>

Google Duo क्या है ? जाने इसके Feature और Advantage क्या है ?

Google duo App
Computershala.com

Hello, दोस्तों क्या आप जानते हो की Googleकी Video Calling App Google Duo क्या है ? इसके Features क्या है ? और इसका Use कैसे किया जाता है ? Video Calling Smartphone में एक बेहतरीन Feature है। जिससे आप किसी भी व्यक्ति के साथ Online बात चीत कर सकते हो। But, अगर हम Experience की बात करे तो हो सकता है दुसरे Apps का Use करने से आपको Calling के दोरान परेशानी हुई हो उस वक़्त ये बहुत ही Complicated और Frustrating Experience बन जाता है। वैसे तो Internet पर बहुत सारे Video calling App Available है But, Google Duo App की बात ही कुछ अलग है ये पूरी तरह से Free होने के साथ-साथ इसमें बहुत सारे Features है जो इस App को दूसरी Apps से अलग बनाते है।

So, आज हम आपको बताएँगे की Google duo क्या है और आप इसका use कैसे कर सकते हो ? इसमें क्या नए-नए Features है, जिनका Use आप Video calling के लिए कर सकते हो।

Google Duo क्या है ?

Google Duo एक Simple और आसान App है जिसका Use करके हम हमारे Android Phone से Video Calling कर सकते है। Google Duo- Facebook messenger, WhatsApp या और Apps से अलग है जो हर चीज़ को थोडा अलग करने के लिए कोशिश करता है। Google Duo मुख्य रूप से Audio और Video Call के लिए Launch किया गया है जो Android और IOS Device पर काम करता है और बहुत सारे features Services यूजर को दी जाती है। जिसे आप अपनों के साथ समय बिता सको Technology की मदद से।

एक समय था जब Face time ने अपना Debut किया था Mac और IOS Environment में, उस वक़्त उसे Competition करने के लिए कोई भी Competitors नहीं था पूरे market में जो की Simless Connectivity Offer कर सके। उसके कुछ सालों के बाद ही Google ने अपना ये बेहतरीन Video Calling App को Launch किया जिसने की पूरी तरह से सभी Traditional App और Service को बदल कर रख दिया।

Gooogle Duo के Features क्या है ?

Google Duo में बहुत Cool Features है जिनके बारे में बहुत से Users को बहुत कम ही पता है अगर आप इन Features के बारे में नहीं जानते है तो आपको पता होना चाहिये जिससे आप इस App का Full Use कर सकते है।

1. Receiver के Phone में Gooogle Duo App का होना जरुरी नहीं :

दूसरे Video Calling App जैसे की WhatsApp और Apple के Face time App पर Call करने के लिए दोनों Users के पास App का होना जरुरी है। But, Google Duo में ऐसा नहीं है Google Duo से Call करने के लिए आप अपने Contact List में उस Person से भी Connect हो सकते है जो Google Duo App का Use नहीं कर रहे है। Google Duo इसके लिए Google Play के App Preview Messaging का Use करता ही But ये सिर्फ Android Phones पर ही Possible है।

अगर Receiver के पास Latest Android SmartPhone है जिसमे Google Play Store का Latest Version है So, आपको उस User का नाम आपकी Contact LIst में दिख जायेगा। अगर Contact List में Receiver का नाम नहीं Show हो रहा है So, आपको उन्हें Google Duo App को Download करने के लिए कहना होगा।

2. Google Account का होना जरुरी नहीं :

बहुत बार हम किसी भी Google Service का Use करते है So, उनके लिए Google Account का होना जरुरी है But, Google Duo में ऐसा नहीं है। इसका Use आप सिर्फ Mobile Number की Help से कर सकते हो WhatsApp की तरह यहाँ भी आपको खुद को Register करने के लिए Mobile Number और Country Code की जरुरत होगी।

3. Video Message की Service :

Google Duo का Use करके आप Call Screen से 30 Secondsका Video Message Record करके Send कर सकते है। आप बिना Call किये किसी भी Person के Contact पर Long Press करे Record a Message वाले Option को Select करके Video Message Send कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ Voice Message, Photos या अपने Mobile Gallery से भी Videos या Photos Send कर सकते है।

4. Mobile Number के बिना भी Call Possible है :

So, जब Google ने Google Duo को Launch किया तब यह Google के दुसरे Products से पूरी तरह अलग था, यहाँ तक की Gmail से भी आपको सिर्फ एक Mobile Number की जरुरत होती थी और आप किसी को भी Call कर सकते थे। कुछ वक़्त के बाद Google ने Google duo के Web Client में एक और Feature Add किया गया जिसकी मदद से आप बिना Phone Number के सिर्फ E-Mail ID Call ल्कारने की Service User को देता है।

But, यहाँ सबसे बड़ी Problem ये है की आप E-Mail Contacts को अपने Cotact list में Save नहीं कर सकते। Therefore, Call करने क लिए आपको Receiver का E-Mail Address याद होना चाहिये। यहाँ E-Mail Linked Account से किसी Phone Number Associated Google Duo Account पर सीधे Call करने के बजाये Reserve Call करते Time Problem हो सकती है। यदि Possible हुआ तो आप कुछ ही लोगो से Contact कर पाएंगे।

5. Rock – Solid Security Layer :

Google ने आपकी Privacy को Impotance देते हुए इस video Calling App को develop किया। Google Duo को end-to-end Encryption और WebRTC के साथ बनाया गया है जहाँ Video और Voice Data को बिना किसी Additional Software या Plugin क Transmit किया जाता है So, आपकी Conversation को किसी भी Third Person से safe रखता है यहाँ तक की NSA (National Security Agency) भी इसे Access नहीं कर सकती है।

6. Google Duo में Knock-knock Feature :

Knock-Knock Google द्वारा दिया गया एक बहुत Special और Intuitive Feature है। जो आपको Line के दुसरे तरफ से Call वाले User का Preview देता है। जब भी आप किसी Person से Video Call Receive करते है और वो person आपके Contact List में Add है So, आप Call Accept करने से पहले ही उसके Camera की Help से screen पर उसका Live Video देख सकते है। इससे आपको पता चल जायेगा की Call करने वाला Person क्या कर रहा है कहाँ पर है और किसके साथ है।

7. Google Duo में लोगो को Block कर सकते है :

जिस तरह से Gmail Account में अनचाहे Emails को Spam Folder में डाल दिया जाता है ठीक वैसे ही आप Google Duo में भी किसी Spammers के contact Number को Spam List में डाल सकते है। इसके लिए आपको उस Contact Number पर Hold करना होगा और Block Number के Option को Select करना होगा After that, वह User आपको Call नहीं कर पायेगा।

Also read : How to Charge Mobile Fast | 10 Best Ideas

8. Low Light Limitation पर Control कर सकता है :

Google Duo Video Calling के लिए अब तक की सबसे Best Video Calling App है और Low Light Limitaton का New Feature इसकी Value और बड़ा देता है So, User Poor :Lightning Challenge पर आसानी से Control कर सकते है और Video Calling Experience को बड़ा सकते है। Dim Light में Communication के दौरान Video Call Automatically Adjust कर लेता है और दूसरी तरफ User को और अधिक Visible बना देता है।

9. Data Plan को लम्बे समय तक चला सकते है :

Video Call एक Network Intensive Activity होती है, जहाँ Video और Audio को Real Time में तुरंत Send किया जाता है। जिससे Data को खपत बढ़ जाती है और Data तुरंत खत्म हो जाता है Google Duo पर एक Video Call 8 MB की कमी कर सकता है इसलिए App में Data Usage को Limit में करने का Option दिया गया है So, आपको आपके Mobile की Settings में जा कर “Limit MobileData Usage” को Enable करना होगा और आप Data Usage के लिए Tension Free हो कर Video Call का फायदा उठा सकते है।

10. 32 लोगो से एक साथ Group Video Call की Service :

आप Google Duo में Group Video Call भी कर सकते है और एक Group Video Call में आपके साथ 32 लोगो को Add कर सकते है। इससे पहले यह Limit 12 लोगो तक ही थी Group Video Call, Start करने के लिए आपको अपनी Google Duo App को Open करना होगा (Confirm कर ले की यह Latest Version में Update है) और फिर Screen के Right Side में New Call के Option पर Click करना होगा। Then, वहाँ पर आपको “Create Group” को Tap करके Participants को Add करना होगा। After this, Call Start करने के लिए Start Button पर Click करेंगे आप Group में Video Call के साथ Message भी Send कर सकते हो। जिसमे Notes, Video, Photo और Voice के Option मिलेंगे जिनके लिए आपको Group में Message Button पर click करना होगा।

Google Duo के Advantage क्या है ?

वैसे तो Google Duo के बहुत से Advantages है But, हम यहाँ उन खास Advantages के बारे में जानेंगे जो इन्हें दुसरे Apps से अलग बनता है :-

  • Firstly, इसका User Interface बाकि Apps की Comparison में बहुत ही ज्यादा Simple है और आप सिर्फ एक Tap पर Video Call कर सकते है।
  • Secondly, यह सभी Platforms जैसे की Android, IOS आदि पर Available है।
  • Thirdly, इसमें Call को Accept किए बिना Caller के Video को देखने के लिए Knock- Knock Feature दिया गया है, जो बाकी apps से अलग है।
  • यहाँ पर Calls पूरी तरह से Encrypted होते है।
  • इस App का Use बिलकुल Free है।
  • In the last, Google Duo में Google Account का होना जरुरी नहीं है।

So, आज हमने Google Duo के Feature और Advantage के बारे में जाना।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...