X

Google Drive-क्या होती है इसे कैसे use करे ?

ComputerShala

Hello, दोस्तों computershala की आज की post में हम आपके लिए लाये है GoogleDrive के बारे में वो सब कुछ जो हो सकता आप में से बहुत से लोगो को पता नहीं होगा आज के समय में File Store करने के लिए सबसे अच्छी Place है Google Drive So, हम सबसे पहले ये जानते है की आख़िर Google Drive होती क्या है (What is Google Drive?) और फिर हम आपको आगे बताएँगे की Google Drive के क्या फायदे है (Features of Google Drive) इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है (Why use Google Drive) Google Drive की Subscription Price कितनी है (Google Drive Subscription Pricing) Google Drive में Login कैसे करे (Google Drive Login or Sign in) आप Google Drive को कैसे access करे (How to Access Google drive)।

What is Google Drive ?

Google Drive एक free Cloud storage Service है जो Google के द्वारा यूजर को दी जाती है जो की यूजर को Files को Online store और access करने की Sevice provide करता है। जिसका use करके यूजर पाने device में Store Documents, Photos और दुसरे data को Cloud में Store कर सकता है। G Drive में बहुत से Features है जैसे कि Uploading Files, Creating Folders, Sharing Files या Files को Publicaly available बनाना Desktop और Smartphone में Client Sync करने के लिए helpfull है।

गूगल ड्राइव बहुत ही आसानी से Google की दूसरी Services और System के साथ connect हो जाती है जिसमे Google Docs, Gmail, Android, Chrome, YouTube, Google Analytics शामिल है So, इसके साथं गूगल ड्राइव यूजर को कई Free Web Based Application को access करने देता है। जिससे आप बहुत सी चीज़े कर सकते है जैसे की Document Create करना Spreadsheets, presentation बनाना और ऐसे ही बहुत सी Service provide करता है।

Why use Google Drive ?

आज के वक़्त में गूगल ड्राइव एक Popular Cloud Storage Service है गूगल ड्राइव 15 GigaBytes (GB) तक की free Storage Space सभी यूजर को Provide करती है अगर आपने अभी तक कोई Cloud based Storage service का use नहीं किया है So, आपको इसके Features को समझना चाहिए because, इन फाइल्स को यूजर कही पर भी और किसी भी वक़्त अपने computer से access कर सकता है इसके लिए बस Internet Connection की जरुरत होती है।

Drive में Data Store करने से हमारी बहुत सी Problem जैसे कि File को Email करना और उसे किसी USB Drive में save करना etc… इसके अलावा आप गूगल ड्राइव की फाइल्स को दुसरे लोगो के साथ आसानी से Share करने की Service देती है।

Features of G Drive

वैसे तो Google Drive के बहुत सारे features है but, कुछ best features के बारे में जानेगे :-

1. Easy Access

गूगल ड्राइव को आप को आप login करके किसी भी Device (Computer, Laptop, SmartPhone,) में आसानी से file access कर सकते है Other then this, अगर आप उन files को दुसरो के साथ Share कर सकते है अगर कभी आपका system Work न करे या System Fail हो जाए So, आप आपकी Files को Drive में safe रख सकते हो और आप दुसरे PC से उन Files को access कर सकते है।

2. Free Storage Space

आपका Desktop हो या SmartPhone हो सब में Storage limit होती है एक समय के बाद जब आपके device में data store हो जाता है तो उसमे space की समस्या आना Common है but, गूगल ड्राइव के Cloud Storage पर होने की वजह से आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है because, इसमें आप अपने Important Document जैसे photos, Videos, Documen, Files, etc…गूगल ड्राइव में आसनी से Save कर सकते हो।

गूगल ड्राइव अपने सभी यूजर को 15 GB तक की Free Storage सुविधा provide करती है जो की किसी भी आम यूजर के लिए बहुत होती है। अगर आपके data का storage 15 GB से ज्यादा है so, आप इसे ज्यादा storage के लिए Subscription plan लेना होगा।

Also read : Manage Multiple Tabs in Chrome | Chrome में multiple tab कैसे manage करे?

3. Google Forms

ये Google Drive की एक application होती है जिसका use Survey लेने के लिए होता है अगर आप चाहे तो किसी भी टॉपिक का सर्वे करके उसकी Information Collect कर सकते So, इसका use किसी भी Event या Function को Registration करने के लिए किया जा सकता है।

4. Inbuilt Apps

So, गूगल ड्राइव में भी आप Microsoft Office के तरह किसी भी प्रकार का document तैयार कर सकते है जैसे Spreadsheets, Slides, Forms, Presentation,etc….

5. Available for all Versions

आप चाहे कोई भी device use कर रहे हो Google Drive Application सभी device के लिए available है चाहे वो Web based, Android, iOS, Windows Version हो।

Subscription Price of Google Drive

  • 15 GB तक का free storage space होता है।
  • फिर $ 1.99 (154.65Rupee) per Month 100 GB storage के लिए होता है।
  • $9.99 (776.36 Rupee) Per Month 1 TB storage के लिए होता है।
  • $99.99(7770.57 Rupee) per Month 10 TB storage के लिए होता है।
  • वहीँ इसमें G Suite account भी शामिल होता है जिसकी कीमत $5 (388.57 Rupee) per month होती है।

Google Drive Login or Sign in

So, दोस्तों G Drive में login करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है आपको सिर्फ एक Google account की जरुरत होगी जिसमे Login करना बहुत ही आसान है। Google account बनाने के लिए आपको बस आपका नाम, Date of birth और place के साथ कुछ जानकारी enter करना होगी google account automatically एक Gmail ID और एक google Profile Create कर देगा।

Note : अगर आपके पास पहले से ही एक Google account है So, आपके पास एक Gmail account भी होगा इसलिए आपको कोई new account बनाने की जरुरत नही होगी। आपको सिर्फ आपकी Gmail ID enter करके G Drive में Sign in करना होगा अगर आपके पास Google account नही तो आप नीचे दिए अगये steps को Follow करके Google account बना सकते है।

To Create a Google Account :

  • Firstly, www.google.com को Broswer में open करे वहा पर उपर Right side में sign in के button को select करे।
  • Secondly, Create an Account के option पर click करे।
  • Thirdly, Click करते ही आपके पास एक Sign in Form-open हो जायेगा Instruction को Follow करते हुए अपनी Information enetr करे।
  • After that, आपका Mobile number enter करे Google आपके Contact number पर एक Verfication Code send करेगा जिसका use आप Signin process को पूरा करने के लिए करेंगे।
  • Now, आपके Phone पर भेजा गया Verification Code enter करे और Verify पर Click करे।
  • After this, आपके सामने Personal Information का page open हो जायेगा Instruction को follow करते हुए अपनी Information जैसे Date of birth और Gender आदि enter करे।
  • Lastly, Google की Terms & Condition को ठीक से पढ़ कर I Agree पर click करे।
  • At last, अब आपका Google account create हो जायेगा।

Note : अपने Google account के लिए एक ऐसा Password बनाये जो आपके अलावा कोई और सोच भी न सके।

Accessing Google Drive

So, दोस्तों जब आप अपना Google account Set कर लेंगे तो आपको आपके browser में http://drive.google.com पर जा कर Google Drive को access कर सकते है।

आप किसी भी Google page (Gmail या Google search) के उपर Leftside में grid icon को select करने के बाद Drive पर click करके Google Drive पर nevigate कर सकते है।

आज हमने जाना :

So,आज हमने जाना की गूगल ड्राइव क्या होती हो और आप इसको access कैसे कर सकते हो ।

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

girjesh: