आदि।
Google Drive और Google One में क्या अंतर है:-
Google Drive भी cloud आधारित storage service है but, Google Drive limited data storage देती है। Google Drive पर हम 15 GB तक data store कर सकते है। Google Drive service free है इसमें कोई भी charge नही लगता है।
यदि आपका data 15 GB से ज्यादा है तो आप Google One service का उपयोग कर सकते है। Google One upgraded version है। ये service free नही है इसके बहुत से plans है जो की आप खरीद सकते है। Google One में आप 5 अलग-अलग device का data store करके रख सकते है।
Note:- USA में Google One की Storage limit 100 GB से लेकर 30TB तक है और India में Storage limit 100 GB से लेकर 2TB तक है।
अभी Google One के plans कुछ इस प्रकार है:-
भविष्य में हो सकता है की Google One के plans बदल जाए यदि आपको latest plans देखना है तो Google One की Official website को visit करे:- one.google.com
So, Friends आपने जाना कि Google One क्या है और ये Google Drive से कैसे अलग है | Google One Kya Hai Aur Ye Google Drive Se Kaise Alag Hai
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: