X

Google

Google in Hindi – आपको Internet पर कुछ भी search करने के लिए एक Search Engine की जरुरत होती है। Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। ये सभी का पसंदीदा Search Engine भी है। जब आपको कोई भी समस्या होती है तो आप तुरंत उसे search करने लगते है आप उसे गूगल पर ही search करते है। But आपने कभी सोचा है कि ये गूगल क्या है? (What is Google?) | गूगल एक Search Engine के अलावा एक Multinational Technology Company है। ये internet से जुडी कई प्रकार की services और products लोगो तक पहुँचाती है।

Full Form of Google

गूगल का फुल फॉर्म Global organization of Oriented Group Language of Earth है।


Latest Google Products & Services:



History of Google (Google in Hindi)

गूगल की स्थापना (Establishment of Google) 4 सितम्बर 1998 में हुई। इसकी खोज Sergey Brin और Larry Page के द्वारा की गई (Founder of Google)। ये दोनों छात्र स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में साथ में पीएचडी कर रहे थे। उन्होंने सोचा कि क्यों न हम एक Website की तुलना दूसरी Website से करे और इन्हें एक rank दे सके जिससे पता चल जाए कि कौन सी Website अच्छी है? किस Website को लोग ज्यादा search करते है?

सन् 1996 में उन्होने इस Search Engine को अपने project के रूप में लिया और इस पर काम करना शुरू किया। Sergey Brin और Larry Page जो Search Engine बनाया उसका नाम पहले Backrub रखा गया था but, बाद में उस Search Engine का नाम गूगल रख दिया।

गूगल मुख्य रूप से Cloud Computing, Software, Email, Storage Drive, Application Play Store, Hardware, Online Ddvertising Technology आदि services और products को प्रदान करता है।

Where is Google Located

गूगल अमेरिका की कंपनी है जो कि कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है। इसकी branches अलग- अलग देशो में स्थित है जिसमे एक भारत भी है।

What is Google Mission Statement

“Google Mission is to organize the World’s information and make it universally accessible and useful.”

हिंदी में :- गूगल का मिशन दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है।

How Google Works

गूगल पर जानकारी देने के लिए बहुत सारी Websites है। ये Websites Web pages के द्वारा हम तक जानकारियाँ पहुँचाती है। गूगल इन सब Websites और articles को अपने system में store कर लेता है। गूगल Crawler गूगल के द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक software है जो websites और websites के webpages को पूरी तरह समझता है। जब आप search करने के लिए कोई भी keyword type करते है तो गूगल Crawler यह बताता है कि कौन सी website का कौन सा web page दिखाना है।

गूगल यह भी देखता है कि किस webpage को देखने में लोग ज्यादा समय दे रहे है और किस webpage को देखकर वापस चले जाते है so गूगल उस webpage की website का bounce rate ज्यादा होने पर उसे पहले page पर नही दिखाता है।

Also Read :- WhatsApp Tips & Tricks

Benefits of Google in Hindi

  • गूगल की मदद से आपको किसी भी तरह की जानकारी search box में search करके बहुत ही आसानी से मिल जाती है। (Search using Google)
  • यदि आप कोई business को बढ़ाना चाहते है so, गूगल के ads के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है। (Google Ads)
  • यदि आपको किसी नई जगह पर जाना हो so आप गूगल Map की मदद से उस जगह पर जा सकते है। (Google Map)
  • Youtuber, Blogger, mobile app developer इसके द्वारा अपने content को लोगो तक पहुँचाकर पैसे कमाते है।

Other Google Products (Google in Hindi)

  • Search Engine
  • Chrome Browser
  • Google Keep
  • YouTube
  • Google Ads
  • Gmail
  • Chrome OS
  • Google Wi-Fi
  • Android
  • Blogger
  • Chromecast
  • Google Pay
  • Google Maps
  • Contacts
  • Books
  • Google Patents
  • Google Now
  • Docs
  • Google Photos
  • Calendar
  • Google Duo
  • Earth
  • Google Drive
  • Analytics
  • Google My Business
  • Google Translate
  • Wear OS
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे